Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Prelims 2019 :...

IBPS RRB Clerk Prelims 2019 : लास्ट मिनट टिप्स

IBPS RRB Clerk Prelims 2019 : Last Minute Preparation Tips

IBPS RRB Clerk Prelims 2019 17 और 18 अगस्त 2019 को आयोजित होने वाला है, जो अब बहुत निकट है. आप सभी परीक्षा को लेकर बहुत चिंतित होंगे. जैसा कि RRB परीक्षा अब निकट है, तो आप सभी को इस परीक्षा के लिए कुछ टिप्स की आवश्यकता होगी, यहाँ हम आपके लिए लेकर आये हैं IBPS RRB Clerk Prelims के लिए लास्ट मिनट टिप्स. सभी छात्र परीक्षा के लिए तैयार हैं. आपकी तैयारी में आपकी सहायता के लिए हम आपको पहले ही IBPS RRB Clerk exam pattern and syllabus 2019 प्रदान कर चुके हैं. खैर, इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि एक बैंकिंग परीक्षा आयोजित होने से कुछ दिन पहले एक उम्मीदवार बहुत सी भावनात्मक उथल-पुथल के माध्यम से गुजरता है. इस समय आपने जितना भी अध्यन अभी तक आपने किया है आपको उसका रिविसन करना चाहिए. तथा आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपने सभी तथ्यों का रिविसन किया है ताकि परीक्षा से कुछ समय पहले आप तनाव महसूस न करें. Adda247 द्वारा प्रदान की गई लास्ट मिनट टिप्स का अध्यन कीजिये और परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये.

जैसा की आप सभी जानते हैं, IBPS RRB पिछले 4-5 वर्षों से परीक्षा आयोजित कर रहा है और उपरोक्त परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं देखा गया है जैसे IBPS PO / क्लर्क. तो इस बार आप आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2019 में समान परीक्षा पैटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. आप किसी बदलाव को सुनिश्चित करने के लिए IBPS RRB PO 2019 exam analysis की जांच कर सकते हैं. तो छात्रों, कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के साथ अपनी तैयारी को गति प्रदान कीजिये.

Last-minute tips for IBPS RRB Clerk 2019

सामान्य टिप्स:  

  • परीक्षा से पहले पूरी रात अध्यन न करें यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नही है. केवल वह रिवाइस करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है.
  • उचित आराम करें और सोएं. आपके दिमाग और शरीर को आराम देने के लिए 8 घंटे की नींद लें.
  • पौष्टिक भोजन खाएं. एक पौष्टिक और स्वस्थ दिमाग आपको सक्रिय रखता है और आप निश्चित रूप से परीक्षा में अच्छा करेंगे.
  • रोजाना कम से कम 15 मिनट तक रोजाना व्यायाम करने की आदत बनाएं क्योंकि यह रक्त प्रवाह में मदद करता है. यह आपके मस्तिष्क को रीसेट करता है, मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और आपको महत्वपूर्ण सोच और अवधारण के लिए तैयार करता है.
  • उस भोजन से बचें जो आपके मस्तिष्क को अवरुद्ध कर सकते हैं. चॉकलेट और आटे से बनी चीज़ों का सेवन न करें.




रिविसन युक्तियाँ:
  • रिवीजन इतना होना चाहिए कि आपके दिमाग में सब कुछ ताजा रहे और आप परीक्षा के दौरान चीजों को आसानी से याद कर पाएं.
  • कुछ भी नया न करें क्योंकि यह आपको उन चीजों के साथ भ्रमित करेगा जो आपने अब तक रिवाइस की हैं.
  • जो भी आपने अभ्यास किया है, उसे रिवाइस करें. सभी सूत्रों को रिवाइस करें.
  • आपकी मूल बातें स्पष्ट होनी चाहिए. यदि आप शोर्ट ट्रिक का प्रयोग करना नहीं जानते तो उनका अभ्यास न करें, आप जिस प्रकार प्रश्न का बेहतर प्रयास कर सकते हैं उसी प्रकार उसे हल करें.

परीक्षा में शामिल होने के लिए सुझाव:

  • परीक्षा का प्रयास करने के लिए उचित योजना और रणनीति बनाएं. ताकि आप भ्रमित न हों कि पहले किसका प्रयास करना है.
  • एक प्रश्न पर अधिक समय नष्ट न करें. यदि आपको एक प्रश्न हल करने में अधिक समय लग रहा है तो उस प्रश्न को छोड़ कर आगे बढ़ें.
  • सही से प्रश्नों का अभ्यास करें ताकि आप परीक्षा के दौरान परेशानी में न पड़ें.

IBPS RRB Clerk Prelims 2019 : लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1IBPS RRB Clerk Prelims 2019 : लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1
All the Best BA’ians for IBPS RRB Clerk Prelims!!