Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020 Exam :...

SBI Clerk Prelims 2020 Exam : जानिए क्या हैं Expected Good Attempts

SBI Clerk Prelims 2020 Exam : जानिए क्या हैं Expected Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_3.1
SBI Clerk Prelims Good Attempts 2020: SBI क्लर्क (Junior Associate) प्रीलिम्स 2020 परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी , 29 फरवरी,  1 मार्च , 8 मार्च को होने जा रहा है. और जो भी aspirants इस परीक्षा को देने जा रहे हैं, वे ये जानने के लिए बड़े curious होंगे, कि इस Exam में अपने कितने Attempts रखें कि वे easily इस Clerk Prelims के लिए cut-off  को clear कर सकें और next stage यानी  SBI Clerk Mains 2020 की परीक्षा में दे सकें.  
 SBI Clerk Prelims exam के लिए Good Attempts अलग-अलग बातों पर depend करते हैं  :
  • परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का difficulty level जैसा हो.   
  • परीक्षा का Pattern (पुराना या नया पैटर्न ).
  • Vacancies की संख्या.
  • परीक्षा देने वाले candidates की संख्या .
भर्तियों की संख्या देखी जाए, तो हम मान सकते हैं कि SBI Clerk Prelims exam में देश भर से उम्मीदवार परीक्षा देंगे. और उन्हीं के  average attempts के आधार पर कट-ऑफ बन जायेगी. लेकिन हाल ही में हुईं clerical या assistant level की परीक्षाओं से हम एक certain expectation बना सकते हैं कि SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए good attempts क्या होने चाहिए ? इससे आपको प्रत्येक section और overall exam के लिए  अटेम्प्टस जानने में मदद मिल सकती है. 

SBI Clerk Prelims 2020 Expected Good Attempts

हाल ही में हुईं बड़ी बैंक परीक्षाओं के analysis & current trends के अनुसार बात की जाए, तो हम अपेक्षा कर सकते हैं कि SBI Clerk Prelims exam का लेवल Easy-Moderate Level यानी आसान से मध्यम होगा. इसका मतलब है कि यदि आप SBI Clerk Prelims को इस बार Crack करना चाहते है, तो आपको कम से कम 71-82 प्रश्न good accuracy के साथ करने का Aim रखना होगा.
Prepare With,
SBI Clerk Prelims 2020 Exam : जानिए क्या हैं Expected Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI Clerk Prelims 2020 Exam : जानिए क्या हैं Expected Good Attempts | Latest Hindi Banking jobs_5.1