
Directions (1-6): निम्नलिखित पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये। पाई-चार्ट छह अलग-अलग कंपनियों की फ्लाइटों की संख्या दर्शाता है।

Q1. जेट एयरवेज, इंडिगो और एयर एशिया की फ्लाइटों की मिलाकर औसत संख्या कितनी है?
(a) 437
(b) 461
(c) 413
(d) 489
(e) 450
Q2. फ्लाइट एयर एशिया और एयर इंडिया के बीच प्रतिशत अंतर कितना है?
(a) 2.5%
(b) 3%
(c) 4.25%
(d) ![]()
(e) 3.25%
Q3. इंडिगो की फ्लाइटों की संख्या, कुल फ्लाइटों का (लगभग) कितने प्रतिशत है?
(a) 6%
(b) 15%
(c) 18%
(d) 24%
(e) 10%
Q4. एयर एशिया और जेट एयरवेज की फ्लाइटों की संख्या का, एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो की मिलाकर फ्लाइटों की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 11 : 39
(b) 62 : 89
(c) 29 : 73
(d) 57 : 22
(e) 35 : 22
Q5. स्पाइस जेट, जेट एयरवेज और विस्टारा की मिलाकर फ्लाइटों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 1125
(b) 1250
(c) 1275
(d) 1300
(e) 1225
Q6. एयर एशिया और एयर इंडिया की मिलाकर फ्लाइटों की कुल संख्या, फ्लाइट विस्टारा और स्पाइस जेट की मिलाकर संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 65
(b) 63
(c) 70
(d) 75
(e) 82
Directions (7-8): नीचे दो समीकरण (I) और (II) दिए गये हैं. आपको दोनों समीकरण हल करने हैं और उत्तर दीजिये :
(a) If x > y
(b) If x ≥ y
(c) If y > x
(d) If y ≥ x
(e) If x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q7. I. 2x² – 7x – 60 = 0
II. 3y² + 13y + 4 = 0
Q8. I. x² – 17x – 84 = 0
II. y² + 4y – 117 = 0
Direction (9-14): दी गयी संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या माना आना चाहिए ?
Q9. 156, 152, 160, 144, ?, 112
(a) 196
(b) 184
(c) 180
(d) 176`
(e) 188
Q10. 4, 2.5, 4, 8.5, 20.5, ?
(a) 52.75
(b) 55.75
(c) 51.75
(d) 50.75
(e) 49.75
Q11. 56, 344, 488, ?, 596, 614
(a) 560
(b) 520
(c) 480
(d) 420
(e) 510
Q12. 912, 1641, 1298, 1423, ?, 1397
(a) 1396
(b) 1390
(c) 1380
(d) 1360
(e) 1456
Q13. 145, 156, 143, 158, ?, 160
(a) 131
(b) 141
(c) 144
(d) 148
(e) 156
Q14. 84, ?, 98, 490, 122.5 367.5
(a) 588
(b) 556
(c) 550
(d) 540
(e) 536
Directions (15-20): नीचे दी गई रेखा चित्र में छह अलग-अलग वर्षों में दो कंपनियों ‘A’ तथा ‘B’ के निर्यात से आयात का अनुपात दर्शाया गया है। आकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिये:

Q15. यदि 2015 में कंपनी B का निर्यात 58.2 लाख था तथा 2014 में कंपनी A का निर्यात 48.6 लाख था, तो 2015 में कंपनी B के आयात तथा 2014 में कंपनी A के आयात के बीच अंतर कितना है?
(a) 25 लाख
(b) 37 लाख
(c) 43 लाख
(d) 52 लाख
(e) 48 लाख
Q16. यदि वर्ष 2012 में, कंपनी A का निर्यात 20% बढ़ता है जबकि उसी कंपनी का आयात 75% बढ़ता है, तो 2012 में कंपनी A के आयत का निर्यात से नया अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 19 : 27
(b) 17 : 19
(c) 15 : 23
(d) 13 : 15
(e) 12 : 25
Q18. 2014 में कंपनी ‘A’ तथा ‘B’ का कुल निर्यात 2014 में दोनों कंपनियों द्वारा किए गए कुल आयात के बराबर है। कंपनी ‘A’ द्वारा किया गया आयात, उसी वर्ष कंपनी ‘B’ द्वारा किए गए आयात से कितना प्रतिशत अधिक है।
(a) 150%
(b) 125%
(c) 100%
(d) 175%
(e) 200%
Q19. 2017 में, दोनों कंपनी द्वारा किए गए आयत बराबर है तथा कंपनी A द्वारा किया गया निर्यात 72 लाख है, तो 2017 में दोनों कम्पनी द्वारा किए गए औसत आयात, दोनों कॉम्पनी के समान वर्ष में किये गए औसत निर्यात से कितना अधिक है?
(a) 36 लाख
(b) 24 लाख
(c) 18 लाख
(d) 21 लाख
(e) 27 लाख
Q20. यदि 2015 में कंपनी B द्वारा किया गया निर्यात 2012 में उसी कंपनी द्वारा किए गए निर्यात से 50% अधिक था, तो 2015 में कंपनी B द्वारा किया गया आयात, 2012 में उसी कंपनी द्वारा किए गए आयात से कितना प्रतिशत अधिक/कम था?
(a) 125%
(b) 150%
(c) 175%
(d) 100%
(e) 140%
Practice More Questions of Quantitative Aptitude for Competitive Exams:
Solutions






Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material





IBPS PO Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13th...


