तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, तीसरा सप्ताह पहेली बैठक व्यवस्था और सिलोजिस्म और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.
सात व्यक्ति, अर्थात् A, B, C, D, E, F और G (एक ही वर्ष के) सात अलग-अलग महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, अप्रैल, मई, जुलाई, सितंबर और दिसंबर में अलग-अलग परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों. उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग फोन भी पसंद हैं जैसे MI, Redmi, Moto, Oppo, Oneplus, Vivo और Apple, लेकिन इसी क्रम में हो जरूरी नहीं है.
D केवल 30 दिन वाले महीने में परीक्षा के लिए उपस्थित होगा. Oneplus पसंद करने वाले व्यक्ति और D के बीच केवल एक व्यक्ति उपस्थित होगा. जो Redmi को पसंद करता है वह परीक्षा में Oneplus को पसंद करने वाले व्यक्ति से ठीक पहले उपस्थित होगा. वह जो Apple पसंद करता है, न तो 31 दिन वाले और न ही 30 दिन वाले महीने में परीक्षा में उपस्थित होगा. Apple पसंद करने वाले व्यक्ति और F के बीच केवल दो व्यक्ति परीक्षा में उपस्थित होंगे। G, C से ठीक पहले परीक्षा में शामिल होगा. E, Vivo पसंद करता है और दिसंबर में परीक्षा के लिए उपस्थित होगा. वह जो Mi पसंद करता है वह उस महीने में परीक्षा के लिए उपस्थित होगा जिसमें 31 दिन होंगे. D को Moto पसंद नहीं है. B, F के ठीक बाद परीक्षा में उपस्थित होगा और Redmi को पसंद नहीं करता है.
Q1. D को निम्नलिखित में से कौन सा फोन पसंद है?
(a) Vivo
(b) Apple
(c) MI
(d) Redmi
(e) Oppo
Q2. C और A के परीक्षा में उपस्थित होने वाले महीनों के बीच परीक्षा के लिए कितने लोग उपस्थित होंगे?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक
Q3. दी गई व्यवस्था के अनुसार, एक निश्चित पैटर्न का अनुसरण करते हुए जनवरी Oppo से संबंधित है और फरवरी Redmi से संबंधित है, समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए निम्नलिखित में से कौन जुलाई से संबंधित है?
(a) MI
(b) Apple
(c) Moto
(d) Vivo
(e) Oneplus
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा महीना उस महीने को निरूपित करता है जिसमें A परीक्षा में उपस्थित होगा?
(a) दिसंबर
(b) मई
(c) जुलाई
(d) सितम्बर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q5. निम्नलिखित में से कौन उन व्यक्तियों को दर्शाता है जो क्रमशः जनवरी और दिसंबर में परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे?
(a) C, E
(b) C, B
(c) G, E
(d) G, B
(e) B, E
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कोड भाषा में:
“gunjan avni dodo” को “ Z6% M5* W12* ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“laddu kartik priyas” को “W26* R26* Z9* ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“senju rajesh rohit” को “Q22* H26% R12% ” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q6. दी गयी कूट भाषा में ‘enhance’ के लिए कौन सा कूट है?
(a) V13*
(b) M13%
(c) X13%
(d) X13*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गयी कूट भाषा में ‘reason’ के लिए कौन सा कूट है?
(a) L22*
(b) I22*
(c) L22%
(d) L2%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गयी कूट भाषा में ‘chair’ के लिए कौन सा कूट है?
(a) S24%
(b) S19%
(c) S19*
(d) I24%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गयी कूट भाषा में ‘glass’ के लिए कौन सा कूट है?
(a) H15%
(b) H15*
(c) H20%
(d) H18%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गयी कूट भाषा में ‘career’ के लिए कौन सा कूट है?
(a) V26%
(b) V26*
(c) I24%
(d) W9%
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions(11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं:
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन : L > N, N>M, M ≤ K, K < J
निष्कर्ष : I. M < J II. L>J
Q12. कथन : J < O, L > M, O < M, N > L
निष्कर्ष : I. J < L II. N > J
Q13. कथन : J = A, A < B, B < C, D ≥ C
निष्कर्ष : I. B>J II. B< D
Q14. कथन : K ≥ J, M = L, K < N, J ≤ L
निष्कर्ष : I. J ≥ N II. M ≥ J
Q15. कथन : J ≥ K, K ≥ L, L < M, J = N
निष्कर्ष : I. N ≥ L II. M < K