Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज...

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 28th September – Order-Ranking, Blood Relation

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 28th September – Order-Ranking, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Topic – Order-Ranking, Blood Relation

Q1. लड़कों की एक पंक्ति में, आशु दायें छोर से 18 वें और यतिन बायें छोर से 35 वें स्थान पर है। यदि इस पंक्ति में यतिन दाईं ओर से पंद्रहवें स्थान पर हैं तो बायें ओर से आशु का स्थान क्या है?

(a) 31

(b) 32

(c) 30

(d) 33

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (2-3): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिय और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तरदीजिए:

पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक कार में यात्रा करते हैं, उनमें से प्रत्येक का भार अलग अलग है। दो से अधिक व्यक्ति D से हल्के हैं। B, A से भारी है, लेकिन E से हल्का है। कोई भी व्यक्ति C से हल्का नहीं है। D सबसे भारी व्यक्ति नहीं है।

Q2. निम्न में से कौन सबसे भारी व्यक्ति है?

(a) C

(b) D

(c) E

(d) A

(e) B

Q3. यदि तीसरे सबसे हल्के व्यक्ति का भार 58 किग्रा है, तो A का संभावित भार क्या है?

(a) 60किग्रा 

(b) 75किग्रा

(c) 62किग्रा

(d) 55किग्रा

(e) 70किग्रा 

Q4. J, K, L, M और N में से प्रत्येक की लम्बाई भिन्न है, K केवल एक व्यक्ति से लम्बा है. M केवल L से छोटा है. M, J और N (दोनों) से लम्बा है. तीसरा सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है ?  

(a) J

(b) K

(c) L 

(d) N

(e) या तो (a) या (d)

Q5. दिनेश एक 30 छात्रों की पंक्ति में बाएं छोर से 15वें स्थान पर है, और मोनिका  इसी पंक्ति में दायें छोर से 20वें स्थान पर है. पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं?  

(a) 3

(b) 2

(c) 1

(d) 5

(e) 4

Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक परिवार के दस सदस्य हैं। A, J से विवाहित है। B, I की पुत्री है। J और I भाई हैं। E, B की बहन है। F, A की सास है। I, G का पुत्र है। C, E की माता है। D, C का पुत्र है। H, J की सास है।

Q6.  J, E से किस प्रकार संबंधित है?

(a) अंकल

(b) आंट

(c) पिता

(d) माता 

(e) भाई

Q7. G, B से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडफादर 

(b) बहन

(c) ग्रैंडमदर 

(d) माता 

(e) पिता

Directions (8-10): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये:

एक परिवार में आठ सदस्य अर्थात् A, B, C, D, E, F, G और H हैं, जिसमें तीन विवाहित युगल और तीन पीढ़ी हैं। B, A की बहन है। D, G का भाई है। D का केवल एक पुत्र है। F, D की पत्नी है। F, B की पुत्री है। A, H का ब्रदर-इन-लॉ है। I, F की पुत्रवधू है।

Q8. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?

(a) पांच

(b) पाँच से अधिक

(c) तीन

(d) चार

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q9. निम्नलिखित में से कौन I का ससुर है? 

(a) D

(b) B

(c) G

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. C, G से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) नेफ्यू 

(c) पुत्री 

(d) नीस 

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक परिवार की तीन पीढ़ियों में सात व्यक्ति अर्थात् T, U, V, W, X, Y और Z हैं। X, T की पुत्रवधू है, T, जो Z का ग्रैंडफादर है। Y अविवाहित है। W, U का ससुर है। V के केवल एक संतान है। V, Y की ग्रैंडमदर है, Y जो U का ब्रदर-इन-लॉ है। W के केवल एक पुत्र है। V, T की पत्नी है।

Q11. U, X से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) पुत्री

(b) दामाद

(c) भाई

(d) सिस्टर-इन-लॉ

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12.  यदि F, X का सहोदर है तो Y, F से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) भाई

(b) पुत्रवधू

(c) नीस

(d) नेफ्यू

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. V, W से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) पिता

(b) माता

(c) भाई

(d) बहन

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q14. उत्तर की ओर उन्मुख बच्चों की एक पंक्ति में, R दाएं छोर से 12 वें स्थान पर है और S के दाएं से पांचवें स्थान पर है, S जो बाएं छोर से 10 वें स्थान पर है। पंक्ति में कुल कितने बच्चें हैं?  

(a) 29 

(b) 28

(c) 26

(d) 27

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. छत्तीस विद्यार्थियों की एक कक्षा में, शीर्ष से प्रीत की रैंक 12 है। राधिका की रैंक, प्रीत की रैंक से तीन स्थान ऊपर है। नीचे से राधिका की रैंक क्या है? 

(a) 27

(b) 28

(c) 26

(d) 29

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

S1. Ans. (b)
Sol. Clearly, Ashu is 18th from the right end and
Yatin is 35th from the left end and 15th from the right end of the row
So, number of boys in the row = (35 -1 + 15) = 49
Now, Ashu is 18th from the right
Ashu from left end= 49- (18-1) = 32
Hence, Ashu is 32th from the left end of the row.

Solutions (2-3):
Sol. E > D > B > A > C
S2. Ans. (c)
S3. Ans. (d)

S4. Ans. (e)
Sol. L> M > J/N > K > J/N

S5. Ans. (a)
Sol. Dinesh position from right end = (30+1-15) =16
Students between them = (20-16-1) = 3

Solutions(6-7):
Sol.

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 28th September – Order-Ranking, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S6. Ans. (a)
S7. Ans. (a)

Solution (8-10):
Sol.

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 28th September – Order-Ranking, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S8. Ans. (e)
S9. Ans. (a)
S10. Ans.(b)

Solutions (11-13):
Sol.

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 28th September – Order-Ranking, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S11. Ans. (b)
S12. Ans. (d)
S13. Ans. (b)

S14. Ans. (c)
Sol. S’s position from left end = 10th
S’s position from right end = 17th
Total number of children in the row = 10 + 17 – 1 = 26

S15. Ans. (b)
Sol. (36-9) +1=28th from the bottom.

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

SBI Clerk Prelims 2022 Reasoning क्विज : 28th September – Order-Ranking, Blood Relation | Latest Hindi Banking jobs_8.1