Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक...

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_2.1



संख्यात्मक योग्यता  एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। हर साल IBPS संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। आज 30 जनवरी 2020 के डेली मॉक में Word Problem सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं: 

Q1. वीर ने अपने कुल निवेश का 1/3 भाग 5% पर और 1/5   भाग 4% पर तथा शेष राशि 3% वार्षिक दर से  साधारण ब्याज पर एक वर्ष के लिए निवेश किया और 290 रूपए का कुल ब्याज प्राप्त किया. वीर द्वारा निवेशित कुल राशि ज्ञात कीजिए.
(a) Rs.15000
(b) Rs.7500
(c) Rs.10000
(d) Rs.12000
(e) Rs.18000

Q2.  एक 16000 रुपए की राशि 3 वर्षों में R% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर 24334 रूपए की हो जाती है। R का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 12
(e) 18

Q3.  यदि 7 वर्षों के लिए 8% की वार्षिक दर से एक निश्चित राशि पर साधारण ब्याज, 4 वर्षों के लिए 7% की वार्षिक दर से 820 रूपए की राशि पर अर्जित साधारण ब्याज के समान है, तो निश्चित राशि ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 410
(b) Rs. 460
(c) Rs. 820
(d) Rs. 630
(e) Rs. 680

Q4. एक राशि पर अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज 5 वर्षों में R% की वार्षिक दर से दोगुना हो जाता है. ज्ञात कीजिए कि यह कितने वर्षों में 8 गुना हो जाएगा.
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 18 वर्ष
(e) 20 वर्ष

Q5. दो प्रकार के ड्रिंक A और B हैं. ड्रिंक A में 40% अल्कोहल और ड्रिंक B में 25% अल्कोहल शामिल है। दोनों ब्रांड को मिलाया जाना है। यदि संयुक्त मिश्रण में 30% अल्कोहल हो, तो अंतिम मिश्रण में ड्रिंक A का कितना प्रतिशत है?
(a) 30%
(b) 33.33%
(c) 20%
(d) 32.5%
(e) 66.67%

Q6. एक चोर ने एक कंटेनर से 16 लीटर बीयर चुराई और पानी की समान मात्रा से प्रतिस्थापित कर दिया। उसने फिर से इस प्रक्रिया को 2 बार और दोहराया. इस प्रकार कंटेनर में बीयर का कुल मात्रा से अनुपात 125:216 हो जाता है. कंटेनर में बीयर की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए.
(a) 108L
(b) 72L
(c) 80L
(d) 96L
(e) 84L

Q7.  एक कंटेनर जिसमें दूध और पानी का मिश्रण 7:4 के अनुपात में है। कंटेनर से 11 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और मिश्रण में 4 लीटर शुद्ध दूध डाला जाता है। तो नया अनुपात 2:1 हो जाता है। कंटेनर में मिश्रण की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 77 लीटर
(b) 44 लीटर
(c) 55 लीटर
(d) 66 लीटर
(e) 33 लीटर

Q8. पात्र A और B में शराब और पानी का मिश्रण क्रमशः 5:3 और 1:3 के अनुपात में है। A और B से मिश्रण की मात्रा किस अनुपात में निकाली जानी चाहिए ताकि एक नए मिश्रण में अल्कोहल का पानी से अनुपात 11:21 हो?
(a)  2 : 5
(b)  3 : 5
(c)  1 : 3
(d)  2 : 3
(e)  4 : 5

Q9. पार्किंग में चार पहिया और दो पहिया वाहनों का अनुपात क्रमशः 11: 25 है। पार्किंग में चार पहिया और दो पहिया वाहनों की औसत संख्या 324 है। पार्किंग में दो पहिया वाहनों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 410
(b) 405
(c) 420
(d) 450
(e) 518

Q10. एक कार्य को 2 पुरुष और 3 महिलाएं 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि समान कार्य को 3 पुरुष और 2 महिलाएं 16 दिनों में पूरा कर सकते हैं। ज्ञात कीजिए कि समान कार्य को 2 पुरुष और 1 महिला कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a) 24 days
(b) 25 days
(c) 26 days
(d) 27 days
(e) 28 days

Q11. A की आयु, B की आयु की दोगुना है। 8 वर्ष पहले, A की आयु, B की आयु की चार गुना थी। 8 वर्ष बाद B की आयु ज्ञात कीजिए.
(a) 18 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 28 वर्ष
(e) 20 वर्ष

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_3.1



















(Direction 13-14): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक डिब्बे में 4 नीली, 5 हरी और 3 लाल गेंद हैं. 

Q13. यदि दो गेंद यादृच्छिक रूप से निकाली जाती हैं, तो दोनों के नीले रंग के होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए. 
(a) 3/7
(b) 1/2
(c) 2/11
(d) 1/6
(e) 1/11

Q14. यदि तीन गेंद यादृच्छिक रूप से निकाली जाती हैं, तो या तो सभी के लाल रंग या सभी के नीले रंग के होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए. 
(a) 1/44
(b) 1/28
(c) 2/55
(d) 1/66
(e) 3/8

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Solution:
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_8.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_10.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_11.1

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 30 जनवरी 2020 : Word Problem | Latest Hindi Banking jobs_12.1