Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK रीजनिंग क्विज : 18...

SBI CLERK रीजनिंग क्विज : 18 जनवरी पजल और मिश्रित प्रश्न

SBI Clerk Prelims 2020 Reasoning Ability daily mock hindi.png


SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए Bankersadda द्वारा प्रदान की गई उचित स्ट्रेटजी और स्टडी प्लान के निरंतर अभ्यास से अपनी तयारी को ओर बेहतर बनाएं. आज 16 जनवरी, 2020 का यह डेली मॉक SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले संख्या श्रृंखला विषयों पर आधारित है:


Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में (प्रत्येक में छह खिलाड़ी )इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न बैठे व्यक्तियों के बीच समान दूरी हैं। पंक्ति 1 में,  S, T, U, V, W और X बैठे हैं और उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। पंक्ति 2- में J, K, L, M, N और O बैठे हैं और दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। प्रत्येक खिलाड़ी, जो पहली पंक्ति में बैठा है, दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति की ओर सम्मुख है।
U और V के मध्य तीन खिलाड़ी बैठे हैं। V के सामने बैठा व्यक्ति, L के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। M , S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के सामने बैठा है लेकिन U के सामने नहीं बैठा है।  K का निकटतम पडोसी, S के सामने बैठा है। J तथा N, जो  W के ठीक बाएं बैठे व्यक्ति के सामने है; के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। न तो W और न ही X, L के सामने है। O किसी भी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है।

Q1. N और J के मध्य कौन बैठा है ?
(a) L
(b) K
(c) O
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. W के सामने कौन बैठा है ?
(a) J
(b) M
(c) N
(d) K
(e) O

Q3. O के ठीक बाएं कौन बैठा है ?
(a) N
(b) M
(c) J
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्न में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नही है?
(a) V
(b) N
(c) U
(d) M
(e) X

Q5. T के दायें कितने खिलाड़ी बैठते हैं ?
(a) पांच
(b) दो
(c)एक
(d)चार
(e) तीन

Directions (6-10): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्धों को दर्शाया गया है. कथन के बाद दो निष्कर्ष दिए गये हैं. उत्तर दीजिये:

Q6. 
कथन: 
A  K  L  C, A = M
निष्कर्ष: 
I.  L  M     
II. C < K
(a) यदि केवल  निष्कर्ष  I सत्य है
(b) यदि केवल  निष्कर्ष  II सत्य है
(c)  यदि या तो निष्कर्ष  I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष  I और न ही II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष  I और II दोनों सत्य हैं

Q7. 
कथन: 
E = Y > O = Z, T  N > Z
निष्कर्ष: 
I.  T > Y  
II.  E  N
(a) यदि केवल  निष्कर्ष  I सत्य है
(b) यदि केवल  निष्कर्ष  II सत्य है
(c)  यदि या तो निष्कर्ष  I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष  I और न ही II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष  I और II दोनों सत्य हैं

Q8. 
कथन: 
R  P > W = E < S ≤ U
निष्कर्ष: 
I.  S < R
II.  W < U
(a) यदि केवल  निष्कर्ष  I सत्य है
(b) यदि केवल  निष्कर्ष  II सत्य है
(c)  यदि या तो निष्कर्ष  I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष  I और न ही II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष  I और II दोनों सत्य हैं


Q9. 
कथन: 
E  D = G, H > K  G
निष्कर्ष: 
I.  E  H  
II.  K  D
(a) यदि केवल  निष्कर्ष  I सत्य है
(b) यदि केवल  निष्कर्ष  II सत्य है
(c)  यदि या तो निष्कर्ष  I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष  I और न ही II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष  I और II दोनों सत्य हैं


Q10. 
कथन: 
A < M < W = F > S  J
निष्कर्ष: 
I.  W > J    
II.  F > A
(a) यदि केवल  निष्कर्ष  I सत्य है
(b) यदि केवल  निष्कर्ष  II सत्य है
(c)  यदि या तो निष्कर्ष  I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष  I और न ही II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष  I और II दोनों सत्य हैं

Directions (11-13): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
सात व्यक्ति A, C, G, K, S, M और X की आयु  भिन्न-भिन्न है। K, S से बड़ा है लेकिन G से छोटा है। दूसरे सबसे बड़े और चौथे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु के मध्य का अंतर  7 वर्ष है। केवल दो ही व्यक्ति  C से बड़े हैं। G , M से छोटा है, जो सबसे बड़ा नहीं है। K की आयु, 5 वर्ष से अधिक नहीं है।  X, G से बड़ा है, लेकिन C से छोटा है। दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति की आयु, उस संख्या की वर्ग है, जो K की आयु है। X और तीसरे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु के मध्य का अंतर 10 वर्ष से अधिक है।

Q11. निम्न में से कौन चौथा सबसे छोटा है?
(a) A
(b) K
(c) C
(d) S
(e) X

Q12. M की आयु कितनी है?
(a) 36
(b) 64
(c) 25
(d) 30
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. C की सम्भावित आयु कितनी है?
(a) 28
(b) 30
(c) 15
(d) 22
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. समीकरण E ≤ Z ? W ? C ? D में हमेशा Z > D अनुसरित करने के लिए प्रश्न चिन्ह (?)  के स्थान पर क्या मान आएगा?  
(a) =, >, ≥
(b) =, <, ≥
(c) =, >, ≤
(d) =, ≥, ≥
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. शब्द COMMISSION में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, शब्द में जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य हैं?  
(a)एक
(b)तीन
(c) दो
(d) चार
(e) पांच से अधिक

Solution:


Solution (1-5):      
SBI CLERK रीजनिंग क्विज : 18 जनवरी पजल और मिश्रित प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S1. Ans(b)
S2. Ans(d)
S3. Ans(b)
S4. Ans(c)
S5. Ans(b)

Solution (6-10):
S6. Ans.(a)
Sol. I.  L  M(true)        II. C < K(false)

S7. Ans.(d) 
Sol. I.  T > Y(false)     II.  E  N(false)
S8. Ans.(b) 
Sol. I.  S < R(false)    II.  W < U(true)
S9. Ans.(b) 
Sol. I.  E  H(false)     II.  K  D(true)  

S10. Ans.(e) 
Sol.  I.  W > J(true)      II.  F > A(true)
Solution (11-13):
A > M (25) > C > X (18) > G > K (5) > S
S11. Ans.(e)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(d)

S14. Ans. (a)

S15. Ans.(e)
Sol. 

 SBI CLERK रीजनिंग क्विज : 18 जनवरी पजल और मिश्रित प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1