Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो निष्कर्ष दिए गए हैं जिनके नीचे पांच कथन दिए गए हैं. आपको कथनों के सही सेट का चयन करना है जो दिए गये निष्कर्षों को संतुष्ट करता है. आपको दिए गये कथनों को सही मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.
Q1. निष्कर्ष: कुछ W, X हैं. कोई Y, Z नहीं है.
कथन:
(a)कुछ W, B है. सभी B, Z हैं. कोई Z, D नहीं है. सभी D, X हैं. कुछ D, Y हैं
(b)कुछ W, B है. सभी B, X हैं. कोई X, Z नहीं है. सभी D, Z हैं. कुछ Z, Y हैं.
(c)सभी X, W हैं. कोई W, Z नहीं. सभी B, Z हैं. कुछ Z, D हैं. सभी D, Y हैं.
(d)कुछ X, Y हैं. सभी Y, W हैं. कोई W, Z नहीं हैं. सभी D, Z हैं. कुछ Z, E हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निष्कर्ष: कुछ P, Q है. कुछ R, S हैं.
कथन:
(a)सभी S, P है. कुछ P, C हैं. सभी C, D हैं. सभी D, Q हैं. कुछ Q, R हैं.
(b)कुछ S, P हैं. सभी P, C हैं. कुछ C, D हैं. सभी D, Q हैं. कुछ Q, R हैं.
(c)कुछ S, Q हैं. सभी Q, D हैं. कुछ D, P हैं. सभी P, C हैं. सभी C, R हैं.
(d)सभी S, Q हैं. कुछ S, R हैं. सभी R, P हैं. कुछ P, D हैं. सभी D, C हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q3. निष्कर्ष: कुछ फील्ड कार्बन हैं. कुछ ऑक्सीजन नाइट्रोजन हैं.
कथन:
(a)सभी फील्ड नाइट्रोजन है. कुछ नाइट्रोजन कार्बन हैं. सभी कार्बन आईडिया हैं. कुछ आईडिया ट्रैफिक हैं. सभी ट्रैफिक ऑक्सीजन हैं.
(b)सभी फील्ड ऑक्सीजन है. कुछ फील्ड ट्राफिक हैं. सभी ट्रैफिक नाइट्रोजन हैं. सभी नाइट्रोजन कार्बन हैं. कुछ कार्बन आईडिया है.
(c)कुछ फील्ड ऑक्सीजन है. सभी ऑक्सीजन आईडिया हैं. कुछ आईडिया ट्रैफिक हैं. सभी ट्रैफिक कार्बन हैं. सभी कार्बन नाइट्रोजन हैं.
(d) सभी फील्ड ट्रैफिक है. कुछ ट्रैफिक नाइट्रोजन हैं. सभी नाइट्रोजन कार्बन है. कुछ कार्बन आईडिया हैं. सभी आईडिया ऑक्सीजन हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q4. निष्कर्ष: कुछ स्टोन मार्बल नहीं हैं. कुछ घर स्टोन हैं.
कथन:
(a)सभी घर लड़के हैं. कुछ लड़के बच्चे है. कोई बच्चा स्टोन नहीं है. सभी स्टोन लडकियां हैं. सभी लडकियां मार्बल हैं.
(b)कुछ घर स्टोन हैं. सभी स्टोन मार्बल हैं. कोई मार्बल लड़की नहीं है. सभी लड़के लडकियां हैं. कुछ लडकियां बच्चे हैं.
(c)कुछ घर बच्चे हैं. सभी बच्चे स्टोन हैं. कुछ स्टोन लडकियां हैं. कोई लड़की मार्बल नहीं हैं. सभी लड़के मार्बल हैं.
(d)कुछ घर लडकियां हैं. सभी लडकियां मार्बल हैं. कोई मार्बल बच्चे नहीं है. सभी लड़के बच्चे हैं. कुछ बच्चे स्टोन हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q5. निष्कर्ष: कुछ लाइट रे है. कुछ पीले लाइट हैं.
कथन:
(a)सभी रे काली हैं. सभी काली लाइट हैं. कुछ लाइट वायलेट है. सभी वायलेट पीले हैं. कुछ पील हरे हैं.
(b)सभी रे वायलेट है. कुछ वायलेट लाइट हैं. सभी लाइट काली हैं. कुछ काले पीले हैं. सभी पीले हरे हैं.
(c)सही रे हरे हैं. कुछ हरे लाइट हैं. सभी लाइट काले हैं. कुछ काले वायलेट हैं. सभी वायलेट पीले हैं.
(d) सभी रे पीले हैं. कुछ पीले लाइट हैं. सभी लाइट काले हैं. कुछ काले वायलेट हैं. सभी वायलेट हरे हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“further informed the court” को “8#I 21#F 20#V 13@U” लिखा जाता है
“has raised many request” को “8#H 5#J 1@M 19@R” लिखा जाता है
“directing them supply guns” को “21@M 16@K 8@V 9#I” लिखा जाता है
Q6. ‘serious’ का कूट क्या है?
(a) 15#I
(b) 15#K
(c) 16#I
(d) 15@I
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q7. ‘allegation’ का कूट क्या है?
(a) 9@O
(b) 20#O
(c) 20@K
(d) 10@O
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q8. ‘direction’ का कूट क्या है??
(a) 9#K
(b) 19#I
(c) 9@I
(d) 9#I
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q9. ‘affairs’ का कूट क्या है?
(a) 9#V
(b) 9@U
(c) 19#U
(d) 9#U
(e) इनमें से कोई नहीं.
Q10. ‘matter’ का कूट क्या है?
(a) 20@G
(b) 21@G
(c) 20@H
(d) 20#G
(e) इनमें से कोई नहीं.
Directions (11-15):नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस विद्यार्थी दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जिसमे प्रत्येक में पांच विद्यार्थी बैठे हैं. पहली पंक्ति में, A, B, C, D और E बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. पंकित 2 में P, Q, R, S और T बैठे हैं जिनका मुख उत्तर की और है. दी गई व्यवस्था में,पहली पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है. इसके अतिरिक्त उनमें से प्रत्येक को अलग रंग पसंद है जैसे पीला, काला, हरा, गुलाबी, नारंगी, सफेद, क्रीम, लाल, नीला और बैंगनी. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न विषय पंसद हैं जैसे कंप्यूटर, उर्दू, कला, हिंदी, वाणिज्य, विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत और गणित. उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है.
यहाँ A और काला रंग पसंद करने वाले के मध्य दो विद्यार्थी बैठे हैं. Q को संस्कृत विषय पसंद है. B को नारंगी रंग पसंद नहीं है. E, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जिसे गुलाबी रंग पसंद है. न तो E न ही D पंक्ति के अंतिम चोर पर बैठा है. E के किसी एक निकटतम पडोसी का मुख P के और है, जिसे विज्ञान पसंद है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह लाल रंग पसंद करने वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. T पंक्ति के अंतिम दायें चोर पर नहीं बैठा है. D के निकटतम पडोसी का मुख S की और है जिसे वायलेट रंग पसंद है. S और क्रीम रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो विद्यार्थी बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद हैं वह इतिहास पसंद करने वाले के ठीक बाएं बैठा है. E का मुख Q की ओर नहीं है. Q को नीला रंग पसंद है. A, E के आस्सन नहीं बैठा है. E को कला और गणित पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद वह E के ठीक बाएं बैठा है. यहाँ हिंदी पसंद करने वाले और कंप्यूटर पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक विद्यार्थी बैठा है. न तो A न ही C को कंप्यूटर विषय पसंद है. Q के निकटतम पडोसी का मुख उर्दू पसंद करने वाले के सामने है. A का मुख गणित पसंद करने वाले के सामने है. T का मुख हिंदी पसंद करने वाले के सामने है. P और T के मध्य एक व्यक्ति बैठा है, जिसे इतिहास विषय पंसद है.
Q11.निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति को वाणिज्य विषय पसंद है?
(a) B
(b) E
(c) C
(d) D
(e) A
Q12. D को निम्नलिखित में से कौन सा विषय पसंद है?
(a) कला
(b) हिंदी
(c) उर्दू
(d) वाणिज्य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) C
(c)E
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.निम्नलिखित में से किसे क्रीम रंग पसंद है?
(a) S
(b) R
(c) Q
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15.निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) B,Q
(b) A,R
(c) B,R
(d) D,P
(e) A,P