Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO 2021: क्रैक करने के...

UPSC EPFO 2021: क्रैक करने के लिए फॉलो करें ये स्ट्रेटेजी

UPSC EPFO 2021: क्रैक करने के लिए फॉलो करें ये स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में EO/AO  के पदों के लिए भर्ती परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है, जो अब 05 सितम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी,. नोटिस ऑफिसियल  वेबसाइट upsc.gov.in पर प्रकाशित किया गया है. UPSC EPFO Exam Dates की घोषणा commission द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर की गयी है.

 


UPSC EPFO Exam Date 2021 Announced: UPSC EPFO परीक्षा तिथि जारी

 

421 रिक्त पदों के लिए UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर(UPSC EPFO Enforcement Officers) भर्ती परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी गयी है। इसलिए, उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने से पहले अच्छी तरह से Prepare होना चाहिए। यूपीएससी ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी(UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर) के लिए 5 सितम्बर, 2021 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जायेंगे।

 आपको बता दें कि UPSC की ओर से जारी किये गये UPSC EPFO 2020-21 नोटिफिकेशन के अनुसार 422 पदों पर Enforcement Officer की भर्ती की जानी है.  हम यहाँ बताएँगे कि कैसे आप UPSC EPFO के लिए प्रिपरेशन कर सकते हैं और इस भर्ती में सक्सेस कैसे पाएंगे. इस परीक्षा का पहला चरण रिक्रूटमेंट टेस्ट है. जिसके लिए हम यहाँ विस्तृत स्ट्रेटेजी दे रहें हैं.



EPFO Enforcement Officer 2021 भर्ती प्रक्रिया 2 चरणों में आयोजित की जाएगी- रिक्रूटमेंट टेस्ट  (RT) और इंटरव्यू. रिक्रूटमेंट टेस्ट 5 सितम्बर, 2021 को आयोजित किया जायेगा. आपके  पास  रिक्रूटमेंट टेस्ट की तैयारी के लिए अब पर्याप्त समय हैं. प्रिपरेशन के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझना.

यह भी पढ़ें : 

EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर परीक्षा पैटर्न 

EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर प्रवर्तन अधिकारी भर्ती एक दो चरण की भर्ती प्रक्रिया है: रिक्रूटमेंट टेस्ट (RT) और  इंटरव्यू. RT में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. मेरिट लिस्ट में  75:25 के अनुपात में रिक्रूटमेंट टेस्ट (RT) और  इंटरव्यू के अंक जोड़े जायेंगे. EPFO प्रवर्तन अधिकारी के लिए परीक्षा पैटर्न  इस प्रकार है:
  • वैकल्पिक प्रश्न होंगे.
  • परीक्षण की कुल अवधि 120 मिनट है.
  • सभी प्रश्न समान अंकों के होंगे.
  • कुल 120 प्रश्न होंगे. जो कुल 100 अंकों के होंगे. 
  • परीक्षण अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में होगी.
  • नेगेटिव मार्किंग हैं 
Test Total Marks Total Questions Time Duration
RT (Recruitment Test) 100 120 2 Hours (120 minutes)

EPFO Enforcement Officer के लिए  तैयारी कैसे करें?

ऑफिसियल नोटीफिकेशन के  अनुसार निम्न टॉपिक पूछे जा सकते हैं :
  • सामान्य अंग्रेजी
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम.
  • करेंट अफेयर और डेवलपमेंट संबंधी मुद्दे.
  • भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था.
  • सामान्य अकाउंट प्रिंसिपल्स.
  • औद्योगिक संबंध और श्रम कानून.
  • सामान्य विज्ञान और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान.
  • सामान्य मानसिक योग्यता और संख्यात्मक अभियोग्यता.
  • भारत में सामाजिक सुरक्षा.

EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर 2021: तैयारी टिप्स 

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने के  साथ ही, परीक्षा की तैयारी करनी भी शुरू कर देनी चाहिए. जितनी जल्दी आप तैयारी शुरू करते हैं, आपकी की सफलता की सम्भावना भी उतनी ही बढ़ जाती है. हम यहाँ आपकी तैयारी में मदद के  लिए मौजूद हैं. आपकी प्रिपरेशन के लिए हम यहाँ कुछ टिप्स दे रहे हैं. 



टॉपिक वाइज स्ट्रेटेजी 

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम :
आप आधुनिक भारत स्पेक्ट्रम का संक्षिप्त इतिहास पढ़ सकते हैं या NCRT कक्षा 12 का भारतीय इतिहास  भी पढ़ सकते हैं.

करेंट अफेयर : दैनिक रूप से  समाचार पत्र पढ़ें. आप Indian Express और The Hindu को चुन सकते हैं.  सरकारी नीतियों और योजनाओं पर ध्यान दें. महीने भर की ख़बरों के लिए मासिक पत्रिका भी पढ़ सकते हैं.

भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था : ज्यादातर चर्चित मुद्दों पर अपनी नजर बनाये रखें , इसके साथ ही बेसिक्स भी क्लियर रखें. 11 और 12 कक्षा की NCERT की पॉलिटी को पढ़ें, जिसके मध्याम से सभी विषयों को कवर करने में मदद मिलेगी.  इसके अलावा, आप NCERT से अर्थशास्त्र का बेसिक भी क्लियर कर सकते हैं, इन सभी के साथ सीधे अर्थव्यवस्था की खबरें भी पढ़ें.

सामान्य मानसिक योग्यता और संख्यात्मक अभियोग्यता : यह खंड बहुत अधिक अभ्यास की मांग करता है. आप जितना अभ्यास करेंगे उतना अच्छा प्रदर्शन करेंगे. Ratio, Percentage, Area & Volume, Time & Distance, Syllogism, Directions, SI आदि का अभ्यास अच्छे से करें.



भारत में सामाजिक सुरक्षा : सामाजिक सुरक्षित मुद्दे करेंट अफेयर का ही एक हिस्सा है, पर अगर आप विस्तृत ज्ञान चाहते हैं तो सामाजिक सुरक्षा की पुस्तक को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं. अधिकारिक वेबसाइटों के साथ तथ्यों की जांच अवश्य करें.

सामान्य विज्ञान और कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान : सामान्य विज्ञान को कवर करने के लिए कक्षा 6 से 10 तक की NCERT की बुक्स की मदद ले सकते हैं. कंप्यूटर ज्ञान के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.



सामान्य अकाउंट प्रिंसिपल्स : अकाउंट के लिए आप NCERT की कक्षा 11 की बुक की मदद ले सकते हैं. 


सामान्य स्ट्रेटेजी 

सभी प्रतियोगी परीक्षा एक सुनियोजित रणनीति की मांग करती है। प्रतियोगिता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इस लिए  अगर उम्मीदवार सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें एक व्यवस्थित रणनीति बनानी चाहिये। हम UPSC EPFO रणनीति के साथ आए हैं:





प्रारंभिक: UPSC EPFO परीक्षा की प्रारंभिक तैयारी में परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझने से शुरू करना चाहिए। यह आपको परीक्षा में उचित गाइड प्रदान करेगा।




टाइम-टेबल: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए रणनीति तैयार करना और उसके अनुसार टाइम टेबल बनाना महत्वपूर्ण है। टाइम टेबल इस तरह से प्लान किया जाना चाहिए कि एक भी सेक्शन न छूटे। सभी अनुभाग सफलता के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, इस  लिए सभी के लिए समय सुनिश्चित करें।


पिछले वर्ष के पेपर: आपको इस तथ्य के बारे में पता होना चाहिए कि पिछले वर्ष का पेपर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले वर्ष  के पेपर महत्वपूर्ण विषयों और एक विशेष परीक्षा का पैटर्न समझने में मदद करता है। तो, UPSC EPFO के पिछले साल के पेपर को कई बार देखें।


स्पीड और मॉक टेस्ट: एक बार जब आप UPSC EPFO परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और पिछले साल के पेपर को समझ लेते हैं, तो मॉक टेस्ट देना शुरू करें। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें। यह परीक्षा के लिए आपके कौशल को बेहतर बनाने में मदद करेगा। मॉक टेस्ट का प्रयास करने के बाद, अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करना न भूलें। अपने कमजोर और मजबूत पक्षों को समझें। मॉक टेस्ट का विश्लेषण उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि मॉक टेस्ट देना। दो या तीन बार सभी मॉक टेस्ट को संशोधित करें।


जितनी जल्दी हो सके अपनी तैयारी शुरू करें। UPSC EPFO परीक्षा उचित समय प्रबंधन और सटीकता की मांग करती है। इसलिए, परीक्षा के लिए अपनी ज़रूरत की हर चीज़ तैयार करने के लिए जितनी जल्दी हो सके अपनी तैयारी शुरू कर दें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *