Reasoning Questions for IBPS Clerk
Directions (1-2): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
यदि ‘A × B’ का अर्थ ‘A, B का पुत्र है’
यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’
यदि ‘A ÷ B’ का अर्थ ‘A, B की पत्नी है’
यदि ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’
Q1. नीचे दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए जिस से यह स्थापित किया जा सके कि Q, N की माँ है?
‘N + O – P? Q’ ?
(a) +
(b) ×
(c) –
(d) ÷
(e) या तो (a) या (b)
Q2. दिए गए समीकरण के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा संबंध सत्य है?
‘S ÷ T × V – W + Y?’
(a) T, Y का भाई है
(b) S, W की डॉटर इन लॉ है
(c) S, Y की डॉटर इन लॉ है
(d) Y, v की डॉटर है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q3. अपने ऑफिस की ओर जाते हुए P एक व्यक्ति Q को मिलता है जो P से संबंधित है, क्योंकि P का एक पुत्र है R जो T से विवाहित है. T, Q की पुत्री है. T की पुत्री A है. P, A से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दादा
(b) दादी
(c) अंकल
(d) ससुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. 36 विद्यार्थियों की एक कक्षा में रवि शीर्ष से 12वें स्थान पर है. राधिका का स्थान रवि से तीन स्थान ऊपर है. नीचे से राधिका का स्थान क्या है?
(a) 27
(b) 28
(c) 26
(d) 29
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक लड़का अपने घर से पहले उत्तर-पश्चिम की ओर 14 मी चलता है और फिर 16मी दक्षिण-पश्चिम की ओर चलता है. फिर, वह दक्षिण-पूर्व की ओर 14मी चलता है. अंत में वह अपने घर की ओर मुड़ता है. वह अब किस दिशा की ओर चल रहा है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच एक संबंध दर्शाया गया है। कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिये-
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न II सत्य है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं।
Q6. कथन: M < R, R = F, F ≤ L
निष्कर्ष: I. M < L
II. R<L
Q7. कथन: T > J, J < V, V ≤ W
निष्कर्ष: I. T = W
II. T < W
Q8. कथन: J < D, D > L, L ≤ N
निष्कर्ष: I. J ≤ L
II. J > L
Q9. कथन: R > M, M ≥ H, H > F
निष्कर्ष: I. R ≥ F
II. M > F
Q10. कथन: K > H, H ≥ I, I = F
निष्कर्ष: I. K > I
II. H ≥ F
Directions (11-15): ये प्रश्न निम्नलिखित व्यवस्था पर आधारित हैं। इसे ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
G % 3 7 M E 4 # 6 L A @ K 1 S F O 2 N $ I 5 9
Q11. कौन सा तत्व दायें सिरे से पन्द्रहवें के दायें छठवां है?
(a) S
(b)
(c) F
(d) 1
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. उपर्युक्त व्यवस्था में अपने स्थान के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार किसी निश्चित प्रकार से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) I2
(b) OS
(c) 2
(d) $2
(e) 5N
Q13. उपर्युक्त व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं, जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक संख्या है, लेकिन ठीक पहले एक अन्य संख्या नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q14. यदि उपर्युक्त व्यवस्था से सभी प्रतीक हटा दिए जाएँ, तो कौन सा तत्व बाएं सिरे से नौवां होगा?
(a) L
(b) 6
(c) 4
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. उपर्युक्त व्यवस्था पर आधारित निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
7M3 4#E LA6 ?
(a) K@A
(b) ASK
(c) K1@
(d) SA
(e) इनमें से कोई नहीं