Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2019- विस्तृत पाठ्यक्रम

IBPS PO 2019- विस्तृत पाठ्यक्रम

IBPS PO 2019- विस्तृत पाठ्यक्रम | Latest Hindi Banking jobs_30.1



IBPS PO 2019: Detailed Syllabus

IBPS PO अधिसूचना के जारी होने के बाद, विद्यार्थियों पास बैंकिंग क्षेत्र में एक बेहतर नौकरी प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर है. IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पोस्ट के तहत 4336 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. वर्ष 2019 में बैंकर बनने के अपने सपनों को पूरा करने का यह एक और अवसर है. आप में से कई उम्मीदवार अपने इस सपने को SBI के माध्यम से पूरा कर चुके होंगे लेकिन जो उम्मीदवार उसमें कुछ अंकों के कारण असफल रहे यह उनके लिए अपने सपनों को पूरा करने का बेहतरीन अवसर है. IBPS PO में उपस्थित होने के लिए एक उम्मीदवार को पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. उम्मीदवारों को तीन महत्वपूर्ण खंडों के लिए तैयार होना होगा जो हैं- Reasoning Ability, Quantitative Aptitude, English Language जिनके माध्यम से आप IBPS की कट ऑफ में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सामन्य जागरूकता IBPS PO मुख्य परीक्षा 2019 में एक अन्य विषय के रूप में जोड़ा जाएगा.

IBPS PO 2019 में तीन अलग-अलग स्तर  हैं:
  • Preliminary exam
  • Main exam
  • Interview process

IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस 2019:


IBPS PO 2019 परीक्षा के पहले चरण में तीन प्रमुख खंड शामिल हैं- रीजनिंग, अंग्रेजी और संख्यात्मक अभियोग्यता. छात्रों को इसमें कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक खंड को हल करने के लिए 20 मिनट का समय आवंटित किया जाएय्गा.

नीचे IBPS PO Prelims 2019 का परीक्षा पैटर्न दिया गया है

Sr. No. Subjects No. of questions Marks Time
1 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
2 English Language 30 30 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
4 Total 100 100 60 minutes

यहां IBPS PO Prelims 2019 के लिए IBPS PO सिलेबस को शामिल करते हुए प्रत्येक सेक्शन के तहत पूछे जाने वाले विषयों की पूरी सूची दी गई है:




Reasoning Quantitative Ability English Language
Alphabet Test Simplification/Approximation  Reading Comprehension
Alphanumeric Series Number Series  Cloze Test
Order and Ranking Mixtures & Alligations Para Jumbles
Alphabetical-Symbol-Number Series Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices Match the Column 
Coded Inequalities Work & Time Fill in the blanks
Seating Arrangement Time & Distance Error Spotting
Puzzle Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere Paragraph Completion
Alphabetical-Symbol Series  Data Interpretation Error Detection 
Syllogism Ratio & Proportion, Percentage Miscellaneous
Blood Relations Profit and Loss
Direction Sense  Quadratic Equation 
Coding-Decoding Permutation, Combination &Probability

IBPS PO Mains syllabus 2019:

मुख्य परीक्षा में चार अलग-अलग खंड (रीजनिंग, अंग्रेजी, संख्यात्मक अभियोग्यता और जनरल अवेयरनेस) होते हैं, इसके बाद एक वर्णनात्मक परीक्षा होती है. उम्मीदवार को चयन के अंतिम दौर यानी इंटरव्यू चरण के लिए उपस्थित होने के लिए वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा.

आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा 2019 के लिए विस्तृत पैटर्न और पाठ्यक्रम 

Sr.No. Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Duration
 1 Reasoning & Computer Aptitude 45 60 60 minutes
 2 English Language 35 40 40 minutes
 3 Data Analysis & Interpretation 35 60 45 minutes
4 General Economy & Banking Awareness 40 40 35 minutes
Total 155 200 180 minutes
 5 English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 30 minutes
पूरे आईबीपीएस पीओ मेन्स सिलेबस की नीचे चर्चा की गई है:

Quantitative Aptitude Reasoning & Computer Aptitude English Language General Awareness
Simplification Verbal Reasoning Internet Reading Comprehension Financial Awareness
Average Syllogism Memory Grammar Current Affairs
Percentage Circular Seating Arrangement Keyboard Shortcuts Vocabulary General Knowledge
Ratio and Percentage Linear Seating Arrangement Computer Abbreviation Verbal Ability
Data Interpretation Double Lineup Microsoft Office
Mensuration and Geometry Scheduling Computer Hardware
Quadratic Equation Input-Output Computer Software
Interest Blood Relations Operating System
Problems of Ages Directions and Distances Networking
Profit and Loss Ordering and Ranking Computer Fundamentals /Terminologies
Number Series Data Sufficiency
Speed, Distance and Time Coding and Decoding
Time and Work Code Inequalities
Number System
Data Sufficiency
Linear Equation
Permutation and Combination
And Probability
Mixture and Allegations
ध्यान दें: केवल उन छात्रों को इंटरव्यू के दौर के लिए बुलाया जाएगा जो उपर्युक्त दोनों चरण में सफलता प्राप्त करेंगे. प्रारंभिक परीक्षा प्रकृति में योग्यता प्रकर्ति की होगी, लेकिन साक्षात्कार के चयन के लिए दोनों मुख्य (उद्देश्य + वर्णनात्मक) को ध्यान में रखा जाएगा.
DV के लिए चुने जाने वाले चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची मुख्य (उद्देश्य + वर्णनात्मक) और इंटरव्यू के दौर में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी.

   IBPS PO 2019- विस्तृत पाठ्यक्रम | Latest Hindi Banking jobs_40.1IBPS PO 2019- विस्तृत पाठ्यक्रम | Latest Hindi Banking jobs_50.1   
IBPS PO 2019- विस्तृत पाठ्यक्रम | Latest Hindi Banking jobs_60.1

All the Best BA’ians for IBPS PO 2019!!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *