S, T, U, V, W, X, Y और Z एक सीधी पंक्ति में एक-दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो). उनमें से कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं और कुछ उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं.
W और U, जो एक अंतिम सिरे पर बैठा है; के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. Y, W के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. W के दोनों निकटतम पड़ोसियों के मुख, W से विपरीत दिशा की ओर है. T, X के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है तथा दोनों का मुख दक्षिण दिशा की ओर है. Z और T एक-दूसरे के ठीक दायें बैठे हैं और उनमें से कोई भी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है. S का मुख उत्तर दिशा की ओर है. V, U और Y के आसन्न नहीं बैठा है. Y और U, T के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन V के विपरीत हैं.
Q1. दी गयी व्यवस्था में कितने व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है?
Q2. निम्न पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं, और एक समूह बनाते हैं, इनमें से कौन सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
सात व्यक्ति K, L, M, N, O, P और Q एक सात तलों वाली बिल्डिंग के भिन्न तलों पर रहते हैं (भूतल की संख्या 1 है, उससे ऊपर के तल की संख्या 2 है तथा इसी प्रकार सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 7 है). O, Q से ऊपर रहता है. L और M, जो L के नीचे रहता है, के मध्य तीन तल हैं. P किसी सम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है. K, O के नीचे और Q से ऊपर रहता है. L, N के ठीक नीचे रहता है. Q , तल संख्या 3 पर रहता है.
Q6. निम्न में से कौन सातवें तल पर रहता है?
आठ सदस्य A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, जिनमें से कुछ का मुख अंदर की ओर तथा कुछ का मुख बाहर की ओर है इनमें से तीन सदस्य महिलायें हैं तथा अन्य पुरुष हैं.
G का मुख केंद्र की ओर है तथा वह F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठती है. दो व्यक्ति F और B के मध्य बैठते हैं. E दोनों निकटतम पडोसी पुरुष हैं.
D, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है,तथा उन दोनों का मुख समान दिशा की ओर है. B और E का मुख समान दिशा की ओर है. F और A दोनों एक दूसरे के ठीक बाएं बैठते हैं. D,न तो G और न ही B का निकटतम पडोसी है . C एक पुरुष है. H, B का निकटतम पडोसी नहीं है. H और G समान जेंडर के नहीं हैं. D के निकटतम पडोसी समान जेंडर के हैं. D और E, G के ही समान जेंडर के हैं. F E और H दोनों के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है. B, C की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. H का मुख बाहर की ओर है.
Q11. निम्न में से किस युग्म का मुख केंद्र की ओर है?
Q12. C के सन्दर्भ में A का क्या स्थान है?