Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित भाषा में,
‘grabbling and target’ को ‘yo vo na’, लिखा जाता है
‘team is higher’ को ‘sa ra ta’, लिखा जाता है
‘target is bad’ को ‘la vo sa’, लिखा जाता है
‘victory are grabbling’ को ‘yo ha ja’ लिखा जाता है
Q1. ‘grabbing’ के लिए कूट क्या है?
(a) ja
(b) ha
(c) yo
(d) na
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘victory are team’को किस रूप में लिखा जा सकता है
(a) ja ha ta
(b) ta ra ha
(c) ha ja ra
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘victory’ के लिए कूट क्या है?
(a) ja
(b) yo
(c) la
(d) ha
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. ‘la’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) is
(b) bad
(c) and
(d) are
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘is’ के लिए कूट क्या है?
(a) ja
(b) yo
(c) sa
(d) ha
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक पंक्ति में बैठे हैं तथा चार लोग उत्तर की ओर उन्मुख है और चार दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं, लेकिन जरुरी नहीं कि इसी समान क्रम में हो। एक साथ बैठने वाले दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं। G पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। G और H के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं। A, H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है और उत्तर की ओर उन्मुख है। D, B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। F, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, B जो दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। E, किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। F, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। H अपने पड़ोसी के सन्दर्भ में विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। G और H विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। E और C के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। E और C समान दिशा की ओर उन्मुख हैं।
Q6. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन C के ठीक बाएँ बैठा है?
(a) A
(b) D
(c) H
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन B के ठीक बाएँ स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) A
(c) C
(d) D
(e) G
Q8. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह बनाते हैं, वह एक ज्ञात कीजिये जो उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) B
(b) F
(c) D
(d) G
(e) E
Q9. H और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) पांच
(c) पांच से अधिक
(d) एक
(e) चार
Q10. व्यक्तियों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन अंतिम छोरों पर बैठे हैं?
(a) F, H
(b) E, F
(c) C, A
(d) B, E
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B का पिता है, B जो C का ब्रदर इन लॉ है, C जो D का पुत्र है। E की केवल दो संतानें हैं एक पुत्र और एक पुत्री। F और G, D के ग्रैंडसन हैं। E, C की सास है। H, D की पुत्रवधू है, D जिसकी केवल एक संतान है।
Q11. G के संदर्भ में, D का सम्बन्ध क्या है?
(a) माँ
(b) ग्रैंडमदर
(c) ग्रैंडफादर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q12. यदि D, K की पत्नी है तो D, H से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) सास
(c) सिस्टर इन लॉ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q13. C, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) सिस्टर इन लॉ
(d) ब्रदर इन लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (14-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं।
I. ‘P × Q’ का अर्थ है कि P, Q का पिता है
II. ‘P – Q’ का अर्थ है कि P, Q की बहन है
III. ‘P + Q’ का अर्थ है कि P, Q की माँ है
IV. ‘P ÷ Q’ का अर्थ है कि P, Q का भाई है
Q14. व्यंजक B + D × M ÷ N में, M, B से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ग्रैंडडॉटर
(b) पुत्र
(c) ग्रैंडसन
(d) ग्रैंडडॉटर या ग्रैंडसन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक यह दर्शाता है कि J, F का पुत्र है?
(a) J ÷ R – T × F
(b) J + R – T × F
(c) J ÷ M – N × F
(d) Z- J × M÷ F
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: