Latest Hindi Banking jobs   »   COVID 19 End : कब मिलेगी...

COVID 19 End : कब मिलेगी Coronavirus से मुक्ति?

COVID 19 End : कब मिलेगी Coronavirus से मुक्ति? | Latest Hindi Banking jobs_2.1


When will coronavirus pandemic end?

देश में अब तक  227,029 मामले आ चुके हैं और दुनिया भर में लगभग 4 लाख लोगों की जान इसकी वजह से जा चुकी है. पिछले 2 दिनों से 9 हजार से भी ज्यादा मामले प्रतिदिन आये हैं. देश में 1 जून से 31 जून तक lockdown 5.0 को बढ़ा दिया गया है. जिसे Unlock 1.0 भी कहा जा रहा है. क्योंकि बहुत से प्रतिबन्ध हटा लिए गए हैं. ऐसे में लोगों को और अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. इस लेख के माध्यम से हम COVID 19 संकट कब मिलेगी मुक्ति? पर चर्चा करेंगे.




ऐसे में सबसे दिमाग में एक प्रश्न है कि कोरोना समाप्त कब होगा?  लेकिन क्या इसका कोई सही जवाब है? नहीं अभी तक इसका कोई ठोस जवाब नहीं है, पर कुछ अनुमान हैं, उम्मीद है. पूरी दुनिया इस समय कोरोना का कोई ठोस इलाज खोजने का प्रयास कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द कोई corona vaccine बना ली जाएगी और उसके साथ कोरोना समाप्त हो जाएगा.

The Summer Factor

शुरू में यह दावा किया जा रहा था कि उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में ग्रीष्मकाल (summers) के आने से कोरोना को समाप्त करने में मदद मिलेगी. लेकिन अब यह धारणा खत्म हो गई क्योंकि corona virus में पर गर्मी का कोई असर नहीं हुआ. अगर इस गर्मी में कोरोना संक्रमण में कुछ कमी आती तो उम्मीद की जा सकती थी पर जब इस सम्भावना को पूरी तरह खारिज़ कर दिया गया  है.

List of Red, Orange, Green Zone districts for Lockdown till 17 May COVID-19 Cases in India ये हैं Lockdown के दौरान स्टूडेंट्स के लिए Creative Things


Vaccination और Drug

इसे रोकने के लिए वैक्सीन तैयार करना बहुत जरुरी है, पूरी दुनिया के डॉक्टर और वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ हर्ड इम्युनिटी प्रोसेस भी जरुरी है, जिससे वायरस की जाँच की जा सके. असल में यह बिमारी उन लोगों को प्रभावित कर रही है जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, ऐसे में हर्ड इम्युनिटी प्रोसेस इससे छुटकारे के लिए कारगर उपाय है.

Practice with,



असल में herd immunity work कैसे करती है?
इस  प्रक्रिया  के माध्यम से संक्रामक बीमारी के फैलने के प्रोसेस को और उसके लिये जरुरी हर्ड इम्युनिटी की लिमिट का पता लगाना जरुरी है. हर्ड इम्युनिटी की लिमिट का पता लगाने के लिए Epidemiologists एक स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करते हैं. जिसे Basic Reproductive Number-R0 कहा जाता है. इसके माध्यम से यह पता लगाने में मदद मिलती है कि एक व्यक्ति से यह कितने लोगों तक फ़ैल सकता है. इस स्टैंडर्ड के आधार पर ही यह प्रयोग आगे बढ़ाया जाता है.

Plasma therapy – अब प्लाज्मा थेरपी से होगा कोरोना का इलाज Lockdown Stress : तनावमुक्त रहने के लिए अपनाएं ये तरीके जानिये, COVID 19 से जुड़ा हर पहलू, हर जानकारी


कोरोना संक्रमण कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में तेजी से फैलता  है. साथ ही हार्ट पेशेंट और बीपी  के मरीज लोगों पर भी कोरोना का सक्रमण फैलने के चांस अधिक है. ऐसे में हर्ड इम्युनिटी प्रोसेस की मदद से हम इस संक्रमण को रोकने का प्रयास कर सकते हैं. COVID-19 का अभी तक कोई ठोस इलाज नहीं है साथ ही अभी तक ऐसी किसी वैक्सीन को भी नहीं बनाया गया जिससे यह  सुनिश्चित किया जा सके कि एक बार कोरोना होने के बाद दुबारा नहीं होगा. इस लिए खतरनाक कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर्ड इम्युनिटी को अपनाने का दबाव वैज्ञानिकों पर है. जिसकी मदद से इस कोरोना वायरस के सक्रमण को रोका जा सकता है.

जब कोई इलाज नहीं तो क्या कर सकते हैं? 

फिलहाल जब कोई इलाज नहीं है ऐसे में  दुनिया भर के देशों ने social distancing को अपनाया है. कोरोना के चलते बहुत से देशों को lockdown कर दिया गया है. schools, colleges, markets, offices, सभी को बंद कर दिया गया है. social distancing को इस समय इस खतरनाक बिमारी के संक्रमण को रोकने का कारगर उपाय माना जा रहा है.

अभी तक कोरोना के जो भी शोध हुए हैं, उनके अनुसार इस महामारी के समाप्त होने में  12 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय लग सकता है, इससे पहले वर्ष 2009 के जून में स्वाइन फ़्लू शुरू हुआ था, जिसे रोकने में अगस्त 2010 तक समय लगा था.

UPPSC PCS 2020 स्टडी प्लान COVID 19 लॉक डाउन : स्टूडेंट्स ऐसे करें बोरियत दूर Coronavirus Tips- How to Improve Immunity to Fight COVID-19 ?





Practice With,

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *