Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims 2019 :...

IBPS RRB PO Prelims 2019 : महत्वपूर्ण लास्ट मिनट्स टिप्स

Last-Minute Tips for IBPS RRB PO Prelims


IBPS RRB PO प्रीलिम 3 और 4 अगस्त, 2019 को अयोजित होने जा रहा है जो कि अब बहुत निकट है। आप सभी  को तनाव का अनुभव हो रहा होगा, क्योंकि आप  सभी छात्र ऐसी परीक्षा के लिए  प्रतिस्पर्धा करने जा रहे है, कि आपको इस बात के बारे में नही पता कि परीक्षा का प्रारुप कैसा होगा?   छात्रों आपकी सहायता के लिए, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के एक पद को अपना बनाने के लिए IBPS RRB PO प्रीलिम सिलेबस प्रदान किया है। जैसा कि, तथ्यों से इनकार नहीं किया जा सकता कि परीक्षा आने से कुछ दिन पहले हमारे दिमाग में भावनात्मक उथल-पुथल  होती रहती है। इस समय यह सबसे अच्छा होगा के इतनी समय से की हुई तैयारी को दोहरा लिया जाए। साथ ही, आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप पूरी तरह से परीक्षा के लिए तैयार हैं ताकि आप अंतिम समय पर परेशान  न हो जाएँ। यहाँ कुछ टिप्स दी गई है जो परीक्षा में आपको अपना बेस्ट देने में सहायक होंगी।

सामान्य टिप्स :
  • कम से कम 8 घंटे के नींद लेने की कोशिश करें जिससे किआप परीक्षा के समय शांत और ताजगी का अनुभव होगा । 
  • परीक्षा से पहले रात  भर जागने की कोशिश न करें क्योंकि यह आपको अब तक का याद किया हुआ  स्मरण करने और परीक्षा में ध्यान लगाने की क्षमता, में असमर्थ बनती है।
  • प्रतिदिन 15 मिनट का व्यायाम करने की कोशिश करें, रक्तप्रवाह को सुचारू करता है। यह आपके मस्तिष्क को  रिसेट कर मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह को बढ़ाती है और आपको तरोताजा करती है।
  • स्वास्थ्यवर्धक आहार लें। एक पौष्टिक आहार आपके मस्तिष्क को सुचारू रखता है और आप परीक्षा के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगें। 
  •  उस आहार को न लें जिससे आपके मष्तिस्क का विकास रुक जाए। अर्थात् ऐसा कोई भी आहार जो मैदा से बना हो  या जिसमें भरपूर मात्रा में चीनी हो जैसे कि: कुकीज, केक्स, और मफिन्स, चॉकलेट्स, देस्सेर्ट्स, या कैंडीज आदि। 

 रिवीजन टिप्रिस  :

  • परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण  विषयों को दोहराएं। अपने समय को सभी विषयों के लिए अलग-अलग कर लें ताकि कोई भी विषय छूट न जाए। 
  • नए विषय को शुरू न करें क्योंकि यह आपको उलझन में डाल सकता है। आज तक की तारीख में याद किए हुए मटेरियल को दोहरा लें ताकि सबकुछ आपको स्मरण रहें।
  • सुनिश्चित करें कि जो कुछ भी आप दोहरा रहें है उसका अभ्यास करते है। सभी सूत्रों को और उनके साथ गणना करने के तरीके को दोहरा लें। आपके मूल स्पष्ट होने चाहिए। शोर्ट ट्रिक्स अपनानें के कोशिश न करें यदि आप नहीं जानते कि इनका प्रयोग कैसे करना है क्योंकि इससे केवल समय व्यर्थ होगा।

  परीक्षा कैसे दें?

  • परीक्षा पूरी योजना और रणनीति से देनी चाहिए ताकि आप उलझन में न पड़ें कि क्या करें और क्या बाद के लिए छोड़ दें।
  • एक ही प्रश्न को ज्यादा समय न दें। यह आपके समय को बचाएगा जिसका प्रयोग आप अन्य प्रश्नों को हल करने में कर सकते हैं।
  • परीक्षा के दौरान सही तकनीक का उपयोग करें ताकि व्यर्थ की उलझनों में न पड़े।  

आप सभी को शुभकामनाएं!!


You may also like to Read:
IBPS RRB PO Prelims 2019 : महत्वपूर्ण लास्ट मिनट्स टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1  IBPS RRB PO Prelims 2019 : महत्वपूर्ण लास्ट मिनट्स टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *