Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 21 अप्रैल, 2021

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 21 अप्रैल, 2021 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति एक आठ मंजिला इमारत में रहते हैं, सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है. D और G के मध्य चार से अधिक व्यक्ति रहते हैं. H एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. A और B के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. D, G के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है. B, H के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C, E की मंजिल के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. G एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. F, B के नीचे किसी एक मंजिल पर रहता है.
Q1.  निम्नलिखित में से कौन पांचवीं मंजिल पर रहता है?
(a) D
(b) A
(c) F
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. F की मंजिल के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?
 (a) दो 
(b) चार 
(c) तीन 
(d) कोई नहीं
(e) पांच से अधिक
Q3. F के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) F एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(b) F और C के मध्य दो से अधिक व्यक्ति रहते हैं
(c) G, F के ठीक नीचे रहता है
(d) B, F के ठीक नीचे रहता है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q4. निम्नलिखित में से कौन E की मंजिल के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है?
(a) C
(b) F
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. A निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) मंजिल 6
(b) मंजिल 3
(c) मंजिल 4
(d) मंजिल 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-7): A*B का अर्थ B, A के 1मी पूर्व में निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
दिया गया है-
A@B का अर्थ B, A के 1 मी पश्चिम में है
A#B का अर्थ B, A के 1मी दक्षिण में है
A%B का अर्थ B, A के 1 मी उत्तर में है
A!B का अर्थ B, A के 2 मी पूर्व में है
Q6. यदि M @ N % Q ! Y * W, सत्य है, तो W के संदर्भ में N किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पश्चिम 
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पूर्व 
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि C * T # E @ F # J ! K सत्य है, तो K के संदर्भ में T किस दिशा में है?
(a) उत्तर 
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (8-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
राहुल बिंदु A से अपनी यात्रा शुरू करता है और बिंदु B पर पहुचने के लिए उत्तर की ओर 10 मी चलता है, फिर वह दायें मुड़ता है और बिंदु C पर पहुचने के लिए 5 मी चलता है. बिंदु C से वह दायें मुड़ता है और बिंदु D पर पहुँचने के लिए वह 10 मी चलता है. बिंदु D से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु E पर पहुँचने के लिए वह 2मी चलता है, वह फिर से बाएं मुड़ता है और बिंदु F पर पहुँचने के लिए 4 मी चलता है. बिंदु F से वह पश्चिम दिशा में 5 मी चलता है और बिंदु H पर पहुँचता है.
Q8. बिंदु H और बिंदु A के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 4 मी
(b) 10 मी
(c) 11 मी
(d) 15 मी
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. बिंदु A से बिंदु H तक राहुल द्वारा तय की गई कुल दूरी कितनी है?
(a) 36 मी
(b) 24 मी
(c) 20 मी
(d) 30 मी
(e) 18 मी
Q10. बिंदु D के संदर्भ में बिंदु B किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) पूर्व
(e) उत्तर-पूर्व
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।  
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V आठ तलों की एक इमारत के विभिन्न तलों पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। भूतल की संख्या 1 है और सबसे ऊपरी तल की संख्या 8 है। एक तल खाली है।
P और Q के मध्य में एक व्यक्ति रहता है। P, चौथी मंजिल पर रहता है। Q, P के ऊपर नहीं रहता है। S से नीचे छह व्यक्ति रहते हैं। R और U के मध्य में तीन व्यक्ति रहते हैं। R, U के तल से ऊपर किसी तल पर रहता है। T खाली तल के ठीक ऊपर रहता है। T एक सम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है।
Q11. निम्न में से कौन सा तल खाली है? 
(a) पाँचवां तल 
(b) छठा तल 
(c) तीसरा तल 
(d) दूसरा तल 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्न में से कौन सातवें तल पर रहता है?
(a) R
(b) S
(c) T
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. V और T के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) तीन 
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं  
(e) चार 
Q14. निम्न पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान है और एक समूह बनाते हैं, निम्न में से कौन-सा उस समूह से सम्बन्धित नहीं है? 
(a) S
(b) R
(c) U
(d) V
(e) T
Q15. निम्न में से V कौन से तल पर रहता है? 
(a) चौथा तल
(b) पांचवां तल
(c) आठवाँ तल
(d) तीसरा तल 
(e) इनमें से कोई नहीं 
SOLUTIONS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *