Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Answer Key 2020 जल्द...

RBI Assistant Answer Key 2020 जल्द जारी @rbi.org.in: Check details and direct link

RBI Assistant Answer Key 2020 जल्द जारी @rbi.org.in: Check details and direct link | Latest Hindi Banking jobs_2.1
RBI Assistant Prelims Answer Key-भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में 14 और 15 फरवरी 2020 को Prelims परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया था. यह परीक्षा Assistant पद के लिए थी. हम जानते हैं कि जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा को देकर आये हैं, अब वे इसकी Answer key का इंतज़ार कर रहे होंगे. Reserve Bank Of India जल्द ही Answer key जारी कर देगा. ऐसा माना जा रहा है कि answer key फरवरी के last week तक जारी कर दी जायेगी.  
यह उन स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार मौक़ा है, जो बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना और करियर बनाना चाहते हैं. RBI ने Assistant पोस्ट के लिए 926 वेकेंसी जारी की हैं.  Prelims के बाद Mains की परीक्षा होती है. इसलिए, students को सलाह दी जाती है कि वे Prelims result के आने का इंतज़ार करने के बजाए, Mains की तैयारी शुरू कर दें, और सक्सेस पायें. 
Answer key देखने के लिए Steps :
  1.  RBI की official website i.e. rbi.org.in. पर  Visit करें 
  2. वहां answer key के लिए आपको लिंक दिखाई देगा. 
  3. उस लिंक पर जाएँ और PDF को download करें.
  4. और इसे future reference के लिए Save कर लें.

You may also like to read:

RBI Assistant, दो स्टेज में होने वाली recruitment है, जिसमें प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को Language Proficiency Test( LPT) के लिए बुलाया जाता है. यह एक computer based test होता है.  

RBI Assistant Prelims exam pattern

Subjects
Marks
Time
English Language
30
20
Reasoning Ability
35
20
Quantitative Aptitude
35
20
प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 marks की थी, जिसमें  100 प्रश्न थे. इसमें sectional timing भी थी. आप अपने करें सेक्शन के टाइम पूरे होने से पहले अगले section पर नहीं जा सकते हैं. 

    Practice with,

    YouTube video SBI Clerk/PO 2020 | English by Anchal Ma’am | Error Detection or Spotting (Most Expected Questions)

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *