Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mini Mock 5 :...

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_2.1

संख्यात्मक अभियोग्यता के आज 19 फरवरी 2020 के डेली मॉक में work and time  विषय से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं. Adda247  आपको नियमित रूप से डेली मॉक प्रदान करता है, जिसकी सहायता से आप आगामी परीक्षाओं के पैटर्न को आसानी से समझ सकते हैं:



Q1. A एक कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकता है और A और B समान कार्य को 16 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि B 50% अधिक कुशलता के साथ कार्य करता है तो ज्ञात कीजिये B को समान कार्य का दोगुना कार्य पूरा करने में कितने दिन का समय लगेगा?
(a) 68 दिन
(b) 90 दिन
(c) 80 दिन
(d) 96 दिन
(e) 72 दिन

Q2. यदि A और B द्वारा एक कार्य पूरा करने में लिए गया समय 2:3 के अनुपात में है. जबकि A और B एकसाथ समान कार्य को B द्वारा पूरा करने में लिए गए समय से 9 दिन कम में पूरा कर सकते हैं, तो ज्ञात कीजिये की समान कार्य को पूरा करने में B को कितना समय लगेगा?
(a) 8 दिन
(b) 16 दिन
(c) 15 दिन
(d) 7 दिन
(e) 14 दिन

Q3. वीर और आयुष एकसाथ एक कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं, आयुष और मानिक एकसाथ समान कार्य को 7 दिन में पूरा कर सकते हैं और मानिक और वीर समान कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं. समान कार्य को पूरा करने में मानिक द्वारा लिया जाने वाला समय ज्ञात कीजिये?
(a) 14 दिन
(b) 16 दिन
(c) 12 दिन
(d) 10 दिन
(e) 15 दिन

Q4. दीपक मोहित से दोगुना कुशल है और दीपक एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है. मोहित कार्य करना शुरू करता है और x दिन बाद दीपक उस से जुड़ता है. वे अगले 6 दिन में कार्य पूरा कर लेते हैं. X का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 1 दिन
(b) 2 दिन
(c) 8 दिन
(d) 5 दिन
(e) 6 दिन

Q5. 80 पुरुष एक कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते हैं. 32 पुरुष कार्य करना शुरू करते हैं और x दिन बाद 48 पुरुष उनके साथ जुड़ते हैं. तो शेष कार्य 12 दिन में पूरा हो जाता है, x ज्ञात कीजिये.
(a) 24
(b) 28
(c) 30
(d) 36
(e) 42

Q6.  एक त्रिभुज के परिमाप का आयात के परिमाप से 2:1 का अनुपात है. आयात की लम्बाई वर्ग की भुजा से 25% कम है और आयात की लंबाई का उसकी चौड़ाई से 3:2 का अनुपात है. यदि वर्ग के परिमाप और आयात के परिआप के मध्य का अंतर 42सेमी है, तो त्रिभुज का परिमाप ज्ञात कीजिये?
(a) 120 से.मी
(b) 140 से.मी
(c) 121 से.मी
(d) 100 से.मी
(e) 96 से.मी


SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_3.1





Q8. यदि पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 12 मिनट और 18 मिनट में भर सकते हैं और पाइप C इसे 36 मिनट में खाली कर सकता है. तो ज्ञात कीजिये की पाइप A, B और C को एकसाथ समान टैंक को भरने में कितना समय लगेगा? 
(a) 6 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 5 मिनट
(d) 9 मिनट
(e) 12 मिनट

Q9. दो पाइप A और B एक टैंक को क्रमश: 12 घंटे और 16 घंटे में भर सकते हैं. दोनों पाइप एकसाथ खोले जाते हैं टैंक में लीकेज होने के कारण इसे भरने में 8 घंटे का समय लगता है. ज्ञात कीजिये की लीकेज को भरे हुए टैंक को खाली करने में कितना समय लगेगा?
(a) 40 घंटे
(b) 42 घंटे
(c) 60 घंटे
(d) 50 घंटे
(e) 48 घंटे

Q10. एक सम-कोणीय त्रिभुज के लंबवत और आधार का अनुपात 12:5 है और इसका आधार एक 100 cm2 के क्षेत्रफल वाले वर्ग की भुजा के समान है. त्रिभुज का परिमाप ज्ञात कीजिये?
(a) 40 से.मी
(b) 56 से.मी
(c) 60 से.मी
(d) 72 से.मी
(e) 80 से.मी

Directions (11-15): – नीचे दिया गया पैराग्राफ तीन मित्रों की आय, व्यय और बचत की जानकारी प्रदान करता है, पैराग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
तीन मित्र दीपक, अंकित और शिवम् 2:5:3 के अनुपात में व्यय करते हैं और दीपक का शिवम् से बचत का अनुपात और अंकित का शिवम् की आय से अनुपात क्रमश: 10:7 और 3:2 है. अंकित की बचत उसके व्यय से 100% अधिक है और शिवम् और अंकित की औसत बचत 8500 रूपये है. (आय = व्यय + बचत)

Q11. यदि दीपक की आय और व्यय को 10% और 20% से बदाय जाता है, तो उसकी बचत में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिये?
(a) 10% वृद्धि
(b) 8% वृद्धि
(c) 4% वृद्धि
(d) 1% वृद्धि
(e) None of these.

Q12. शिवम् की आय उसकी आय के कितने प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 60%
(c) 30%
(d) 15%
(e) 12%

Q13. दीपक और अंकित की औसत बचत का शिवम् की आय से कितना औपात है?
(a) 1:2
(b) 2:3
(c) 3:1
(d) 1:3
(e) 1:1

Q14. यदि अंकित अपनी आय का 15% किराये पर और 35% खाने पर और शेष अन्य पर व्यय करता है, तो ज्ञात कीजिये की अन्य पर वह कितना व्यय करता है?
(a) 1000 रूपये
(b) 1750 रूपये
(c) 2250 रूपये
(d) 1500 रूपये
(e) 750 रूपये

Q15. दीपक, अंकित और शिवम् की औसत आय कितनी है?
(a) 11333.33 रूपये
(b) 12333.33 रूपये
(c) 11366.67 रूपये
(d) 12366.67 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Solution:

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI Clerk Mini Mock 5 : 19 फरवरी work and time, Caselet and Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_10.1