Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 30 मई, 2021 – Revision Test

 SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 30 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision
Test


Directions (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:      
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W चार अलग-अलग महीनों अर्थात जनवरी, मार्च, अप्रैल और मई में दो अलग-अलग तिथियों (13 और 22) पर छुट्टियों पर जा रहे हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों।
Q अप्रैल में जाता है। Q और T के बीच तीन व्यक्ति जाते हैं। समान संख्या में व्यक्ति T के बाद और R से पहले जाते हैं। R और S के बीच एक से अधिक व्यक्ति जाते हैं जो विषम संख्या तिथि पर नहीं जाता है। P और W के बीच एक व्यक्ति जाता है। समान संख्या में व्यक्ति V के बाद और U से पहले जाते हैं जो विषम संख्या वाली तिथि को जाता है। P, Q के महीने में नहीं जाता है। 

Q1. 13 जनवरी को निम्न में से कौनसा व्यक्ति जाता है? 
(a) V
(b) T
(c) S
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. V और S के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c)  चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति उस महीने की सम संख्या तिथि को जाता है जिसमें दिनों की संख्या सम होती है? 
(a) W
(b) Q
(c) U
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. S से पहले कितने व्यक्ति जाते हैं? 
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्न में से कौनसा संयोजन सत्य है?
(a)13 जनवरी-Q
(b) 22 अप्रैल-R
(c) 13 अप्रैल-V
(d) 22  मार्च-P
(e) कोई सत्य नहीं है  

Direction (6-8): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:       
आठ पिलर एक निश्चित तरीके से एक मैदान में व्यवस्थित हैं। A, B के 20मी पूर्व में है। G, D के 15मी पश्चिम में है। H, C के 5मी पूर्व में है जो F के 5मी उत्तर में है। E, G के 16मी दक्षिण में है। D, A के 8मी उत्तर में है। E, F के 10मी पूर्व में है। 

Q6. A और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 
(a) 18मी 
(b) 15 मी
(c) 17 मी
(d) 21 मी
(e) 22 मी 

Q7. पिलर A, H के सन्दर्भ में किस दिशा में है? 
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम

Q8. पिलर B और पिलर C के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 
(a) 6 मी
(b) 5 मी
(c) √35 मी
(d) 37 मी 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (9-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:       
एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात K, O, L, N, Q, M, P और S हैं। उनमें से तीन विवाहित जोड़े हैं। S उस व्यक्ति की पुत्री है जो L का नेफ्यू है। Q उस व्यक्ति की डॉटर-इन-लॉ है जो M का ग्रांडफादर है। O का केवल एक ग्रांडसन है। P, K की ग्रांड डॉटर-इन-लॉ है। L, O के पति की बहन है। 

Q9. P के फादर-इन-लॉ की कितनी सन्तान है? 
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. निम्न में से कौन N का पिता है? 
(a) O
(b) L
(c) K
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (11-12):  नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो I और II निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से
भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर निर्णय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा, सर्वज्ञात तथ्यों को अनदेखा करते हुए, दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है-.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं 

Q11.  कथन:
कोई ग्लिटर ब्रेसलेट नहीं है
सभी लॉकेट ब्रेसलेट हैं
कुछ लॉकेट रिंग हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ रिंग ग्लिटर नहीं हैं
II: कोई लॉकेट ग्लिटर नहीं है 

Q12.  कथन:
सभी बॉल कैट हैं
केवल कुछ बॉल एप्पल हैं
कुछ ईगल कैट हैं
निष्कर्ष:
I: कुछ कैट एप्पल हैं
II: सभी ईगल के बॉल होने की संभावना है

Directions (13-15): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:       
एक निश्चित कूट भाषा में, 
‘Temperature sun summer rise’ को  ‘% @ # $’ कोडित किया जाता है
‘Sun Pollution seasonal summer’ को ‘# $ ~ >’ कोडित किया जाता है
‘Temperature summer warmer Pollution’ को ‘? ~ # @’ कोडित किया जाता है

Q13. ‘World Temperature’ का  कूट क्या हो सकता है? 
(a) @ #
(b) @ >
(c) @ ?
(d) @ *
(e) @ ~

Q14. ‘Pollution’ के लिए निम्न में से कौनसा कूट है? 
(a) @
(b) ~
(c) $
(d) ?
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. ‘seasonal green’ का कूट क्या होगा? 
(a) > ?
(b) ? @
(c) > $
(d) @ >
(e) इनमें से कोई नहीं 



SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 30 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 30 मई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *