Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर 2020 :...

UPSC EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर 2020 : सैलरी और जॉब प्रोफाइल

UPSC EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर 2020 : सैलरी और जॉब प्रोफाइल | Latest Hindi Banking jobs_2.1
जब भी किसी भर्ती के लिए आवेदन किया जाता है, तो उम्मीदवारों की जॉब प्रोफाइल और सैलरी दोनों पर नज़र होती है. क्योंकि किसी भी नौकरी में यह दोनों सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं. और UPSC EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर की सैलरी और जॉब प्रोफाइल के बारे में इन्फोर्मेंशन दे रहे हैं. जो आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कर्मचारी की नौकरी और उसके काम के बारे में समझने में मदद करेगा.

UPSC ने भारत सरकार द्वारा श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी (Enforcement Officer/ Accounts Officer ) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक वैधानिक निकाय है, जो कर्मचारियों को श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के तहत सेवानिवृत्ति के लिए धन की बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

UPSC ने इन पदों के लिए के लिए 421 योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है. EPFO के साथ अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन  की अंतिम तिथि से पहले अपना फॉर्म भर दें.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक वैधानिक निकाय है जो कर्मचारियों को श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के तहत सेवानिवृत्ति के लिए धन बचाने के लिए प्रोत्साहित करता है।

You may also like to check:
यदि सीधी बात की जाए, तो हम यहाँ  एन्फोर्समेंट ऑफिसर के वेतन और जॉब प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं :  

EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर का वेतन 

EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर सैलरी 2020, सातवें वेतन आयोग के अधीन हैं. EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर / एकाउंट्स ऑफिसर का लेवल  सातवें वेतन आयोग के– 8 पे मेट्रिक्स के अंतर्गत आता है. इसका मतलब है कि  एक एकाउंट्स ऑफिसर का वेतन 43,600 से 55,200 तक होता है. 
आयोग, इन्तेर्विव मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को आरम्भिक वेतन अधिक भी दे सकता है. 

EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर जॉब प्रोफाइल  

लम्बे समय के लिए चुने जाने वाले किसी भी करियर और जॉब में आपको उसके जॉब प्रोफाइल की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है.  यहाँ Enforcement Officer/Accounts Officer के जॉब प्रोफाइल बारे में जानकारी दे रहे हैं:

  • एन्फोर्समेंट, रिकवरी, खातों, एडमिनिस्ट्रेशान  नकद, लीगल पेंशन और कंप्यूटर सेक्शन्स के सामान्य प्रशासनिक कार्यों को देखना.  
  • खातों की नियमित जांच और क्लेम्स  के निपटान करना . 
  • कैश बुक, बैंक स्टेटमेंट वेरिफिकेशन, MIS  रिटर्न आदि का प्रबन्धन. 
  •  

अन्य कार्यों में शामिल हैं : 
  • एन्फोर्समेंट,
  • वसूली,
  • एकाउंट्स ,
  • प्रशासन नकद या Administration Cash,
  • लीगल ,
  • पेंशन संबंधी कार्य,
  • वैधानिक और प्रशासनिक कार्य जैसे क्लेम्स को निपटाना , 
  • सामान्य प्रशासन।

EPFO  एन्फोर्समेंट ऑफिसर भर्तियाँ 

इसमें कुल 421 पद हैं. उम्मीदवार नीचे दी गयी टेबल में category-wise वैकेंसी देख सकते हैं : .

Sr. No. Category No. of Vacancies
1.         General (UR) 168
2.         OBC 116
3.         SC 62
4.         ST 33
5.         EWS 42
6.         Total 421
तो,  EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर 2020 की तैयारी अभी से शुरू करें और अच्छे जॉब प्रोफाइल के लिए खुद को तैयार करें. 

UPSC EPFO Enforcement Officer Recruitment 2020: 421 रिक्तियों के लिए आवेदन करें

Register here to get study materials and regular updates!!

UPSC EPFO एन्फोर्समेंट ऑफिसर 2020 : सैलरी और जॉब प्रोफाइल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: