सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G सात विभिन्न शहरों अर्थात दिल्ली, गोवा, पटना, नॉएडा, लेह, आगरा, उज्जैन से हैं और उन सभी को विभिन्न ड्रिंक पसंद हैं अर्थात कॉफ़ी, जूस, सोडा, पानी, चाय, शेक और ड्यू. उनका जन्मदिन सात विभिन्न महीनो में आता है अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च अप्रैल, मई, जून, जुलाई.
E जिसे शेक पसंद है उसका जन्मदिन उस दिन आता है जिसमें 31 दिन होते हैं. E न तो सबसे छोटा न ही सबसे बड़ा है. शेक पसंद करने वाले और ड्यू पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्तियों का जन्मदिन आता है. Tवह व्यक्ति जिसे ड्यू पसंद है वह नॉएडा से है. B का जन्मदिन उस महिने में आता है जिसमें न तो 31 न ही 30 दिन हैं और उसे चाय पसंद नहीं है. दो व्यक्तियों का जन्मदिन B और उस व्यक्ति के मध्य आता है जिसे पानी पसंद है. वह व्यक्ति जिसे पानी पसंद है वह लेह से है. A को कॉफ़ी पसंद है और उसका जन्मदिन E के जन्मदिन से पहले आता है. D का जन्मदिन सोडा पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले आता है. F का जन्मदिन C के जन्मदिन और दिल्ली से संबंधित व्यक्ति के जन्मदिन के ठीक मध्य में आता है. G सबसे बड़ा नहीं है और न ही वह पटना से है. वह व्यक्ति जो पटना से है उसका जन्मदिन E के ठीक पहले या ठीक बाद नहीं आता है. उजैन से संबंधित व्यक्ति और जूस पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्तियों का जन्मदिन आता है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन आगरा से है?
(a) A
(b) B
(c) F
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसे पानी पसंद है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) C
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का जन्मदिन D के ठीक बाद आता है और किस महीने में आता है?
(a) E, जुलाई
(b) G, जुलाई
(c) G, जून
(d) F, फ़रवरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म दी गई व्यवस्था के संदर्भ में सत्य है?
(a) A-कॉफ़ी-आगरा
(b) G-सोडा-उजैन
(c) D- पानी-गोवा
(d) C-ड्यू-उजैन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का जन्मदिन मार्च में आता है?
(a) E
(b) A
(c) वह व्यक्ति जिसे शेक पसंद है
(d) वह व्यक्ति जो लेह से संबंधित है
(e) दोनों (a) और (c)
Direction (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. आपको दिए गये कथनों को सत्य मन्ना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिये गए कथनों का अनुसरण करता है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
Q(6-7): कथन:
सभी मार्क फीड हैं.
सभी फीड फ़ूड हैं.
कोई फीड फ्रूट नहीं है.
Q6. निष्कर्ष:
I. सभी फ़ूड फ्रूट हो सकते हैं.
II. कुछ फ़ूड फीड नहीं है.
Q7. निष्कर्ष:
I. कोई फ्रूट मार्क नहीं है.
II. कम से कम कुछ मार्क फ़ूड हैं.
Q8. कथन:
सभी फाइल्स बॉक्स हैं.
कुछ बॉक्स कार्टून नहीं हैं.
कुछ कार्टून प्लास्टिक हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई फाइल प्लास्टिक नहीं है.
II. सभी कार्टून फाइल हो सकते हैं.
Q9. कथन:
सभी डेस्क चेयर हैं.
कुछ चेयर सीट हैं.
कुछ सीट डेस्क हैं.
कोई टेबल डेस्क नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी डेस्क सीट हो सकते हैं.
II. सभी चेयर टेबल हो सकते हैं.
Q10. कथन:
कुछ रैट पेय हैं.
सभी रैट पल हैं.
कुछ पल पल्प हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ रैट पल्प नहीं हैं.
II. कुछ रैट पल्प हैं.
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘ward pin seam prime’ को ‘ma ba xa sa’ लिखा जाता है
‘bright fame may ward’ को ‘xa pa ra da’ लिखा जाता है
‘saw pin seam Bright’ को ‘ra ba fa ma’. लिखा जाता है
Q11.दी गई कूट भाषा में ‘saw’ का कूट क्या है?
(a) sa
(b) da
(c) fa
(d) pa
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. ‘may fame ’ को किस प्रकार कूटित किया जा सकता है?
(a) sa ra
(b) fa ba
(c) da ra
(d) da pa
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘bright’ का कूट क्या है?
(a) ra
(b) pa
(c) या तो ra या pa
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा ‘seam’ का कूट है?
(a) ba
(b) ma
(c) या तो ba या ma
(d) fa
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा ‘sa ra ka’ के रूप में कूटित है?
(a) Prime may bright
(b) Prime is bright
(c) bright saw prime
(d) prime bright fame
(e) इनमें से कोई नहीं