Q1. कथन:
कुछ मोबाइल स्लिम हैं.
कोई स्लिम थिन नहीं है.
कुछ थिन सिम हैं
निष्कर्ष:
(i) कुछ सिम स्लिम हैं.
(ii) सभी सिम के स्लिम होने की संभावना है.
(iii) सभी सिम थिन हैं.
(a) केवल (i) और (iii) अनुसरण करते हैं
(b) केवल (iii) अनुसरण करता है
(c) या तो (i) या (ii) अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. कथन:
सभी दिल्ली पुणे हैं.
कोई दिल्ली चेन्नई नहीं है.
कुछ चेन्नई गोवा है.
निष्कर्ष:
(i) कुछ पुणे चेन्नई नहीं है.
(ii) सभी गोवा के दिल्ली होने की संभावना है.
(Iii) सभी गोवा के पुणे होने की संभावना है.
(a) केवल (i) और (iii) अनुसरण करता है
(b) केवल (iii) अनुसरण करता है
(c) या तो (i) या (ii) अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कथन:
कोई चीरू महेश नहीं है.
सभी राहुल चीरू हैं.
कुछ चीरू आदि है.
निष्कर्ष:
(i) कुछ आदि के महेश न होने की संभावना है.
(ii) सभी आदि के राहुल होने की संभावना है.
(iii) सभी राहुल के आदि होने की संभावना है.
(a) केवल (i) और (iii) अनुसरण करते हैं
(b) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं
(c) या तो (i) या (ii) अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कथन:
कुछ MI रेड्मी हैं.
कोई रेड्मी लेनोवो नहीं है.
कुछ लेनोवो मोटो जी हैं
निष्कर्ष:
(i) सभी मोटो जी लेनोवो हैं.
(ii) सभी MI के लेनोवो होने की संभावना है.
(iii) सभी लेनोवो के MI होने की संभावना है.
(a) केवल (i) और (iii) अनुसरण करते हैं
(b) केवल iii अनुसरण करता है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करते हैं
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कथन:
सभी फैन लैपी हैं.
कुछ फैन पेन नहीं है.
कुछ पेन पेंसिल हैं.
निष्कर्ष:
(i) कुछ पेंसिल के पेन होने की संभावना है.
(ii) सभी लैपी के फैन होने की संभावना है.
(iii) कुछ पेंसिल के लैपी होने की संभावना है.
(a) केवल (i) और (iii) अनुसरण करते हैं
(b) केवल iii अनुसरण करता है
(c) या तो (i) या (ii) अनुसरण करता है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करता है
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, M, N, O, और P एक पंक्ति में बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). उन सभी को विभिन्न फल पसंद है अर्थात आम, चेरी, नाशपाती, केला, सेब, आड़ू, अमरूद, और अनार (लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों).
P, N के दाए से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसे अमरुद पसंद है, जो की M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A, N और P दोनों का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसे चेरी पसंद है वह पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर अपर बैठा है. C, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति जिसे सेब पसंद है वह B और M के मध्य बैठा है. B, M और P, जिसे अनार पसंद नहीं है, दोनों का निकटतम पडोसी नहीं है. O, D के बाएं से पांचवें स्थान पर बैठा है. A को आम पसंद है और वह N के बाएं से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है. वह व्यक्ति जिसे केले पसंद है वह B जिसे अनार और नाशपाती पसंद नहीं है उसके बाएं बैठा है. O, A के बाएं नहीं बैठा है.
Q6. अमरुद पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक बाएं बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे केला पसंद है
(b) M
(c) वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन C और नाशपाती पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक मध्य बैठा है?
(a) P
(b) वह व्यक्ति जिसे अमरुद पसंद है
(c) दोनों (b) और (d)
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) O
(b) M
(c) D
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) B
Q10. निम्नलिखित में से कौन M के ठीक बाएं बैठा है?
(a) B
(b) वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे नाशपाती पसंद है
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
बारह व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T, U दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं. J, K, L, M, N, O पंक्ति-1 में बैठे हैं और उनका मुख दक्षिण की ओर है और P, Q, R, S, T, U पंक्ति 2 में बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है और प्रत्येक पंक्ति में प्रत्येक व्यक्ति इस प्रकार बैठा है जिस से उसका मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है. U और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है और Q पंक्ति के अंतिम बाएं छोर पर बैठा है. K, जो पंक्ति के बाएं छोर पर बैठा है वह J के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. L का मुख उस व्यक्ति के सामने है जो U का निकटतम पडोसी है. P का मुख M के सामने है. N, जो पंक्ति के दायें छोर पर बैठा है वह उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका मुख T के सामने है. S, जो की U का निकटतम पडोसी है उसका मुख M के सामने नहीं है. R का मुख उस व्यक्ति के सामने है जो J के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q11. निम्नलिखित में से किसका मुख K के सामने है?
(a) P
(b) T
(c) R
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) T
(b) R
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किसका मुख उस व्यक्ति के सामने है जो J के ठीक बाएं बैठा है?
(a) T
(b) Q
(c) U
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समहू का निर्माण करते हैं. आपको निम्नलिखित विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समहू से संबंधित नहीं है?
(a) Q
(b) U
(c) R
(d) N
(e) K
Q15. निम्नलिखित में किसका मुख उस व्यक्ति के सामने है जो M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के ठीक बाएं है?
(a)R
(b) S
(c) T
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं