Latest Hindi Banking jobs   »   जानिये, IBPS PO परीक्षा के पहले...

जानिये, IBPS PO परीक्षा के पहले ही प्रयास में कैसे पायें सफलता?

How to crack IBPS PO Exam in first attempt

IBPS भारत में एक बड़े स्तर पर परीक्षा आयोजित करता है| IBPS PO की ऑफिशियल नोटीफिकेशन के अनुसार PO की प्रवेश परीक्षा अक्टूबर 2019 आयोजित होगी। इस परीक्षा का नाम सुनते ही उम्मीदवार दबाव महसूस करने लगते है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए हर साल लाखों लोग आवेदन करते है| आपकी क्षमता के आधार पर IBPS पूरे देश में आपको बैंक से सम्बंधित अनेक पदों पर नियुक्त करते है| अब सवाल यह है कि इस परीक्षा को कैसे पास किया जाये? वह भी पहले ही प्रयास में! जबकि कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है| ऐसे में सफलता प्राप्त करना किसी चुनौती से कम नहीं है|

पहले ही प्रयास IBPS PO में कैसे पायें सफलता?  


अब हम सफल होने के तरीके बताएं, उससे पहले IBPS पैटर्न जान लेना ज्यादा आवश्यक है| यदि आपको यह पता है कि परीक्षा कैसे होगी, उसमें किस विषय से सम्बंधित सवाल है| तो उसकी तैयारी के लिए एक बेहतर रूपरेखा बना सकते है जिससे आपके लिए यह परीक्षा आसन हो जाये| तो चलिए शुरू करते है,इसके पैटर्न से..

IBPS PO प्रीलिम्स 2019 : परीक्षा पैटर्न 

S.No. Name of Tests(Objective No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

अगर आप यह परीक्षा पास करना चाहते है तो आपको तीनों टेस्ट पास करने जरूरी है जो उसकी न्यूनतम कट-ऑफ़ है जो कि IBPS द्वारा निर्धारित किये जाते है| इसका मतलब यह है कि अगर आपका एक विषय बहुत अच्छा है तो भी आप तब तक पास नहीं हो सकते जब तक तीनों में पास न हों| इसलिए सभी विषयों में एक न्यूनतम पकड़ होनी जरूरी है|  

चरण – II: IBPS PO मेंस परीक्षा 2019 

 मेंस परीक्षा में 200 अंकों के बहुविकल्पीय और 25 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाते है| जिन्हें अलग-अलग पास करना जरूरी है| बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक दोनों ही तरह की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है।

S.No. Name of Tests(Objective) No. of Questions Maximum Marks Duration
1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 minutes
2 English Language 35 40 40 minutes
3 Data Analysis & Interpretation 35 60 45 minutes
4 General/ Economy/ Banking Awareness 40 40 35 minutes
Total 155 200 3 Hours


जब आप प्रवेश परीक्षा को अच्छे से समझ गए तो इसके बाद जानना जरूरी है विषय के अनुसार सिलेबस को समझना| जिससे किसी भी विषय में कमजोर न रह जाएँ| आपको सिलेबस समझने और आगे आपकी तैयारी में कोई समस्या न हो, इसीलिए adda247 आपको विस्तार से सिलेबस देगा। जिससे आप बिना समय बर्बाद करे तैयारी में फोकस कर सकें।

स्टूडेंट को परीक्षा पास करने के लिए कुछ टिप्स अपनानी बहुत जरूरी है। जो कि तैयारी में आपकी मदद करें| हमने पहले भी आपके साथ IBPS RRB Clerk Prelims 2019 : लास्ट मिनट टिप्स शेयर किये हैं. आपकी कड़ी मेहनत आपको सफल बनाएगी इसलिए आपको इतनी मेहनत करनी होगी की आप और लोगों को पीछे छोड़ सकें।

IBPS PO 2019:  विस्तृत सिलेबस 

  IBPS PO Mains 2019 परीक्षा में कुल चार अनुभाग होते हैं. इसलिए आपको इसके पूरे सिलेबस  IBPS PO Syllabus 2019  की जानकारी होना बहुत जरूरे होता है. .

परीक्षा में बैठने से पहले, पिछले परीक्षा की कट-ऑफ़ जरूर देखें इससे आपको यह पता होगा कि लगभग आपको कितना स्कोर करना है। किसी भी परीक्षा का कट-ऑफ़ कुछ चीजों पर डिपेंड करता है जैसे कि आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या व प्रश्नों के कठिनाई स्तर आदि|

IBPS PO के पिछले कुछ सालों के कट-ऑफ

Cut off comparison 2017-2018
IBPS PO prelims 2017
IBPS PO Main 2017
Final cut off 2017(out of 100)
IBPS PO Prelims 2018
IBPS PO Main 2018
Final cut off 2018(out of 100)
General
42.75
82
47.04
56.75
74.50
63.91
OBC
42.25
75.63
43.02
55.50
68.38
53.02
SC
36
62.50
38.56
49.25
56.38
55.34
ST
28.50
42.25
33.73
41.75
35.75
47.33

इसमें आप देख सकते है कि थोडा कम या ज्यादा होता रहता है यह प्रश्नों के स्तर पर डिपेंड करता है। इसलिए आप जितना हो सके खुद को अपडेट करें।

पहली ही बार में कैसे करें IBPS PO प्रवेश परीक्षा पास 

  • सभी विषयों का बेस मजबूत होना चाहिए। कांसेप्ट क्लियर होने चाहिए। यह मेंस में आपके लिए बहुत उपयोगी है।
  • ऱोज न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत डालें, नया सीखें, और GK मजबूत करें। इसके लिए आप बैंकर्स अड्डा पर दिए जा रहे करेंट अफेयर्स प्रश्नावलीवन लाइनर्स को भी फॉलो कर सकते हैं. 
  • समय सिमित है उस पर ध्यान दें। सवालों की संख्या के हिसाब से पहले से ही प्रैक्टिस करें।
  • सिलेबस के अनुसार ही तैयारी करें।
  • कैलकुलेशन को स्पीड बढ़ाने का प्रयास करें जिससे आप अधिक से अधिक सवाल सॉल्व कर सकें|
  • अगर आपका कोई विषय मजबूत है तो उसे छोड़े नहीं उसको भी उतना ही टाइम दें।
  • दिन में कम से कम 10-12 पढाई अवश्य करें।
  • रोज़ कम से कम 2 मोक टेस्ट दें जिससे आपकी विषय में पकड़ मजबूत हो।
  •  किसी भी विषय को छोड़े नहीं।
  • सवालों के जवाब से पहले उन्हें अच्छे से पढ़ें और आता हो तो ही जवाब दें।
  • किसी भी प्रश्न में अनावश्यक वक्त न बर्बाद करें।

कठिन परिश्रम आपकी सफलता की कुंजी है इस लिए उससे न डरे और ऐसा करने से सफलता जरूर मिलेगी..

IBPS PO परीक्षा के  लिए शुभकामनाएं!!





जानिये, IBPS PO परीक्षा के पहले ही प्रयास में कैसे पायें सफलता? | Latest Hindi Banking jobs_4.1   जानिये, IBPS PO परीक्षा के पहले ही प्रयास में कैसे पायें सफलता? | Latest Hindi Banking jobs_5.1    


TOPICS: