Reasoning Questions for IBPS RRB 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं!!
Direction (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्त्तर दीजिये :
तीन पीढ़ियों वाले नौ सदस्यों के एक परिवार में J, T, U, C, M, Q, E, S, और G हैं. इनमें 3 विवाहित युगल है और केवल चार महिलाएं हैं. J, Q का चाचा है. U की केवल दो सन्तान हैं. S , M की बहु है और M, T का दामाद है. C, M से विवाहित है. E और G, C के पुत्र हैं. E विवाहित नहीं है. T, S के ससुर का ससुर है. T, U से विवाहित है.
Q1. निम्न में से कौन Q का पिता है ?
तीन पीढ़ियों वाले नौ सदस्यों के एक परिवार में J, T, U, C, M, Q, E, S, और G हैं. इनमें 3 विवाहित युगल है और केवल चार महिलाएं हैं. J, Q का चाचा है. U की केवल दो सन्तान हैं. S , M की बहु है और M, T का दामाद है. C, M से विवाहित है. E और G, C के पुत्र हैं. E विवाहित नहीं है. T, S के ससुर का ससुर है. T, U से विवाहित है.
Q1. निम्न में से कौन Q का पिता है ?
T
U
G
S
M
Q2. G, T से किस प्रकार सम्बन्धित है?
पोता/नाती
पुत्री
बहू
बहन
इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कौन सा U के सन्दर्भ में सत्य है?
U, Q की आंटी है
M , U की पुत्री है
J , U की बहन है
S , U का पोता/नाती है
कोई सत्य नहीं है
Q4. S, T के दामाद से किस प्रकार सम्बन्धित है?
पिता
बहू
पुत्र
सिस्टर इन लॉ
पत्नी
Q5. M की सिस्टर इन लॉ J से किस प्रकार सम्बन्धित है?
दामाद
भतीजा
भतीजी
बहू
सिस्टर इन लॉ
Directions (6-9): निम्न में से प्रत्येक प्रश्न दी गयी जानकारी पर आधारित हैं:
(i) P % Q का अर्थ है कि P, Q का पिता है.
(ii) P @ Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है.
(iii) P $ Q का अर्थ है कि P,Q की पुत्री है.
(iv) P * Q का अर्थ है कि P , Q का पुत्र है.
(v) P © Q का अर्थ है कि P ,Q की माता है.
(vi) P & Q का अर्थ है कि P ,Q की पत्नी है.
Q6. निम्न में से कौन सा दर्शाता है कि M, R की आंटी है?
(i) P % Q का अर्थ है कि P, Q का पिता है.
(ii) P @ Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है.
(iii) P $ Q का अर्थ है कि P,Q की पुत्री है.
(iv) P * Q का अर्थ है कि P , Q का पुत्र है.
(v) P © Q का अर्थ है कि P ,Q की माता है.
(vi) P & Q का अर्थ है कि P ,Q की पत्नी है.
Q6. निम्न में से कौन सा दर्शाता है कि M, R की आंटी है?
N*Q, M$Q, P©R, R*N
M@R, N*Q, P$M
N©R, M$Q, N*P
N*R, M$Q, P©R
इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘T & Y % S & X * Z’ सम्बन्ध में निम्न में से कौन Z की बहु है?
S
Y
T
S
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. यदि व्यंजक ‘J @ K & L @ M $ O’ सत्य है, तो निम्न में से कौन सा सत्य है?
O , M की माता है
J ,L का भाई है
K, M की सिस्टर इन लॉ है
O, K की सास है
कोई सत्य नहीं है
Q9. यदि व्यंजक ‘N&J, O©P, J@O, O&R, Q%O, P*O’ सत्य है, तो निम्न में से कौन सा सत्य है?
N,P का अंकल है
Q , P का दादा/नाना है
J, O की आंटी है
R , P का ब्रदर इन लॉ है
सभी सत्य है
Q10. एक महिला की और संकेत करते हुए, सुमित अपने इकलौते पुत्र से कहता है, "वह मेरी माता की बहु की बहू है". सुमित अपने माता-पिता की इकलौती सन्तान है.वह महिला सुमित से किस प्रकार सम्बन्धित है?
बहन
भाई
बहू
पत्नी
पुत्री
Direction (11-14): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्त्तर दीजिये :
एक परिवार में आत लोग हैं, इनमें तीन पीढियां हैं और दो युगल हैं. R, Z का भाई है, जो X का ग्रैंडचाइल्ड है. X , P से विवाहित है. L, Z का पिता है. P, U का ससुर है. L, Y और K का भाई है. K , Z की आंटी है.
एक परिवार में आत लोग हैं, इनमें तीन पीढियां हैं और दो युगल हैं. R, Z का भाई है, जो X का ग्रैंडचाइल्ड है. X , P से विवाहित है. L, Z का पिता है. P, U का ससुर है. L, Y और K का भाई है. K , Z की आंटी है.
Q11. Y, Z से किस प्रकार सम्बन्धित है?
आंटी
आंटी
माता
पिता
अंकल
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. P, K से किस प्रकार सम्बन्धित है?
दादा/नाना
ससुर
पिता
माता
इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि Y, K की बहन है, तो Y, U से किस प्रकार सम्बन्धित है?
पिता
सिस्टर इन लॉ
ससुर
सास
इनमें से कोई नहीं
Q14. Z, P से किस प्रकार सम्बन्धित है?
पोता/नाती
भाई
पोती/नातिन
या तो (a) या (c)
इनमें से कोई नहीं
Q15. एक व्यक्ति को मंच पर दिखाते हुए, महिला कहती है, "वह उस व्यक्ति की इकलौती सन्तान है, जो मेरे पुत्र का दादा/नाना है. मंच पर स्थित व्यक्ति महिला से किस प्रकार सम्बंधित है?’’
पति
ब्रदर इन लॉ
भाई
बहन
भतीजा