Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO and Clerk Exam 2017...

RRB PO and Clerk Exam 2017 के लिए बैठक व्यवस्था के प्रश्न

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.



Directions (1-5):  निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए. 


आठ मित्र  P, Q, R, S, T, U, V और W, एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चारों कोनों पर बैठे हैं जबकि उनमें से चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठा है. उनमें से प्रत्येक को भिन्न मोटर बाइक पसंद हैं अर्थात एवेंजर, पल्सर, सुजुकी, यामाहा, करिज्मा, स्प्लेंडर, अपाचे और एक्टिवा. जो चारों कोनों पर बैठे हैं उनका मुख केंद्र की ओर है जबकि जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं उनका मुख बाहर की ओर है, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
P, जिसे पल्सर पसंद है, उनका मुख केंद्र की ओर है तथा U के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. T, जिसका मुख केंद्र की ओर है, उसे एक्टिवा पसंद है तथा वह U का निकटतम पड़ोसी नहीं है. S, जिसे स्प्लेंडर पसंद नहीं है, वह Q के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसे न तो एवेंजर न ही स्प्लेंडर पसंद है. S का मुख केंद्र की ओर है. R, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है. W को अपाचे पसंद है. केवल एक व्यक्ति U और V के बीच में बैठा है तथा उन्हें क्रमशः करिज्मा और सुजुकी पसंद है. 

Q1. यामाहा पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
(a) W
(b) V
(c) P
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. करिज्मा पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में T की स्थिति क्या है? 
(a) दाएं से तीसरी
(b) दाएं से चौथा
(c) दाएं से छठा
(d) बाएँ से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. स्प्लेंडर किसे पसंद है?
(a) Q
(b) S
(c) R
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से R के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a) R, U का निकटतम पड़ोसी है
(b) R का मुख केंद्र की ओर है.
(c) R को एवेंजर पसंद है
(d) Q, R के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान है तथा एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a)U  
(b) V  
(c) W
        (d) T
        (e) R

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए.  
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के बीच एक समान दूरी है, प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति हैं. पंक्ति-1 में  P, Q, R, S, T और V बैठे हैं तथा उनमें से सभी का मुख दक्षिण की ओर है. पंक्ति-2 में, A, B, C, D, E और F बैठे हैं तथा उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. इसलिए, दी गई बैठक व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में बैठे व्यक्ति का मुख अन्य व्यक्ति में बैठे व्यक्ति की ओर है. 
S, Q के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. R और T एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं. C, A के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. T का मुख D के निकटतम पड़ोसी की ओर नहीं है. या तो S या Q पंक्ति के एक अंतिम छोर पर बैठा है. जिसका मुख Q की ओर है वह E के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. B और F के बीच में दो व्यक्ति हैं. न तो B न ही F पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हैं. B के निकटतम पड़ोसी का मुख P के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोरों पर बैठे हैं?
(a) S, D
(b) Q, A
(c) V, C
(d) P, D
(e) Q, F

Q7. निम्नलिखित में से किसका मुख S की ओर है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) F

Q8. V और R के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b)  दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q9. दी गई व्यवस्था के आधार पर P, A से संबंधित है उसी प्रकार जिस प्रकार S, B से सम्बंधित है. उसी प्रकार समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए निम्नलिखित में से कौन सा T से सम्बंधित है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से T के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a) F का मुख T की ओर है
(b) V, T का निकटतम पड़ोसी है.
(c) F का मुख T के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर है.
(d) T पंक्ति के किसी अंतिम छोर पर बैठा है.
(e) Q, T के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है.

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए. 
विभिन्न देशों से संबंधित खिलाड़ी अर्थात् फ्रांस, चीन, भारत, इटली, कोरिया, ब्राजील, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया और रूस दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न बैठे व्यक्तियों के बीच समान दूरी है तथा प्रत्येक पंक्ति में पांच खिलाड़ी बैठे हैं. पंक्ति-1 में नोवाक जोकोविच, मारिया सारापोवा, पीट सैंप्रास, राफेल नडाल और कैरोलिन वोज़्नियाकी बैठे हैं (आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में बैठे हो) तथा उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. पंक्ति-2 में, एंडी रॉडिक, एंडी मरय, जिमी कॉनॉर, मार्टिना हिंगिस और मिलोस राओनिक बैठे हैं (आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो) तथा उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. इस प्रकार दी गई बैठने की व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में बैठे व्यक्ति का मुख अन्य पंक्ति में बैठे व्यक्ति की ओर है. सभी के मध्य एक दूसरे से सम्बन्ध है. 
पीट संप्रस की बहन और नोवाक जोकोविच के भाई के बीच केवल एक खिलाड़ी बैठा है. पीट संप्रस के पिता और मार्टिना हिंगिस के पिता के बीच केवल दो खिलाड़ी बैठे हैं. न तो मारिया सारापोवा न ही मार्टिना हिंगिस के दादा का मुख मार्टिना हिंगिस की ओर है. एंडी मरय इटली से संबंधित हैं और मारिया सारापोवा न तो फ्रांस न ही रूस से सम्बंधित हैं. मार्टिना हिंगिस के पति, जो ब्राजील के हैं, मार्टिना हिंगिस के अंकल के दायीं ओर से तीसरे स्थान पर बैठे हैं. एंडी रॉडिक, मार्टिना हिंगिस के पति के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठे हैं. नोवाक जोकोविच के दो पुत्र और एक पुत्री है. मार्टिना हिंगिस के भाई की ओर मुख करने वाला खिलाड़ी, जो भारत का है, वह नोवाक जोकोविच की पुत्री के ठीक दाएं ओर बैठा है. कैरोलीन वोज़्नियाकी, एंडी रॉडिक और मार्टिना हिंगिस की दादी है. राफेल नडाल, कैरलाइन वज़्नियाकी का ब्रदर-इन-लॉ है. पीट सप्रास, एंडी रॉडिक के पिता हैं और मारिया सारापोवा के भाई हैं. एंडी रॉडिक के दादा, जो फ्रांस से संबंधित हैं, वे मारिया सारापोवा के निकटतम पड़ोसी नहीं हैं. मिलोस रायनिक, मार्टिना हिंगिस का पति है और जो कोरिया से सम्बंधित है उसका भाई है. मार्टिना हिंगिस जर्मनी से संबंधित हैं और कैरोलिन वोज़्नियाकी ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित है. पीट सैंप्रास न तो जापान न ही चीन का है. जिमी कॉनर्स कोरिया से है. राफेल नडाल चीन से सम्बंधित नहीं हैं.

11. जिमी कॉनॉर का भाई पीट सैंप्रास से कैसे संबंधित हैं?
(a)सास                              
(b)ससुर                      
(c)पिता
(d)अंकल                                          
(e)इनमें से कोई नहीं

12. मारिया शारापोवा निम्नलिखित में से किस देश से सम्बंधित है?
(a) इंडिया
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) चीन
(e) जापान

13. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान है तथा एक समूह का निर्माण करते हैं. निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) कैरोलिन वोज़्नियाकी
(b) नोवाक जोकोविच
(c) मारिया सारापोवा
(d) मिलोस राओनिक
(e) मार्टिना हिंगिस

14. मिलोस राओनिक की पत्नी के सन्दर्भ में मिलोस राओनिक की स्थिति क्या है?
(a)दाएं से तीसरा          
(b) दाएं से दूसरा            
(c) ठीक बाएँ ओर
(d)ठीक दाएं ओर                        
(e)बाएँ से दूसरा

15. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा दोनों पंक्तियों के बाएँ अंत में बैठा है?
(a) मारिया सारापोवा-नोवाक जोकोविच
(b) मार्टिना हिंगिस- नोवाक जोकोविच
(c) राफेल नडाल- मार्टिना हिंगिस
(d) नोवाक जोकोविच- एंडी मरय
(e) एंडी मुरे – राफेल नडाल

                                 RRB PO and Clerk Exam 2017 के लिए बैठक व्यवस्था के प्रश्न (उत्तर)

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *