Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 30th September 2018

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 24th September 2018
Reasoning Questions for IBPS PO 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Directions (1–5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W, एक आयताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार वर्ग के चार कोनों पर बैठे हैं जबकि चार प्रत्येक चारों भुजाओं के मध्य में बैठे हैं।
उनमें से प्रत्येक अलग अलग मोटर बाइक जैसे कि एवेंजर, पल्सर, सुजुकी, यामाहा, करिज़मा, स्प्लेंडर, अपाचे और एक्टिवा पसंद करते हैं। चारों कोनों पर बैठने वाले केंद्र की ओर उन्मुख है जबकि वह जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं बाहर की ओर उन्मुख है, लेकिन जरूरी नहीं समान क्रम में हो। 
P, जो पल्सर पसंद करता है, केंद्र की ओर उन्मुख है और U के दायें ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। T, जो केंद्र की ओर उन्मुख है, एक्टिवा पसंद करता है और, U का निकटतम पड़ोसी नहीं है। S, जो स्ल्पेंडर पसंद नहीं करता, Q के दायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है, जो न तो एवेंजर न स्ल्पेंडर पसंद करता है। S केंद्र की ओर उन्मुख है। R, P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। W, अपाचे पसंद करता है। U और V के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है और वे क्रमश: करिज़मा और सुजुकी पसंद करते हैं।


Q1. यामाहा पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
 (a) W
(b) V
(c) P
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. करिजमा पसंद करने वाले व्यक्ति के संदर्भ में T का स्थान क्या है? 
(a) दायें ओर से तीसरा
(b) दायें ओर से चौथा
(c) दायें ओर से छठा
(d) बायें ओर से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. कौन स्ल्पेंडर पसंद करता है? 
(a) Q
(b) S
(c) R
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से कौन सा R के संदर्भ में सत्य है? 
(a) R, U का निकटतम पड़ोसी है
(b) R केंद्र की ओर उन्मुख है
(c) R एवेंजर पसंद करता है
(d) Q, R के बायें ओर तीसरे स्थान पर बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और अत: वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है? 
(a)U
(b) V
(c) W
(d) T
(e) R


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
L, M, N, O, P, R और Q सात मित्र हैं और उनका जन्मदिन सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में (एक ही सप्ताह के) अर्थात्: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आता है, लेकिन जरूरी नहीं की समान क्रम में हो। उनमें से प्रत्येक को अपने जन्मदिन में अलग-अलग उपहार में अर्थात्: वॉच, शर्ट, फोन, चॉकलेट, वॉलेट, डेयरी और परफ्यूम भी मिलते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि समान क्रम में हों।
Q का जन्मदिन उस दिन है, जो उसके समान अक्षर से आरंभ होता है जिस अक्षर से O के जन्मदिन वाला दिन आरंभ होता है। Q और उपहार के रूप में वॉच प्राप्त करने वाले के मध्य केवल एक व्यक्ति का जन्मदिन होता है। R और N दोनों का जन्मदिन उपहार के रूप में वॉच प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बाद के एक दिन में आता है। R का जन्मदिन N से ठीक पहले आता हैं।
जिस व्यक्ति को फोन प्राप्त होता है उसके जन्मदिन वाला दिन उस अक्षर से आरंभ होता है, जिसका स्थान वर्णमाला श्रृंखला में उस अक्षर के ठीक बाद है, जिससे L के जन्मदिन वाला दिन आरंभ होता है। फोन और परफ्यूम प्राप्त करने वाले के मध्य केवल तीन व्यक्ति का जन्मदिन आता है।  R और चॉकलेट प्राप्त करने वाले के मध्य केवल दो व्यक्ति के जन्मदिन आते है। O का जन्मदिन, चॉकलेट प्राप्त करने वाले के ठीक बाद आता है। O और P के मध्य केवल दो व्यक्ति के जन्मदिन आते है। L का जन्मदिन, शर्ट प्राप्त करने वाले के ठीक पहले आता है। N को उपहार के रूप में डायरी नहीं मिली।


Q6. निम्नलिखित में से कौन सा दिन उस दिन को दर्शाता है जिस पर R का जन्मदिन है?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(b) शनिवार
(c) मंगलवार
(d) बुधवार
(e) शुक्रवार


Q7. N को निम्नलिखित में से कौन सा उपहार प्राप्त हुआ? 
(a) वॉच
(b) शर्ट
(c) चॉकलेट
(d) वॉलेट
(e) परफ्यूम


Q8. दी गई व्यवस्था के अनुसार फोन, बुधवार से संबंधित है और निश्चित प्रारूप का अनुसरण करते हुए चॉकलेट, शुक्रवार से संबंधित है, तो समान प्रारूप का अनुसरण करते हुए निम्नलिखित में से कौन सा परफ्यूम से संबंधित है?   
(a) सोमवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
(e) मंगलवार


Q9. निम्नलिखित में से कौन सा क्रमशः बुधवार और रविवार में जन्मदिन को दर्शाता है?
 (a) M, L
(b) P, L
(c) P, N
(d) M, N
(e) M, R


Q10.P और L के जन्मदिन के मध्य कितने व्यक्तियों का जन्मदिन आता है?
 (a) कोई नहीं
(b) एक
(c) तीन
(d) दो
(e) तीन से अधिक


Q11. एक व्यक्ति 2 किमी उत्तर की ओर यात्रा करता है तथा पूर्व की ओर मुड़ता है तथा 10 किमी तय करता है और दोबारा वह उत्तर की ओर मुड़ता है तथा 3 किमी तय करता है और दोबारा पूर्व की ओर मुड़ता है तथा 2 किमी तय करता है। वह अपने आरंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
 (a)10 किमी
(b)13 किमी
(c)15 किमी
(d)17 किमी
(e)इनमें से कोई नहीं


Q12. राजेश 8 किमी दक्षिण- पश्चिम दिशा की ओर चलता है। वह पूर्व दिशा की ओर मुड़ता है तथा 20 किमी चलता है। फिर वह उत्तर-पूर्व दिशा की मुड़ता है और 8 किमी चलता है और इसके बाद 6 किमी के लिए पश्चिम दिशा में चलता है। फिर वह उत्तर पूर्व दिशा की ओर मुड़ता है तथा 2 किमी सीधा चलने के बाद वह पश्चिम दिशा की ओर मुड़ता है तथा 4 किमी चलता है। एक बार दोबारा वह दक्षिण- पश्चिम दिशा की ओर मुड़ता है और 2 किमी चलता है। वह अपने आरंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है? (सभी कोण समान नहीं है)    
 (a)12 किमी
(b) 10 किमी
(c)8 किमी
(d)6 किमी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता




Directions (13 – 15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
पिछले महीने एक विशेष निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान आयोजित किया गया था। राकेश, जो उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं, अपने घर से 40 मीटर पूर्व की ओर चलता है और दायें ओर मुड़ता है और 20 मीटर चलता है। वह दोबारा दायें ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है। अंतत: वह दायें मोड़ लेता है और मतदान केंद्र पहुंच जाता है, जो पिछले बिंदु से 10 मीटर दूर था।


Q13. आरंभिक बिंदु से मतदान केंद्र किस दिशा में स्थित था?
 (a) दक्षिण
(b) दक्षिणपूर्व
(c) उत्तरपूर्व
(d) उत्तरपश्चिम
(e) पूर्व


Q14. राकेश द्वारा मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए तय की गई कुल दूरी कितनी थी?
 (a) 100मी
(b) 40मी
(c) 80मी
(d) 60मी
(e) 50मी


Q15. उसके पहले मोड़ बिंदु से मतदान केंद्र किस दिशा में स्थित था?
 (a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e)  इनमें से कोई नहीं 




You may also like to Read:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 30th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1         Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 30th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 
                Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 30th September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1