Latest Hindi Banking jobs   »   सामान्य हिन्दी प्रश्न और उत्तर (General...

सामान्य हिन्दी प्रश्न और उत्तर (General Hindi Language question and answers for 2020 ) : एक शब्द, विलोम, मुहावरे-लोकोक्तियाँ, पर्यायवाची शब्द

सामान्य हिन्दी प्रश्न और उत्तर (General Hindi Language question and answers for 2020 ) : एक शब्द, विलोम, मुहावरे-लोकोक्तियाँ, पर्यायवाची शब्द | Latest Hindi Banking jobs_2.1

हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGEQUESTIONS AND ANSWERS 2020 
हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता  है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र  के स्टूडेंट्स  (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेशको भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.    
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर भारत में  हिंदी भाषा ज्यादातर राज्यों के लोगों की मातृभाषा है और हमने इस विषय का अध्ययन शुरू से किया है, इसलिए इस खंड के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। नीचे हम हिंदी भाषा के विविध प्रकार के प्रश्न से सम्बंधित प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं, ये प्रश्न आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य हिंदी के प्रश्न के उत्तर देने में मदद करेंगे :   
                               
                                      सामान्य हिंदी के प्रश्न और उत्तर 

निर्देश (1-15) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, विलोम, मुहावरे-लोकोक्तियाँ, पर्यायवाची दिए गए हैं। प्रश्न के नीचे उसके पांच विकल्प दिए गए हैं। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए।  

 
Q1. ‘उदार’ शब्द का विलोम है-
(a) उदय
(b) कृपण
(c) अगूढ़
(d) उन्मूलन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. ‘प्रभु’ शब्द का विलोम है-
(a) स्तुति
(b) विनीत
(c) भृत्य
(d) प्रलय
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3.  ‘मार मार कर हकीम बनाना’  लोकोक्ति का अर्थ है – 
(a) जबरदस्ती आगे बढ़ाना
(b) चुप हो जाना
(c) अशांति फैलाना
(d) रंग उड़ जाना
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. ‘प्रचण्ड’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) वक्र
(b) उग्र
(c) खड़ग
(d) निष्कर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘आलोचना करने वाला’ के लिए एक शब्द है-
(a) अभिव्यक्त
(b) रूपक
(c) आलोचक
(d) शाकाहारी
 (e) इनमें से कोई नहीं 

Q6. ‘जिसकी समानता न प्रकट की जा सके’ के लिए एक शब्द है-
(a) अनुपम
(b) अनुभूत
(c) भाष्य
(d) यायावार
 (e) इनमें से कोई नहीं 

Q7.  ‘प्रवेश’ शब्द का विलोम है-
(a) सार्थक
(b) निकास
(c) प्रौढ़
(d) दुर्बल
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘परतंत्र’ शब्द का विलोम है-
(a) स्वतंत्र
(b) अंधकार
(c) पक्ष
(d) सौम्य
(e) इनमें से कोई नहीं   

Q9. ‘चमक’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a)   गात
(b) दिवस
(c) दीप्ति
(d) वंचित
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. साहित्यिक रचना के लिए  _____ भाषा लोकभाषा का कार्य करते हुए भी उससे भिन्न होती है। 
(a) व्याकुल
(b) धरोहर
(c) दूषित
(d) प्रयुक्त
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. ‘तीन माह में एक बार होने वाला’ के लिए एक शब्द है-  
(a) तिगुना
(b) त्रैमासिक 
(c) द्विमासिक
(d) वार्षिक
 (e) इनमें से कोई नहीं 


Q12. भाषा का प्रयोग दो रूपों में किया जा सकता है- एक तो सामान्य जिससे लोक में ________ होता है तथा दूसरा साहित्य रचना के लिए, जिसमें प्राय: _________ भाषा का प्रयोग किया जाता है। 
(a) कार्य, रचनात्मकता
(b) विनिमय, काव्यात्मक
(c) व्यवहार, आलंकारिक
(d) संचालन, भावात्मक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. औद्योगिक विकास और भौतिक ________प्राप्त करने के उद्देश्य से आज मानव _______के संतुलन को समाप्त करता जा रहा है। 
(a) विकास, कृत्रिमता
(b) समृद्धि, पर्यावरण
(c) साधन, ईश्वर
(d) वृद्धि, पृथ्वी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. इंटरनेट विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की श्रेष्टतम सौगातों में से एक है, लेकिन _______ यह है कि जैसे-जैसे इंटरनेट हमारे जीवन को सुगम व गतिशील बना रहा है, वैसे-वैसे इससे जुड़े खतरों की _______ भी बढ़ती जा रही है। 
(a) विवाद, परिभाषा
(b) यथार्थ, संख्या
(c) विडम्बना, आशंका
(d) विकृति, स्थिति
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. विचार-विनिमय के लिए केवल मनुष्य को ही ______ का वरदान प्राप्त है, पशु पक्षी अपने भाव और विचार शारीरिक ________ और संकेतों द्वारा प्रकट करते हैं। 
(a) व्यंजन, पहचान
(b) कहने, स्थितियों
(c) विवेक, क्रियाओं
(d) वाणी, मुद्राओं
(e) इनमें से कोई नहीं


इन्हें भी पढ़ें :  

 उत्तर 


S1. Ans.  (b)
Sol. ‘उदार’ शब्द का विलोम कृपण है। 
S  2. Ans. (c)
Sol.  ‘प्रभु’ शब्द का विलोम भृत्य है।   
S 3. Ans. (a )
Sol. ‘मार मार कर हकीम बनाना’  लोकोक्ति का अर्थ ‘जबरदस्ती आगे बढ़ाना’ है।
S 4. Ans. (b)
Sol. ‘प्रचण्ड’ का पर्यायवाची शब्द उग्र है।     
S5. Ans. (c):     
Sol. ‘आलोचना करने वाला’ के लिए एक शब्द ‘आलोचक’ है।
S6. Ans. (a):     
Sol. ‘जिसकी समानता न प्रकट की जा सके’ के लिए एक शब्द ‘अनुपम’ है।
 S7. Ans. (b):       
Sol. ‘प्रवेश’ शब्द का विलोम ‘निकास’ है।
S8. Ans. (a):         
Sol. ‘परतंत्र’ शब्द का विलोम ‘स्वतंत्र’ है। 
 S9. Ans. (c):         
Sol. ‘चमक’ का पर्यायवाची शब्द ‘दीप्ति’ है। 
S10. Ans. (d):         
Sol. साहित्यिक रचना के लिए प्रयुक्त भाषा लोकभाषा का कार्य करते हुए भी उससे भिन्न होती है। 
S11. Ans. (b):       
Sol. ‘तीन माह में एक बार होने वाला’ के लिए एक शब्द ‘त्रैमासिक’ है।   
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (b)
S14. Ans. (c)
S15. Ans. (d)

New Education Policy 2020 : देखें नई शिक्षा नीति में क्या है ख़ास

इन्हें भी पढ़ें : 
सामान्य हिन्दी प्रश्न और उत्तर (General Hindi Language question and answers for 2020 ) : एक शब्द, विलोम, मुहावरे-लोकोक्तियाँ, पर्यायवाची शब्द | Latest Hindi Banking jobs_3.1