Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Mains Exam Analysis 2023

SBI PO Mains Exam Analysis 2023 (5 December): एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें SBI PO का सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर-गुड एटेम्पट

SBI PO Mains Exam Analysis 2023, 5 December

भारतीय स्टेट बैंक ने 05 दिसंबर 2023 को अपनी एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 (SBI PO Mains Exam 2023) सफलतापूर्वक आयोजित कर ली है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की दी गई है जिन्होंने प्रीलिम्स चरण में सफलता प्राप्त की थी. बड़ी संख्या में छात्रों ने एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 (SBI PO Mains Exam 2023) के लिए प्रतिस्पर्धा की है. SBI PO मेंस परीक्षा में एक वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper) भी शामिल हैं. अब, परीक्षा पूरी होने के बाद, उम्मीदवार 05 दिसंबर को विस्तृत एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2023 (SBI PO Mains Exam Analysis 2023) देखने के लिए उत्सुक होंगे.

 

जैसा कि हम सभी जानते हैं SBI PO मेंस परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, इसलिए, हम यहां परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर यह विश्लेषण प्रदान कर रहे हैं. यहां इस पोस्ट में, हम आपको 5 दिसंबर 2023 का कम्पलीट एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2023 (SBI PO Mains Exam Analysis 2023) प्रदान करने जा रहे हैं.

 

SBI PO Mains Exam Analysis 2023

छात्रों को SBI PO मेंस परीक्षा 2023 में किए अपने प्रदर्शन या आगामी बैंकिंग परीक्षा को जानने के लिए एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2023 (SBI PO Mains Exam Analysis 2023) को जरुर देखना चाहिए. यह विश्लेषण छात्रों को SBI PO मेंस परीक्षा में आने वाले मूल्यवान विषयों को समझने में मदद करेगा. इसके अलावा, जो उम्मीदवार आगामी वर्षों के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं, वे संभावित विषयों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आज हम यहाँ SBI PO मेंस परीक्षा विश्लेषण 2023, 05 दिसंबर में आपको पेपर के कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और सेक्शन-वाइज समीक्षा प्रदान कर रहे हैं.

 

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Difficulty Level

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 (SBI PO Mains Exam 2023) समाप्त हो गई है और एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर Moderate to Difficult था. नीचे दी टेबल में हमने 5 दिसंबर 2023 को आयोजित SBI PO मेंस परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों की समीक्षा के आधार पर परीक्षा के अनुभाग-वार कठिनाई स्तर दिया है-

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
English Language Moderate
Reasoning Ability & Computer Knowledge Moderate
Data Analysis & Interpretation Moderate to Difficult
General/Economy/Banking Awareness Moderate
Overall Moderate
Descriptive Test Moderate

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Good Attempts

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 (SBI PO Mains Exam 2023) के गुड एटेम्पट प्रश्नों के कठिनाई स्तर और समग्र परीक्षा पर आधारित होते हैं. गुड एटेम्पट उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हैं. नीचे दी गई तालिका में, हम आपको 5 दिसंबर 2023 को आयोजित एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 (SBI PO Mains Exam 2023) के सेक्शन-वार और ओवरआल गुड एटेम्पट की जानकारी दी है-

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Good Attempts
Sections Good Attempts
English Language 16-18
Reasoning Ability & Computer Knowledge 16-18
Data Analysis & Interpretation 8-10
General/Economy/Banking Awareness 18-20
Overall 58-76

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Section Wise

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023, 5 दिसंबर में कुल चार सेक्शन – रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे गए. यहां हमने 5 दिसंबर की एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 (SBI PO Mains Exam 2023) का अनुभाग-वार विश्लेषण प्रदान किया है.

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: English Language

The overall difficulty level of the English Language Section in the SBI PO Mains Exam 2023 was Moderate. The questions asked in this section were 35 of which 16 question consisted from the Reading Comprehension section.

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: English Language
Topics No. of Questions
Reading Comprehension (Economy of Middle Eastern Country) 8
Reading Comprehension (Change in Fashion Trend) 7
Error 2
Cloze Test 4
Match the Column 3
Para Jumble (Last Sentence was Fixed) 6-7
Sentence Rearrangement 2-3
Total 35

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Reasoning & Computer Aptitude

SBI PO Mains 2023 के रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन में, पज़ल्स, कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, असमानता आदि से प्रश्न पूछे गए थे. रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन का समग्र कठिनाई स्तर Moderate था. कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन से कुल 40 पूछे गए प्रश्न.

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Reasoning 
Topic No. of questions
Week Based Puzzle- 10 Persons 5
Designation Based Puzzle (Uncertain number of Persons) 5
Parallel Row Seating Arrangement + Blood Relation (Variable- Men & Women) 5
Concentric Circle + Square Based Puzzle 6
Machine Input Output 5
Logical Reasoning 8
Miscellaneous 6
Total 40

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Data Analysis & Interpretation

डेटा विश्लेषण और व्याख्या अनुभाग का समग्र स्तर Moderate to Difficult था अंकगणित अनुभाग में प्रश्न औसत, लाभ और हानि, समय और कार्य, प्रतिशत आदि से थे। यहां हमने नीचे दी टेबल में अनुभाग-वार विश्लेषण प्रदान किया है.

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Data Analysis & Interpretation
Topics No. of Questions
Bar Graph + Line Graph Data Interpretation 5
Probability-Based Data Interpretation 3
Case let DI (Girls and Boys) 3
Team Based Caselet DI 4
Axis Based DI 5
Number Series 4
Arithmetic (Mensuration, Partnership, ) 6
Total 30

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: General/Economy/Banking Awareness

5 दिसंबर को आयोजित SBI PO मेंस एग्जाम एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, जनरल अवेयरनेस सेक्शन Moderate to Difficult स्तर का था. SBI PO मेंस परीक्षा 2023 के सामान्य जागरूकता अनुभाग से कुल 50 प्रश्न पूछे गए थे जिनकी डिटेल नीचे दी गई हैं-

  • RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर ₹5.4 करोड़ का जुर्माना लगाया
  • बजट में विनिवेश लक्ष्य?
  • RBI के अनुसार, पूर्णकालिक निदेशक से संबंधित प्रश्न?
  • व्हाट्सएप-रेलवे से संबंधित प्रश्न? Blink
  • इथेनॉल 15% उपलब्धि लक्ष्य?
  • अमृत सरोवर मंत्रालय से सम्बंधित प्रश्न?
  • क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स इंडिया रैंकिंग से संबंधित प्रश्न?
  • विस्ट्रॉन-टाटा = आईफोन से संबंधित प्रश्न

Click Here to Check GA Questions Asked in SBI PO Mains Exam 2023 in Hindi

 

SBI PO Mains Exam Analysis 2023: Descriptive Paper

डिस्क्रिप्टिव पेपर में 30 मिनट की समय अवधि के साथ दो प्रश्न शामिल थे. यहां हमने एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 के वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper) में पूछे गए विषयों को प्रदान किया है-

Essay

  • Education in Rural Areas- Problems & Solution

Letter

  • Letter to Editor regarding Street Light issue locality
  • Letter to Editor regarding Hospital Issues in Rural Areas
  • Letter to Branch Manager for ATM unsuccessful withdrawal

 

SBI PO Mains Exam Pattern 2023

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं यानी रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल / इकोनॉमी / बैंकिंग अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज (Reasoning & Computer Aptitude, Data Analysis & Interpretation, General/Economy/Banking Awareness, and English Language). नीचे हमने डिटेल SBI PO मेंस परीक्षा पैटर्न 2023 दिया है-

SBI PO Mains Exam Pattern 2023
S. No Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning & Computer Aptitude 40 50 50 minutes
2. Data Analysis & Interpretation 30 50 45 minutes
3. General/Economy/Banking Awareness 50 60 45 minutes
4. English Language 35 40 40 minutes
Total 155 200 3 Hours

pdpCourseImg

SBI PO Syllabus 2021, Detailed Prelims & Mains Syllabus_90.1

FAQs

मैं 5 दिसंबर का कम्पलीट SBI PO मेंस परीक्षा विश्लेषण 2023 कहां देख सकता हूँ?

उपरोक्त लेख में 5 दिसंबर को आयोजित SBI PO मेंस एग्जाम का डिटेल एसबीआई पीओ मेन्स विश्लेषण विश्लेषण 2023 प्रदान किया गया है.

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 का ओवरआल कठिनाई स्तर क्या है?

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 का ओवरआल कठिनाई स्तर Moderate to Difficult था.

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 में ओवरआल गुड एटेम्पट क्या हैं?

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 के ओवरआल गुड एटेम्पट 58-76 है.

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 की समय अवधि क्या है?

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 की समय अवधि 3 घंटे 30 मिनट थी.

क्या एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 में कोई नकारात्मक अंकन है?

हां, एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा 2023 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *