Directions (1-5): निम्न जानकारी का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के छह सदस्य A, B, C, D, E और F एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार से बैठे हैं कि तीन व्यक्ति मेज की तीन भुजाओं पर अंदर की ओर उन्मुख हैं जबकि तीन व्यक्ति तीन कोनों पर बाहर की ओर उन्मुख हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ी और दो विवाहित युगल हैं। प्रत्येक व्यक्ति की आयु भिन्न है। परिवार का सबसे बड़ा सदस्य, F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो E की माता है। C अपनी माता के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसकी आयु एक सम संख्या का वर्ग है। E अपनी पत्नी के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B का ग्रैंडफादर है। E अपनी पत्नी से चार वर्ष बड़ा है। F, B से छह गुना बड़ा है। E का कोई सिबलिंग नहीं है। सबसे बड़ा व्यक्ति 65 वर्ष का है। E, C की ग्रैंडमदर का निकटतम पड़ोसी नहीं है। F अपने पति से पांच वर्ष छोटी है। B अपने भाई से चार वर्ष बड़ा है। जिसकी आयु एक विषम संख्या में है वह अंदर की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. निम्न में से कौन C की माता है?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. E की माता की आयु कितनी है?
(a) 36 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 58 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B की माता किस प्रकार E के पिता से सम्बन्धित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) पुत्री
(c) डॉटर इन लॉ
(d) पत्नी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. C के ग्रैंडफादर और D की आयु के मध्य कितना अंतर है?
(a) 20 वर्ष
(b)10 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 29 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. F के बारे में निम्न में से क्या सत्य है?
(a) D, F का पति है
(b) B, F की ग्रैंडडॉटर है
(c) F, 50 वर्ष का है
(d) C, F का पुत्र है
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U और V एक ही टीम में खेलने वाले सात खिलाड़ी हैं। मैच की एक बैठक में, वे सभी एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी ट्रेनिंग पूरा करनी है, जो उन्हें सौंपी गयी है। कोई भी दो खिलाड़ी एक ही समय में अपनी ट्रेनिंग पूरा नहीं कर सकते हैं और कोई भी दो आसन्न खिलाड़ी एक के बाद तुरंत एक अपनी ट्रेनिंग समाप्त नहीं कर सकते हैं।
P, Q से ठीक पहले अपनी ट्रेनिंग पूरी करता है। R, S के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है लेकिन अपनी ट्रेनिंग S के बाद करता है। Q, V के ठीक बाएं बैठा है। T, उस खिलाडी के ठीक बाएं बैठा है जो अपनी ट्रेनिंग दो खिलाडियों से पहले पूरी करता है। U, Q के ठीक बाद अपनी ट्रेनिंग पूरी करता है लेकिन R के बाद नहीं।
V से पहले अपनी ट्रेनिंग पूरी करने वाले खिलाडियों की संख्या V के बाद अपनी अपनी ट्रेनिंग पूरी करने वाले खिलाडियों की संख्या के समान है। U उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो अपनी ट्रेनिंग सबसे पहली पूरी करता है।
Q6. Q के दायें से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a)U
(b)R
(c)P
(d)V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. P से पहले कितने खिलाडी अपनी ट्रेनिंग पूरी करते हैं?
(a) 1
(b) 5
(c) 4
(d) 2
(e)कोई नहीं
Q8. बिंदु S (S को शामिल करते हुए) से वामावर्त दिशा में बैठने का क्रम निम्न में से क्या है?
(a) S, Q, P, R, U, V, T
(b) S, U, P, R, T, V, Q
(c) S, Q, V, P, R, U, T
(d) S, T, Q, V, R, P, U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्न में से कौन R के ठीक बाद अपनी ट्रेनिंग पूरी करता है?
(a) Q
(b) V
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्न में से कौन S के ठीक दायें बैठा है?
(a) P
(b) U
(c) T
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति, A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)। उनमें से तीन दक्षिण की ओर उन्मुख हैं और शेष उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। उन सभी का अपना शुभ अंक अर्थात 12, 13, 37, 47, 52, 17, 25 और 18 है (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों)।
F, C के दायें बैठा है। E का शुभ अंक एक अभाज्य संख्या है। G और E विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। C का शुभ अंक E के शुभ अंक और F के शुभ अंक का औसत है। B पंक्ति के अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। H का शुभ अंक दी गई सभी संख्याओं में से कम से कम दो संख्याओं से कम है। C उत्तर दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। G, C और E दोनों का निकटतम पडोसी है। B दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। B का शुभ अंक G के शुभ अंक से कम है लेकिन H के शुभ अंक से अधिक है।
D, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, B के ठीक बायें बैठा है। H, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति, जो कोने में बैठा है, इसका शुभ अंक एक अभाज्य संख्या है और दोनों का मुख समान दिशा में है। D के बायें बैठे सभी मित्र, जिनका शुभ अंक D के शुभ अंक से कम है, उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। E का शुभ अंक दी गई सभी संख्याओं में से कम से कम तीन संख्याओं से अधिक है। वह व्यक्ति जिसका शुभ अंक 17 है, वह D के ठीक दायें और F के ठीक बायें नहीं बैठा है। H, F के बायें बैठा है।
Q11. जिसका शुभ अंक 52 है उसके बाएं से दूसरे स्थान पर निम्न में से कौन है?
(a) जिसका शुभ अंक 13 है
(b) दोनों (c) और (e)
(c) G
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) जिसका शुभ अंक18 है
Q12. C का शुभ अंक क्या है?
(a) 12
(b) 47
(c) 37
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. जिसका शुभ अंक 25 है उसके दायें से तीसरे स्थान पर निम्न में से कौन बैठा है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d)H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. जिसका शुभ अंक 37 है उसके सन्दर्भ में F का स्थान क्या है?
(a) बाएं से दूसरा
(b) बाएं से तीसरा
(c) दाएं से दूसरा
(d) दाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. C किस दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) D के समान दिशा की ओर
(d) दोनों (a) और (c) सत्य हैं
(e)कोई सत्य नहीं है
SOLUTIONS: