Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली...

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for SBI Clerk Mains 2019

रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI Clerk Main 2019. में पूछी जा सकती हैं। 







Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
एक परिवार के आठ सदस्य एक पंक्ति में बैठे हैं, कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ियाँ हैं।
G, D का ग्रैंडफादर है और अपने पुत्र के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। E की माता E के पति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठी है। G और H के मध्य तीन से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। C और G विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। D अपनी माता के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। B, A का दामाद है। G अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। D, G का निकटतम पड़ोसी नहीं है। C, D का पिता है और D के बाएं से दुसरे स्थान पैर बैठा है। F, E की सिस्टर-इन-लॉ है और अपने ससुर के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठी है। G की पत्नी उसके दाएं से दूसरे स्थान पर बैठी है और दोनों एक-दूसरे की विपरीत दिशा में बैठे हैं। D और H कजिन हैं, और दोनों अविवाहित हैं। A के एक पुत्र और एक पुत्री हैं। H और उसकी माता के मध्य तीन व्यक्ति बैठें हैं। E, H के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है जो E की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। C की पत्नी दक्षिण की ओर उन्मुख है। E, B से विवाहित है। 

Q1. निम्न में से कौन A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?

C की माता
F
E के पिता
D
B
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2.निम्न में से F का पति कौन है?

G
B
H
C
D
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. G और उसकी पुत्री के मध्य निम्न में से कितने व्यक्ति बैठे हैं?

दो 
कोई नहीं
चार
तीन
चार से अधिक
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. H की आंट के सन्दर्भ में H का स्थान कौन-सा है?

ठीक बाएं
दाएं से चौथा
बाएं से तीसरा
दाएं से दूसरा
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक समूह से हैं, निम्न में से कौन उस समूह से सम्बंधित है?

H
A
F
E
D
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-7):नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो पूर्वधारणायें क्रमांक I और II दी गई हैं। एक पूर्वधारणा वह है, जो पूर्वगृहीत हो या जिसे बिना किसी प्रमाण के सत्य मान लिया गया हो। आपको कथन और निम्नलिखित पूर्वधारणाओं पर विचार करना है तथा निर्णय लेना है कि कौन-सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है।
उत्तर दीजिए
Q6. Statements: कथन : पत्तों को जलाए जाने के बजाए, उन्हें खाद के गड्ढों में गाड़ दिया जाना चाहिए, जिससे यह प्राकृतिक खाद में रूपांतरित हो जाए, जो इसे मृदा के लिए उपयोगी बनाता है। पर्यावरण विभाग द्वारा जनहित में जारी सूचना।
 पूर्वधारणाएं:
I. जब भी पत्तों को खुले में जलाया जाता है, हवा में सूक्ष्म कण सम्मिलित हो जाते हैं जो वायु प्रदूषण को खतरनाक स्तर तक बढाते हैं, जो इसे जलाने वाले व्यक्तियों में श्वसन संबंधी रोगों और नेत्र संक्रमण का कारण बनते हैं।
II. जले हुए पत्तों की राख से मिलने वाला लाभ उतना उपयोगी नहीं होता है जितना कि पत्तों को जलाकर प्राप्त प्राकृतिक खाद से प्राप्त लाभ होता है।

केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
या तो I या II अन्तर्निहित है
न तो I न II अन्तर्निहित है
दोनों I और II अन्तर्निहित हैं
Solution:

The statement is saying about the benefits for the soil but the assumption I describes the benefits of burying the leaves for reducing air pollution . Hence, it is not implicit. But assumption II is implicit .That is why the notice stresses on the leaves instead of burning it.

Q7. कथन: “जॉर्जिया के एक आकर्षक कप अब हर सड़क के कोने पर आपका इंतजार कर रहे हैं. तो, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आप कहां जाते हैं, जॉर्जिया जेंडर मशीन आपको रेगुलर, अद्रक, इलाची और मसाला में चाय के समान स्वच्छ, स्वादिष्ट कप सौंपेगी और यदि आप एक बदलाव की तलाश कर रहे हैं तो आप रेगुलर, मोचा और कैपेचीनो कॉफी ट्राई कर सकते हैं. एक घूंट आपको एहसास दिलाएगा कि हर दूसरा विकल्प एक समझौता क्यों है!” ____ एक विज्ञापन
मान्यताएं:
I.  ज्यादातर लोगों को स्वाद में बदलाव के साथ स्वादिष्ट चाय या कॉफी की जरूरत होती है.
II. प्रत्येक व्यक्ति चाय या कॉफी का आदी है.

केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है
केवल पूर्वधारणा II अन्तर्निहित है
या तो I या II अन्तर्निहित है
न तो I न II अन्तर्निहित है
दोनों I और II अन्तर्निहित हैं
Solution:

Assumption I is implicit.

Direction (8-10): ): निम्नलिखित प्रश्नों में, यह प्रतीक चिन्ह #, &, @ और $ नीचे दिए गए अर्थों के लिए प्रयोग किए गए हैं। दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
नोट: दिए गए निर्देश सटीक दिशाओं को दर्शाते हैं।
A#B - A, B की दक्षिण दिशा में हैं।
A@B - A, B की उत्तर दिशा में हैं।
A&B - A, B की पूर्व दिशा में हैं।
A$B - A, B की पश्चिम दिशा में हैं।
A£BC- A लम्बवत BC का मध्यबिंदु है।
बिंदु S बिंदु B के $24 मी दूरी पर है। बिंदु P बिंदु S के #5 मी दूरी पर है। बिंदु K बिंदु B के @25 मी दूरी पर है। बिंदु L बिंदु K के $20 मी दूरी पर है। बिंदु Q बिंदु L के #10 मी दूरी पर है। बिंदु F बिंदु Q के $13 मी दूरी पर है। बिंदु E£SB। बिंदु D बिंदु F के &16 मी दूरी पर है।



Q8. S के सन्दर्भ में बिंदु K किस दिशा में है?

#&
@&
#$
@$
इनमें से कोई नहीं
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q9. E के सन्दर्भ में बिंदु P की दिशा और न्यूनतम दूरी कितनी है?

13मी, #$
15मी, @&
20मी, #@
25मी, $&
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q10. B के सन्दर्भ में बिंदु L किस दिशा में है?

$#
#@
@$
&@
इनमें से कोई नहीं
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद तीन कथन I और II, III दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर दीजिए-. 


Q11. सौरभ के कितनी पुत्रियाँ हैं?
I.पूजा और स्वाति, रावत की बहनें हैं।
II. अंकित के तीनों बच्चों में से केवल एक लड़का है।
III. रावत के पिता अंकित, सौरभ के पति है। 

केवल कथन I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
केवल कथन I और II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
केवल कथन II और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
तीनों कथन मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
सभी कथन मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Solution:

From II and III-
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q12.स्टेशन ‘X’ के सन्दर्भ में स्टेशन ‘Z’ किस दिशा में है? I. स्टेशन ‘N’ स्टेशन ‘T’ के पूर्व में है, जोकि स्टेशन ‘X’ के दक्षिण में है।
II.स्टेशन ‘R’ स्टेशन ‘Z’ के उत्तर में है और स्टेशन ‘X’ के पूर्व में है।
III. स्टेशन ‘Z’, स्टेशन ‘N’ के उत्तर में है।

केवल  I और II
केवल  I और III
केवल II और या तो I या III  
केवल II
सभी I, II और III
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q13. ‘B’, ‘K’ से किस प्रकार सम्बंधित है?I. ‘Y’, ‘K’ का पिता है लेकिन ‘K’, ‘Y’ की पत्नी की पुत्री नहीं है।
II. ‘P’, ‘X’ के पुत्रों में से किसी एक की पत्नी है और ‘Y’ के पिता के ग्रैंडसन की माता है
III. ‘B’, ‘T’ का भाई है, जो ‘B’ की माता के ससुर की ग्रैंडडॉटर है।

कोई नहीं 
तीनों कथन मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
इनमें से कोई भी एक
केवल III
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Data is insufficient.

Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद तीन कथन I और II, III दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। उत्तर दीजिए-

Q 14. छात्रों की एक कक्षा में शीर्ष से सिखा की रैंक कितनी है?
I. अंशुल शीर्ष से 30 वीं रैंक और अनीता नीचे से चौथी रैंक पर है।
II. सिखा, प्रकाश से पाँच रैंक नीचे है, जो नीचे से 15 वें स्थान पर है।
III. सिखा, अंशुल और अनीता के ठीक बीच में है।

केवल I
या तो केवल II या केवल I और III
इनमें से कोई नहीं
केवल II और III
केवल I और या तो II या III
Solution:

SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q15. चार विषय यानि तार्किक, कंप्यूटर, गणित और अंग्रेजी प्रत्येक सुबह 8.00 बजे से शुरू होकर एक घंटे के चार निरंतर पीरियड में पढाएं जाते हैं। कंप्यूटर का पीरियड किस समय पर निर्धारित किया गया था? 
I. अंग्रेजी के बाद गणित का पीरियड सुबह 10:00 बजे समाप्त होता है।
II. तार्किक अंतिम पीरियड में निर्धरित किया गया था।
III. कंप्यूटर के ठीक बाद गणित का पीरियड है।

कथन II और III मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
कथन I और III मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
कथन I, II और III मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
कथन I और II मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
या तो कथन I और II या कथन I और III प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
Solution:
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_15.1

               


Print Friendly and PDF
SBI Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नावली : 09 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_19.1