Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO Enforcement Officer Previous Year...

UPSC EPFO Enforcement Officer Previous Year Papers : Download Questions and Answer Key

UPSC EPFO Enforcement Officer Previous Year Papers : Download Questions and Answer Key | Latest Hindi Banking jobs_3.1

UPSC EPFO Previous Year Question Paper: Download Question PDFs | UPSC EPFO Enforcement Officer Previous Year Papers | UPSC EPFO Exam Date 2021 Announced


UPSC EPFO Enforcement Previous Year Papers: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके लिए परीक्षा मई महीने में आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. अब UPSC ने EPFO EO/AO के पदों के लिए भर्ती परीक्षा की तिथि (UPSC EPFO Exam Dates) जारी कर दी गयी है, जो अब 05 सितम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी, इस संबंध में नोटिस ऑफिसियल  वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. UPSC EPFO Exam Dates की घोषणा commission द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर की गयी है.

इस बार UPSC की EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर की 421 vacancy के लिए Competetion बहुत ज्यादा होने वाला है, और अगर आप इस परीक्षा  क्रैक करना चाहते हैं तो अपनी तैयारी का लेवल बढ़ाना होगा. Practice करना प्रिपरेशन के लिए Best तरीका है. परीक्षा की तैयारी से  पहले  उसकी विस्तृत जानकारी बहुत जरुरी है. हम इस लेख के  माध्यम से आपको पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे  आपको परीक्षा के  स्तर, प्रश्न पत्रों के पैटर्न को समझने में मदद मिल सके.

You may also like to read:

UPSC EPFO Enforcement Officer Previous Years’ Papers

Adda247 उम्मीदवारों की मदद करने और उन्हें अपने करियर में उन्हें गाइड करने का प्रयास करता है. हमारा प्रयास रहता कि हम आपकी परीक्षा से सम्बंधित सभी समस्याएं हल कर सकें और परीक्षा सम्बन्धी सभी अध्ययन सामग्री उपलब्ध करा सकें. आपकी तैयारी में आपकी मदद करके हमें ख़ुशी होती है. UPSC EPFO के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों से अभ्यास करने से उम्मीदवारों को परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलती है जैसे कि कठिनाई का स्तर, प्रश्न के प्रकार, आदि, इसके माध्यम से आप पैटर्न और UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को समझने में मदद मिलती है.


इन पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से अभ्यास करने से आपको परीक्षा की तैयारी के दौरान बेहतर करने और अपनी तैयारी के स्तर को अपडेट करने और गलतियों से बचने में मदद मिलेगी. हमें उम्मीद है कि इन प्रश्न पत्रों की मदद से UPSC EPFO परीक्षा में सटीकता और उच्च स्कोर करने में मदद मिलेगी.

  • इससे आपको सेक्शन-वाइज विश्लेषण में मदद मिलेगी और आप अधिक स्कोरिंग वाले टॉपिक्स की प्रैक्टिस कर पाएंगे.
  • आप प्रत्येक सेक्शन के महत्वपूर्ण विषयों को वर्गीकृत कर सकते हैं.
  • आप आगामी परीक्षाओं में पिछले वर्षों से पूछे जाने प्रश्नों का आईडिया लगा सकते हैं.
  • यह कठिनाई स्तर और आपकी तैयारी स्तर के बीच संतुलन बनाने में आपकी सहायता करेगा.



आपकी UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर तैयारी को आगे बढ़ाने के लिए हम आपको UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर के पिछले वर्ष के पेपर के साथ सोल्यूशन भी दिए हैं ताकि आप  कठिनाई स्तर और अच्छे प्रयासों की संख्या के बारे में जान सकें. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए. यह नौकरी चाहने वालों के लिए शानदार अवसर है, लेकिन सफलता प्राप्त करना आसान नहीं है क्योंकि आप लाखों उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे. 



पिछले वर्ष के पेपर क्यों?


1. परीक्षा पैटर्न को समझने में मिलेगी मदद:

गत वर्ष के पेपर किसी भी परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझने का सबसे अच्छा तरीका है, विशेष रूप से बैंकिंग सेक्टर में सफलता के लिए गत वर्ष के पेपर से गुजरना बहुत आवश्यक है. हर साल SBI, IBPS, RRB PO आदि विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन होता है. जिनके बारे में समझने के लिए गत वर्ष के पेपर हेल्पफुल साबित हो सकते हैं. इस भर्ती के लिए परीक्षा ऑफ़लाइन परीक्षा (पेन और पेपर आधारित) मोड में होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) शामिल होंगे:


UPSC EPFO 2021 Phase-1

Marks

Duration

Recruitment Test (Offline)

100 Marks

2 Hours

Note:

a) ये परीक्षा 2 घंटे की होगी.

b) सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.

c) ये परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी.

d) ये परीक्षा bilingual हैं यानि स्टूडेंट्स हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में दे सकते हैं.

e) परीक्षा में गलत उत्तर के लिए पैनेल्टी के रूप में 1/3rd अंक काटे जाएंगे.



2. परीक्षा के लिए Important Topics को समझने में Helpful:


गत वर्ष के पेपर की मदद से आप परीक्षा के प्रश्नों को समझ सकते हैं. इसके साथ यह आपको विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले  Important Topics को समझने में आपकी मदद करती है.



3. परीक्षा के Difficulty Level का विश्लेषण करने में सहायक:


गत वर्ष के पेपर की मदद से आपको परीक्षा स्तर को समझने और कठनाई स्तर का विश्लेषण करने में मदद मिलती है. साथ ही इनसे प्रैक्टिस करके आप अपनी तैयारी का विश्लेषण भी कर सकते हैं. 



4. परीक्षा के लिए अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों को समझने में मदद :


इनसे आपको परीक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझने में मदद मिलेगी. जैसे आपकी क्षमता के अनुसार परीक्षा में कौन सा सेक्शन कठिन है और आपके लिए आसान है. Previous Year Question Paper से आपको अपनी तैयारी को बेहतर दिशा देने में मदद मिलेगी, किस क्षेत्र में आपको अधिक मेहनत करनी है और किस सेक्शन को कम समय देना है.



5. टाइम मैनेज करने में मदद :


Previous Year Question Paper की मदद से आपको आगामी परीक्षा में टाइम मैनेज करने में मदद मिलेगी. बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता के लिए टाइम मैनेज करना बहुत आवश्यक है. गत वर्ष से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किस टॉपिक को कितना समय देना है. 
UPSC EPFO Enforcement Officer Previous Year Papers : Download Questions and Answer Key | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

Q 1. प्रीलिम्स परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?

Ans. हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 05 सितम्बर 2021 को आयोजित की जानी है.

Q 2. UPSC EPFO 2021 की भर्ती के लिए कितने चरण हैं?

Ans. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, तीन चरण हैं: प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार.

UPSC EPFO Enforcement Officer Previous Year Papers : Download Questions and Answer Key | Latest Hindi Banking jobs_5.1