Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 24th October – Puzzles, Blood Relation, Series

Topic – Puzzles, Blood Relation, Series

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, K, L, M और N एक आठ मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं और इमारत में आठ मंजिलें इस प्रकार हैं जिसमें भूतल की संख्या 1 है और उसके ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार आगे. सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है.
B और A के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं, A जो M के ऊपर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C और D की मंजिल के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. K, B के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. M एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C, N के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. L, N के नीचे लेकिन B के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?
(a) A
(b) D
(c) K
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. L निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) तीसरी
(c) सातवीं
(d) पाँचवीं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. K और C की मंजिल के मध्य कितनी मंजिले हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति C के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?
(a) B
(b) K
(c) D
(d) A
(e) L

Q5. M की मंजिल के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

A, B, C, D, Q, R, S, T और W नौ व्यक्ति एक ही घर में रहते हैं. घर में तीन विवाहित युगल हैं. A, D की इकलौती पुत्री है, D जो T का पटेर्नल ग्रैंडफादर है. R, Q का पुत्र है. T, S की पुत्री है. B, S की माँ है. B, D से विवाहित नहीं है. C, T का मैटरनल ग्रैंडफादर है. R, T का पिता है. T, W की बहन है.

Q6. A, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) सास
(b) सिस्टर-इन-लॉ
(c) ससुर
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. W, R से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा “पति-पत्नी” का युग्म है?
(a) D, B
(b) C, D
(c) A, S
(d) Q, B
(e) R, S

Direction (9-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्त्तर दीजिये :

एक परिवार में आठ लोग हैं, इनमें तीन पीढियां हैं और दो विवाहित युगल हैं. R, Z का भाई है, Z जो X का ग्रैंडचाइल्ड है. X , P से विवाहित है. L, Z का पिता है. P, U का ससुर है. L, Y और K का भाई है. K , Z की आंट है.

Q9. Y, Z से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) आंट
(b) माता
(c) पिता
(d) अंकल
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. P, K से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ससुर
(c) पिता
(d) माता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न, नीचे दी गयी तीन अंकों की पाँच संख्याओं पर आधारित हैं।

758 856 918 824 594

Q11. यदि प्रत्येक संख्याओं के सभी अंकों को संख्या के भीतर अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो संख्याओं की नई व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी होगी?
(a) 758
(b) 856
(c) 918
(d) 824
(e) 594

Q12. यदि सभी संख्याओं को बाएं से दाएं बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो उस
संख्या के सभी तीनों अंकों का योग कितना होगा, जो नई व्यवस्था में बायीं ओर से तीसरी है?
(a) 19
(b) 14
(c) 18
(d) 20
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. जब सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को दूसरी सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किया जाता है, तो परिणाम क्या होगा?
(a) 9
(b) 18
(c) 45
(d) 48
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे और तीसरे अंक के स्थान को परस्पर बदला जाता है, तो कितनी विषम संख्याएँ बनेंगी?
(a)कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Q15. यदि प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक घटाया जाता है, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
(a)कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

SOLUTIONS:

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 24th October – Puzzles, Blood Relation, Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *