प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Questions for SBI PO prelims 2019:
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Directions (1-5): इन प्रत्येक प्रश्नों में चार कथन दिए गये हैं, जिनके बाद निष्कर्ष I और II दिए गये हैं। आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और फिर सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिए कि दिए गये निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Q1.कथन:
कुछ सेब लीची हैं।
कुछ लीची आम हैं।
कोई आम केला नहीं है।
कुछ केला संतरा हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ संतरे कभी आम नहीं हो सकते।
II. सभी सेब के केला होने की सम्भावना है।
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q2.कथन:
कोई नदी समुद्र नहीं है
कोई समुद्र महासागर नहीं है
सभी समुद्र ग्लेशियर हैं
केवल झील ग्लेशियर है
निष्कर्ष:
I. कुछ झीलों के महासागर होने की संभावना है।
II. सभी नदियाँ कभी महासागर नहीं हो सकती।
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q3.कथन:
सभी राई जैतून हैं
केवल जैतून सूरजमुखी है
कोई सूरजमुखी नारियल नहीं है
कुछ एवोकाडो नारियल हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ एवोकाडो कभी सूरजमुखी नहीं हो सकते।
II. कुछ राई कभी भी एवोकाडो नहीं हो सकते।
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q4.कथन:
कुछ लिली गुलाब हैं
सभी गुलाब गुलहड़ हैं
कुछ गुलहड़ कमल हैं
कोई कमल गेंदा नहीं है
निष्कर्ष:
I.कोई गेंदा गुलाब नहीं है।
II. कुछ गुलहड़ के गुलाब होने की संभावना है।
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q5.कथन:
सभी दिल्ली मुंबई है
सभी मुंबई चेन्नई है
कोई दिल्ली गुवाहाटी नहीं है
कोई मुंबई सूरत नहीं है
निष्कर्ष:
I. कोई दिल्ली सूरत नहीं है।
II. कुछ सूरत के गुवाहाटी होने की संभवना है।
केवल I अनुसरण करता है
केवल II अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Directions (6-10) इन प्रश्नों में, कथनों में भिन्न तत्वों के बीच सम्बन्ध को दर्शाया गया है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। कथनों को पढ़िए और फिर निर्णय कीजिए कि दिया गया कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का अनुसरण करता है और उत्तर दीजिए:
Q6. कथन:
A=B>C≥D>F;C>M;O≥B
निष्कर्ष:
(I) O≥F
(II) M>F
केवल II अनुसरण करता है
केवल I अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Solution:
(I) O≥F(False)
(II) M>F(False)
Q7. कथन:
N>T≤R=J≥C;C>L;P>N;I>R
निष्कर्ष:
(I) I>L
(II) P>T
केवल II अनुसरण करता है
केवल I अनुसरण करता है
या तो I या II अनुसरण करता है
न तो I न ही II अनुसरण करता है
I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Solution:
(I) I>L(True)
(II) P>T(True)
Q8. कथन:
J ≥ Z > P = K > Q ; F > Z ; R < K ; M > J
निष्कर्ष:
I. M>R
II. M=R
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:
I. M>R (true)
II. M=R(false)
Q9. कथन:
A > E ≤ D = Q > M > R ; T > D
निष्कर्ष:
I. A>M
II. D<R
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:
I. A>M(false)
II. D<R (false)
Q10. कथन:
T < R > P ; P = Q ≥ V = S ; V ≥ U
निष्कर्ष:
I. Q=S
II. R>U
यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Solution:
I. Q=S(false)
II. R>U(true)
Directions(11-15) Sनीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक सात-मंजिला महिला छात्रावास में 9 लड़कियां जिनके नाम A, B, C, D, E, F, G, H, I हैं, रहती हैं और सबसे नीचे वाला तल पहली मंजिल है फिर दूसरी मंजिल और इसी प्रकार आगे... केवल 2 मंजिलों पर दो-दो लड़कियां रहती हैं, शेष पर एक-एक लड़की रहती है। इसके साथ ही विषम संख्या वाली मंजिल जिस पर दो लड़कियां रहती हैं वह सम संख्या वाली मंजिल जिस पर दो लड़कियां रहती हैं के ऊपर है। न तो सबसे ऊपर वाली मंजिल पर और न ही सबसे नीचे वाली मंजिल पर दो-दो लडकियाँ रहती हैं। I विषम संख्या वाली मंजिल पर या जिस मंजिल पर दो लड़कियां रहती हैं उस पर नहीं रहती है। E सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहती है। E और F के मध्य उतनी ही लड़कियां रहती हैं जितनी F और G के मध्य रहती हैं। A और H के मध्य केवल एक मंजिल है। H, A के ऊपर वाली मंजिल पर रहती है, जो उस मंजिल पर रहती है जिस पर एक लड़की रहती है। B और C दूसरी मंजिल पर रहती हैं। A तीसरी मंजिल पर रहती है। D और E के मध्य एक मंजिल से अधिक है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन उस मंजिल को दर्शाता है जिस पर दो लड़कियां रहती हैं?
छठी मंजिल
A
G
तीसरी मंजिल
इनमें से कोई नहीं
Q12. E और I के द्वारा अधिकृत मंजिलों के मध्य कितनी मंजिलें हैं?
एक
दो
तीन
कोई नहीं
तीन से अधिक
Q13. निम्नलिखित में से कौन पहली मंजिल पर रहती है?
A
C
F
D
इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान है और एक समूह बनाते हैं. इनमें से कौन इस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
H
C
F
B
G
Q15. यदि E और I अपना स्थान आपस में बदल लेती हैं तो E की मंजिल के नीचे कितनी लड़कियां रहती हैं?
दो
एक
कोई नहीं
तीन
तीन से अधिक