SBI क्लर्क परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है. हाल ही में SBI ने क्लर्क परीक्षा एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिसके अनुसार परीक्षाएं 22 फरवरी, 29 फरवरी और 1 मार्च और 8 मार्च को आयोजित की जाएँगी. इस भर्ती के माध्यम से देश भर के विभिन्न राज्यों में 8000 से अधिक क्लर्क की भर्ती SBI बैंकों में की जाएगी. अब आपके पास बहुत ही कम समय शेष हैं. जिसमें आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करने का प्रयास करना चाहिए. आखरी समय में प्रैक्टिस से आपको पॉजिटिव परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि SBI क्लर्क प्रीलिम्स में 3 सेक्शन होते हैं: क्वांट, रीजनिंग और english. जिसमें से क्वांट सेक्शन 100 में से 35 अंकों का होता है. संख्यात्मक अभियोग्यता में सफलता प्राप्त करने के लिए Hard work और practice की जरुरत होती हैं. और जब आपके पास बीएस कुछ ही दिन शेष हों तो आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए और कैलकुलेशन स्पीड बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. प्रैक्टिस में आपकी मदद करने के लिए हम यहाँ स्टडी प्लान का लिंक दे रहें हैं, जिससे आप फ्री में मिनी मॉक से प्रैक्टिस कर सकते हैं.
SBI क्लर्क एक दो चरण की भर्ती प्रक्रिया है- प्रीलिम्स और मेंस. जिसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा का आयोजन भी किया जायेगा. प्रीलिम्स चरण एक योग्यता परीक्षा है. जिसके अंक फ़ाइनल मेरिट लिस्ट बनाने में नहीं जोड़े जाते, पर सफलता प्राप्त करना अनिवार्य हैं. गहराई से समझने के लिए हम यहाँ, SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न दे रहे हैं:
S.No. | Name of Tests(Objective | No. of Questions | Maximum Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1 | English Language | 30 | 30 | 20 minutes |
2 | Quantitative Aptitude | 35 | 35 | 20 minutes |
3 | Reasoning Ability | 35 | 35 | 20 minutes |
Total | 100 | 100 | 60 minutes |
यह भी पढ़ें :
- बैंक परीक्षा के लिए Reading Comprehension Skills को Improve करने के लिए 5 टिप्स
- Error Detection के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
SBI क्लर्क प्रीलिम्स 2020 : संख्यात्मक अभियोग्यता के लिए Preparation Tips
सामान्य टिप्स
- यदि आप पहले से ही एक उम्मीदवार हैं और पिछले कुछ महीनों से या वर्षों से बैंकिंग परीक्षाओं का अभ्यास कर रहे हैं तो आप सभी इस परीक्षा के पैटर्न और कठिनाई स्तर से अच्छी तरह से अवगत होंगे.
- आपको Analyse करना चाहिए कि कहाँ कमी रह गई है. यदि आपकी स्पीड अच्छी नहीं है तो उस पर कार्य कीजिये. अभ्यास ही सफलता की कुंजी है. अधिक से अधिक अभ्यास कीजिये.
- अपनी Mistakes से सीखिए. कोशिश कीजिये की आप उन Mistakes को दोबारा न दोहरायें.
- अपने Weakness पर काम करें. उन पर सुधार करें और पूरी दक्षता के साथ काम करें.
- SBI क्लर्क के लिए मॉक टेस्ट लें. यह आपको इस चीज का विश्लेषण करने में मदद करेगा कि आप अन्य स्टूडेंट्स के बीच कहां खड़े हैं और आपको अभी कितना अधिक प्रैक्टिस करने की आवशयकता है.
- टाइम मैनेजमेंट, स्पीड और एक्यूरेसी पर कार्य कीजिये. बैंकिंग परीक्षा के ये तीनों सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं.
- SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में क्वांट के लिए आपके पास मात्र 20 मिनट होंगे जिसमें आपको 35 प्रश्न हल करने हैं. इसलिए आपको अपने स्पीड और एक्यूरेसी पर सबसे ज्यादा सुधार करने की आवश्यकता है.
यह भी देखें –
SBI Clerk Prelims के English Section में कैसे पाएं 25+ मार्क्स
SBI क्लर्क प्रीलिम्स के लिए 10 स्कोरिंग टॉपिक्स
:
- डेटा इंटरप्रिटेशन (DI): में कम से कम 5 अंकों का वेटेज है और टेबल ग्राफ + लाइन ग्राफ दोनों ही पूछे जाते हैं।
- सरलीकरण : यह 7-10 अंकों की पूछी जा सकती हैं.
- नंबर सीरीज : 5 प्रश्न पूछे जाते हैं.
- कार्य और समय
- आयु से सम्बंधित प्रश्न
- समय और दूरी
- लाभ और हानि
- अनुपात और समानुपात
- अनुमान
- द्विघातीय समीकरण