Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली...

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 04 अगस्त

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 04 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for SBI Clerk Mains 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI Clerk Main 2019. में पूछी जा सकती हैं।  




Directions (1-5):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए।
एक क्षैतिज सतह पर नौ डिब्बों को पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर एक के बाद एक करके रखा गया है। वे या तो लाल या नीले रंग के हैं। समान रंगों के दो से अधिक डिब्बे एक दूसरे के निकट स्थान पर नहीं रखे हैं। A को किसी एक छोर पर रखा गया है। वह डिब्बा, जिसे बीच में रखा गया है, A के समान रंग का है। डिब्बा-I और डिब्बा-B के बीच तीन डिब्बों को रखा गया है लेकिन उनमें से कोई भी डिब्बा किसी भी छोर पर और A के निकट नहीं रखा गया है। अंतिम छोर पर रखे डिब्बे अलग-अलग रंगों के हैं। डिब्बा- F और I समान रंग के हैं लेकिन डिब्बा-B से अलग हैं। डिब्बा- G लाल रंग का है। डिब्बा-G और अंतिम छोर पर रखे डिब्बे (लेकिन A नहीं) के बीच केवल एक डिब्बा है, जो लाल रंग है। C और D के बीच तीन डिब्बे रखे हैं, जो डिब्बा C के पूर्व में है। डिब्बा-H और F एक दूसरे के निकट स्थान पर रखे हैं और उनमें से एक डिब्बा-A के निकट रखा है। डिब्बा-E, डिब्बा- B के पश्चिम में है। डिब्बा-B और डिब्बा-F के बीच चार डिब्बों से अधिक डिब्बे नहीं रखे हैं।.

Q1. इनमें से कौन-सा डिब्बा अंतिम छोर पर रखा हुआ है?

E
F
C
B
D
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 04 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. निम्नलिखित में से नीले रंग का डिब्बा कौन-सा है?

H
F
C
B
A
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 04 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. लाल रंग के डिब्बे का नीले रंग के डिब्बे का अनुपात कितना है?

5:4
1:2
2:1
4:5
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 04 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. डिब्बा- I और D के बीच कितने डिब्बे रखे हैं?

दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 04 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. E के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

यह लाल रंग का है
यह डिब्बा- A के निकट रखा हुआ है
डिब्बा- E और डिब्बा- B के बीच दो डिब्बे रखे हुए हैं
डिब्बा-G, डिब्बा- E के पूर्व में रखा हुआ है
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 04 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. सभी कथ्न्नो को ध्यान पूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये कौन सा संयोजन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. कम से कम कथनों के साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त विकल्प ही आपका उत्तर है


 Q6. दी गई कूट भाषा में ‘boat’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

I. दी गई कूट भाषा में ‘sink or under paper’ को ‘to ka na sa’ लिखा जाता है.
II. दी गई कूट भाषा में ‘you come paper sink’ को ‘ja ka ta sa’ लिखा जाता है.
III. दी गई कूट भाषा में ‘paper boat sink or under’ को ‘na ho ka sa to’ लिखा जाता है.

केवल I और III   
केवल II और III
केवल I और II       
सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए अवश्यक हैं
इनमें से कोई नहीं
Solution:

By using I & III, we get
Code for ‘sink or under paper’ - to ka na sa
Code for ‘boat’ - ho

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘boat’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?I. दी गई कूट भाषा में ‘sink or under paper’ को ‘to ka na sa’ लिखा जाता है.
II. दी गई कूट भाषा में ‘you come paper sink’ को ‘ja ka ta sa’ लिखा जाता है.
III. दी गई कूट भाषा में ‘paper boat sink or under’ को ‘na ho ka sa to’ लिखा जाता है.

केवल I और III   
केवल II और III
केवल I और II
सभी I, II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए अवश्यक हैं
इनमें से कोई नहीं
Solution:

All statements I, II and II are required to answer the question

Q8. डैनी किस वर्ष में पैदा हुआ था?
I. डैनी, भास्कर से 6 वर्ष बड़ा है.
II. भास्कर का भाई 1947 में पैदा हुआ था.
III. भास्कर अपने भाई से दो वर्ष छोटा है.

केवल I और III
केवल II और III
सभी I, II, III आवश्यक
केवल I और II
इनमें से कोई नहीं

Solution:

From statements II and III, it is clear that Bhaskar was born in 1949 and after combining 1st statement it is clear that Danny was born in 1943.

Q9. L, T, G और F में से सबसे छोटा कौन है?
I. G, F से छोटा है लेकिन L और T से बड़ा है.
II. F सबसे बड़ा है.
III.L, T से बड़ा है.

केवल I और II
केवल I और III
केवल II और III
केवल I
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Statement II is not required to know the youngest among L, T, G and F.

Q10. P, Q, R, S और T में यदि सभी का उत्तर की ओर उन्मुख हाँ तो इनमें से कौन P के दायें से तीसरे स्थान पर खड़ा है?
I. Q, T और R के मध्य खड़ा है.
II. S, P और T के मध्य खड़ा है.
III. Q, T के दायें खड़ा है.

केवल I और II
केवल II और III
केवल I और III
सभी I, II, III आवश्यक हैं
इनमें से कोई नहीं
Solution:

From all the statements, I, II and III, the standing arrangement is as follows:- SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 04 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Directions (11-15):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  

एक निश्चित कूट भाषा में‘tap cloth to care’ को  ‘V2 E4 V3 E5’ के रूप में लिखा जाता है
‘nap many in required’ को ‘P2 O5 K3 T9’ के रूप में लिखा जाता है और
‘pens demand free’ को  ‘R5 F7 H5’ के रूप में लिखा जाता है    



 Q11. दी गयी कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘G5’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

foul
devil
evil
feminism
fierce
Solution:

This coding-decoding question is based on the latest pattern. In this question following logic is applied to decode the code.
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.

Q12.दी गयी कूट भाषा में,  ‘coach’ के लिए क्या कूट है?

E5
D5
E4
E3
इनमें से कोई नहीं
Solution:

This coding-decoding question is based on the latest pattern. In this question following logic is applied to decode the code.
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.

Q13. दी गयी कूट भाषा में, निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘U5’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?

sure
career
devil
umbrella
इनमें से कोई नहीं
Solution:

This coding-decoding question is based on the latest pattern. In this question following logic is applied to decode the code.
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.

Q14. दी गयी कूट भाषा में ‘safety’ के लिए क्या कूट है?

U7
T5
K5
T6
इनमें से कोई नहीं
Solution:

This coding-decoding question is based on the latest pattern. In this question following logic is applied to decode the code.
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.

Q15. दी गयी कूट भाषा में ‘Prooved’ के लिए क्या कूट है?

B4
L5
S6
R6
इनमें से कोई नहीं
Solution:

This coding-decoding question is based on the latest pattern. In this question following logic is applied to decode the code.
(i) The first letter of the code represents the second next letter (according to the alphabetical series) of the first letter of the word.
(ii) The second part i.e. the numerical part of the code represents the total number of letter in the word plus one if the total numbers of letters in the word is even and the total number of letters minus one, if the total number of letters in the word is odd.

               

Print Friendly and PDF

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *