Latest Hindi Banking jobs   »   13th October Daily Current Affairs 2022:...

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 13 अक्टूबर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: International Day for Disaster Risk Reduction, Heli-India Summit, South Indian Bank, Retail Inflation, International Monetary Fund, Roger Binny, Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 20 Daily GK Updates: National & International News 

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 20 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

योजना

 

हर राज्य में शुरू होगा टेली मानस, 24 घंटे मिलेंगी मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (10 अक्टूबर, 2022) के अवसर पर, केंद्र सरकार ने टेली-मानस पहल की शुरुआत की। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जल्द ही देश के प्रत्येक राज्य में एक-एक टेली मानस केंद्र शुरू होगा, जहां 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।
  • यह पहल केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य पूरे भारत में मानसिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच बढ़ाना है।

 

समझौता

 

अशोक लीलैंड, आईआईटी मद्रास ने टर्बाइन टेक का उपयोग करके हाइब्रिड ईवीएस विकसित करने हेतु समझौता किया

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • अशोक लीलैंड ने टर्बाइन प्रौद्योगिकी का उपयोग कर हाइब्रिड विद्युत वाहनों को विकसित करने के लिए ‘स्वर्ल मेश लीन डायरेक्ट इंजेक्शन (एलडीआई) सिस्टम’ के विकास और व्यावसायीकरण के लिए नेशनल सेंटर फॉर कम्बशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट (एनसीसीआरडी) के शोधकर्ताओं के साथ हाथ मिलाया है।
  • अशोक लीलैंड हिंदुजा समूह की एक प्रमुख कंपनी और एक प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता है। एनसीसीआरडी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास की एक शाखा है।

 

राष्ट्रीय

 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संचालन मैनुअल का विमोचन किया

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने “बेटियां बने कुशल” का आयोजन किया।
  • यह अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किशोर लड़कियों के लिए गैर-पारंपरिक आजीविका (NTL) पर एक अंतर-मंत्रालयी सम्मेलन है। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी मुख्य अतिथि थीं।

 

नितिन गडकरी ने लॉन्च किया टोयोटा फ्लेक्स फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जापानी कार निर्माता टोयोटा की फ्लेक्स फ्यूल-स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (FFV-SHEV) की पहली पायलट योजना को शुरू कर दिया है।
  • इसके तहत आने वाली गाड़ी देश की पहली ऐसी कार है जिसे 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलाया जा सकेगा। फ्लेक्स-फ्यूल एक ईंधन है जिसे गैसोलीन और मेथनॉल या इथेनॉल के साथ मिलाकर बनाया जाता है, जिसमें पेट्रोल की कम मात्रा और बाकी चीजों की ज्यादा मात्रा होती है।

 

निधन

 

पद्म श्री तेम्सुला आओ का निधन

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • नागालैंड राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, शिक्षाविद, प्रसिद्ध लेखिका और पद्म श्री डॉ तेम्सुला आओ का दीमापुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध भारतीय कवि तेम्सुला आओ के निधन पर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि पद्मश्री प्राप्तकर्ता ने अपने साहित्यिक कार्यों के माध्यम से नगा संस्कृति को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

राज्य

 

ओडिशा में स्कूली बच्चों के लिए ‘फुटबॉल फॉर ऑल’ पहल शुरू

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में स्कूली बच्चों के बीच फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ‘फुटबॉल फॉर ऑल’ (फुटबॉल सभी के लिए) पहल की ऑनलाइन शुरुआत की।
  • एक अधिकारी ने बताया कि केआईआईटी और केआईएसएस संस्थानों के सहयोग से फीफा द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार लगभग दो हजार स्कूलों के बच्चों के बीच कम से कम 43 हजार फुटबॉल का वितरण करेगी।

 

विश्व बैंक ने आंध्र प्रदेश में SALT परियोजना के लिए $250 मिलियन का ऋण दिया

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • विश्व बैंक ने राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए पथ-प्रदर्शक सुधारों की सराहना में आंध्र के लर्निंग ट्रांसफॉर्मेशन (एसएएलटी) परियोजना को समर्थन देने के लिए $ 250 मिलियन का बिना शर्त ऋण दिया है।
  • विशेष मुख्य सचिव बी. राजशेखर (स्कूल शिक्षा) के अनुसार, SALT परियोजना के तहत शुरू किए गए सुधारों ने शिक्षा प्रदान करने के तरीके में एक आदर्श बदलाव लाया है और परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।

 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों की मदद के लिए नई योजना “हिमकैड” शुरू की

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘हिमकैड’ नाम से एक नई योजना शुरू की है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश का लगभग 80% कृषि क्षेत्र वर्षा पर निर्भर है।
  • यह योजना बेहतर जल संरक्षण, फसल विविधीकरण और एकीकृत खेती के लिए किसानों के खेतों को शुरू से अंत तक संपर्क प्रदान करेगी।

 

मुंबई हवाईअड्डे ने हरित ऊर्जा स्रोतों से शतप्रतिशत परिचालन शुरू किया

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • अडाणी समूह-भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा संचालित मुंबई हवाईअड्डे ने अपना शतप्रतिशत परिचालन पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा स्रोतों सेकरना शुरू कर दिया है।
  • निजी हवाईअड्डे ने जारी बयान में कहा कि हवाईअड्डे की 95 प्रतिशत आवश्यकताओं को पनबिजली और पवन तथा शेष पांच प्रतिशत को सौर ऊर्जा से पूरा किया जा रहा है।

 

बैंकिंग

 

एसबीआई अध्यक्ष ने व्यक्तिगत ग्राहक अनुभव के लिए नेक्स्ट-जेन संपर्क केंद्र का उद्घाटन किया

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा ने बेहतर और अधिक व्यक्तिगत ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी नेक्स्ट-जेन संपर्क केंद्र सेवा का उद्घाटन किया। नया संपर्क केंद्र 12 भाषाओं में 30+ बैंकिंग समाधानों के साथ इंडस्ट्री में नया पैमाना खड़ा करेगा।
  • यह घर बैठे चौबीसों घंटे-सातों दिन उपलब्ध रहेगा। प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए बैंक ने याद रखने में आसान 4-अंकीय टोल-फ्री नंबर (1800-1234 या 1800-2100) पेश किए हैं।

 

महत्वपूर्ण दिवस

 

अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस 2022: 13 अक्टूबर

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 13 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह दिवस जोखिम जागरूकता और आपदा न्यूनीकरण की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
  • यह उन जोखिमों पर लगाम लगाने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं जिनका लोग सामना कर रहे हैं। आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस आपदा जोखिम और जीवन, स्वास्थ्य और आजीविका में नुकसान को कम करने की दिशा में हुई प्रगति को स्वीकार करने का अवसर प्रदान करता है।

 

अर्थव्यस्था

 

आईएमएफ ने भी भारत के विकास दर का अनुमान घटाया

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास दर अनुमान को 0.6 प्रतिशत घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। जुलाई में 7.4 प्रतिशत और जनवरी में 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। इस कटौती के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था के आगे बढ़ने की रफ्तार अन्य देशों के मुकाबले सबसे तेज रहेगी।
  • आईएमएफ ने कहा, दूसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में कमजोरी और बाहरी मांग में कमी से विकास दर में कटौती की गई है। 2023-24 में वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 2021-22 में 8.7 प्रतिशत रही थी।

 

साउथ इंडियन बैंक ने सबसे ज्यादा ओंजल तैयार करने का विश्व रिकार्ड हासिल किया

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

  • साउथ इंडियन बैंक ने कोच्चि में सबसे ज्यादा ओंजल तैयार करने का विश्व रिकार्ड हासिल किया है। बता दें कि तमिल में ओंजल का मतलब होता है झूला। साउथ इंडियन बैंक ने ‘ओन्निचिरिक्कम ओंजलदम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लगभग 101 ओंजल यानि की झूलों को फूलों से सजाया गया था।
  • इस कार्यक्रम के आयोजन के तहत वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने साउथ इंडियन बैंक के अधिकारियों को ‘स्टेजिंग एंड स्विंगिंग 101 ओंजल’ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स पुरस्कार से सम्मानित किया।

 

नियुक्ति

 

1983 World Cup के हीरो Roger Binny ले सकते हैं BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

  • भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे रोजर बिन्नी का सौरव गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना तय है। गांगुली पिछले तीन वर्षों से बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और वह 18 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बिन्नी के लिए अपना पद छोड़ देंगे।
  • बिन्नी 18 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के दौरान कार्यभार ग्रहण करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे। राजीव शुक्ला बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में भी बने रहेंगे।

 

विविध

 

अंतरिक्ष में फिल्म शूट करने वाले पहले एक्टर बनेंगे टॉम क्रूज

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

  • टॉम क्रूज अब अपनी आने वाली फिल्म में अंतरिक्ष (Space) में शूट कर सकते हैं। टॉम क्रूज स्पेसवॉक करने के लिए अंतरिक्ष में जा सकते हैं। बता दें कि कोरोना महामारी से पहले इस तरह की फिल्म को शूट करने का विचार रखा गया था लेकिन महामारी के बाद इस विचार पर विराम लगा दिया गया।
  • टॉम क्रूज ने इस फिल्म के लिए हॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर डग लिमन के साथ करार किया है। उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि असल में पूरी फिल्म जमीन पर ही फिल्माई जाएगी और कैरेक्टर को दिन बचाने के लिए अंतरिक्ष में जाने की जरुरत पड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि टॉम क्रूज हमें और पूरी दुनिया को अंतरिक्ष में ले जा रहे हैं।

 

सम्मेलन

 

केंद्रीय मंत्री सिंधिया और LG सिन्हा ने चौथे हेली-इंडिया समिट का किया उद्घाटन

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में चौथे हेली-इंडिया समिट 2022 का उद्घाटन किया।
  • इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि श्रीनगर में हेली-समिट का आयोजन कर हेलिकॉप्टर सेवाओं के क्षेत्र में विस्तार की एक नई शुरुआत हुई है।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

53वें क्षमता निर्माण कार्यक्रम का मसूरी स्थित राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में उद्घाटन

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_19.1

  • बांग्लादेश के सिविल सेवकों के लिए क्षेत्रीय प्रशासन में दो सप्ताह के 53वें क्षमता निर्माण कार्यक्रम का मसूरी स्थित राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी) में उद्घाटन किया गया।
  • साल 2019 से पहले, बांग्लादेश के पंद्रह सौ सिविल सेवकों को एनसीजीजी में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। चरण-I के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, बांग्लादेश के अन्य 1,800 सिविल सेवकों की क्षमता निर्माण का काम शुरू किया गया है, जिसे 2025 तक पूरा करने की योजना है।

 

साइंस

 

भारत में लॉन्च हुआ Google Play Points प्रोग्राम

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_20.1

  • गूगल ने ग्लोबल रिवार्ड प्रोग्राम Google Play Points को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। Google Play Points के अंतर्गत यूजर्स को गूगल प्ले-स्टोर से एप, गेमिंग, मूवी और ईबुक खरीदने पर रिवार्ड मिलेंगे।
  • Google Play Points के चार लेवल हैं जिनमें ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम शामिल हैं। यह रिवार्ड प्वाइंट कलेक्शन के हिसाब से मिलते हैं।

 

रक्षा-सुरक्षा

 

IBSAMAR के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंचा आईएनएस तरकश

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_21.1

  • IBSAMAR के सातवें संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट ग्रीकुरिया (पोर्ट एलिजाबेथ) पहुंचा। भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व तेग क्लास गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट, आइएनएस तारकश, एक चेतक हेलीकाप्टर और मरीन कमांडो फोर्स (MARCOS) के कर्मियों द्वारा किया जाता है।
  • IBSAMAR VII के बंदरगाह चरण में पेशेवर आदान-प्रदान जैसे क्षति नियंत्रण और अग्निशमन अभ्यास, वीबीएसएस/क्रॉस-बोर्डिंग व्याख्यान और विशेष बलों के बीच बातचीत शामिल है।

 

रैंकिंग

 

असमानता कम करने में अब भारत छह पायदान ऊपर, वैश्विक स्तर पर 123वें स्थान पर

 

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_22.1

  • असमानता को कम करने के लिए नवीनतम प्रतिबद्धता (सीआरआईआई) के अनुसार, भारत असमानता को कम करने के लिए 161 देशों में से 123 वें स्थान पर छह स्थान ऊपर चढ़ गया है, लेकिन स्वास्थ्य खर्च में सबसे कम प्रदर्शन करने वालों में से एक है।
  • सीआरआईआई में नॉर्वे सबसे आगे है और उसके बाद जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया का स्थान है।

Check More GK Updates Here

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_23.1

13th October | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam 

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

13th October Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_24.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *