Home   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March

Topic – Seating Arrangement and Series

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति अर्थात V, W, X, Y, Z, N, O, P, और Q एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। उनमें से कुछ मेज के केंद्र की ओर उन्मुख है और शेष मेज से बाहर की ओर उन्मुख है।
X, O के ठीक दायें बैठा है। Z, X के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, X, जो मेज से बाहर की ओर उन्मुख है। Z और O के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या उतनी ही है जितनी N और Z के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या है। Q, N, के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, N जो O के समान दिशा की ओर उन्मुख है। Q और Y के बीच एक व्यक्ति बैठा है, Y जो N के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है । W और P (P के दोनों ओर से) के बीच न्यूनतम दो व्यक्ति बैठे हैं। P, Q का पड़ोसी नहीं है। V, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, लेकिन Y के आसन्न नहीं बैठा है। V और W समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन P के विपरीत है। Q के दोनों पड़ोसी, समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन Q के विपरीत है।

Q1. कितने व्यक्ति मेज से बाहर की ओर उन्मुख है?
(a) पांच
(b) चार
(c) छह
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) X
(b) V
(c) P
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. V के सन्दर्भ में X का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) बायें से दूसरा
(c) दायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) दायें से चौथा

Q4. W के बायें से गिनने पर W और N के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) छह
(b) पांच
(c) सात
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) Y
(b) O
(c) X
(d) Q
(e) P

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
8 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग ब्रांड अर्थात्; बाटा, लेविस, रीबॉक, प्यूमा, रेडटेप, अनौक, बीबा और लिबास पसंद हैं। वे एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनों पर बैठे हैं और शेष मेज की प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं। कोई भी दो आसन्न व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं।
D को लेविस पसंद है और वह किसी भी कोने पर नहीं बैठा है। लिबास पसंद करने वाला व्यक्ति G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। C को अनौक पसंद है, वह D के विपरीत बैठा है और वे एक-दूसरे की ओर उन्मुख हैं। F मेज के केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है और उसे प्यूमा पसंद है। रीबॉक पसंद करने वाला व्यक्ति मेज से बाहर की ओर उन्मुख है। H, C के ठीक बायें बैठा है। E, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। रेडटेप पसंद करने वाला व्यक्ति C के ठीक दायें बैठा है। B, जिसे रीबॉक पसंद नहीं है, वह F के विपरीत बैठा है। A, B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। A और G एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। वह व्यक्ति जिसे बीबा पसंद है, वह H के ठीक दायें बैठा है। G को बाटा पसंद है।

Q6. रीबॉक किसे पसंद है?
(a) H
(b) A
(c) या तो H या E
(d) E
(e) या तो A या H

Q7. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) H
(b) B
(c) G
(d) E
(e) F

Q8. H से दक्षिणावर्त दिशा में गिनने पर, B और H के ठीक बीच में कौन बैठा है?
(a) G
(b) D
(c) C
(d) E
(e) F

Q9. F के दायें से पांचवें स्थान पर कौन बैठा है?
(a) G
(b) D
(c) C
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) H

Q10. C से दक्षिणावर्त गिनने पर, C और A के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) पांच से अधिक
(e) एक

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।

T Q E 7 T % G 8 F 6 # H I $ 4 G K * 3 1 0 M 5 B @ 2 1 C X & Y

Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक स्वर है लेकिन ठीक पहले एक संख्या नहीं है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक

Q12. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक स्वर है या ठीक बाद एक प्रतीक है लेकिन दोनों नहीं हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q13. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा बायें छोर से 18वें के बायें से छठे स्थान पर है?
(a) 9
(b) F
(c) H
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक व्यंजन और बाद में एक संख्या है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) तीन से अधिक

Q15. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बायें छोर से दसवें तत्व और दायें छोर से चौदहवें तत्व के ठीक बीच में है?
(a) I
(b) H
(c) $
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March |_50.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March |_60.1

Solution (11-15):
S11. Ans. (b)
Sol. Given Series – T Q E 7 T % G 8 F 6 # H I $ 4 G K * 3 1 0 M 5 B @ 2 1 C X & Y
There are two such consonants = Q and H.

S12. Ans. (e)
Sol. Given Series – T Q E 7 T % G 8 F 6 # H I $ 4 G K * 3 1 0 M 5 B @ 2 1 C X & Y
There are four such consonants = T, K, B and X.

S13. Ans. (c)
Sol. Given Series – T Q E 7 T % G 8 F 6 # H I $ 4 G K * 3 1 0 M 5 B @ 2 1 C X & Y
18th element from the left end – *; 6th to the left of * – H

S14. Ans. (a)
Sol. Given Series – T Q E 7 T % G 8 F 6 # H I $ 4 G K * 3 1 0 M 5 B @ 2 1 C X & Y
There is one vowel – E.

S15. Ans. (c)
Sol. Given Series – T Q E 7 T % G 8 F 6 # H I $ 4 G K * 3 1 0 M 5 B @ 2 1 C X & Y
Tenth element from the left end – 6; Fourteenth element from the right end -*
So, $ is the middle element.

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March |_70.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 2nd March |_80.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement and Series

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *