Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk 

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS CLERK और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है 

 Watch Video Solution






Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति बैठे हैं। A, I, C, F, H और  D पंक्ति-1 में बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। J, E, K, G, L और B पंक्ति-2 में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। I, E की ओर उन्मुख हैं और उनमें से कोई भी किसी भी छोर पर नहीं बैठा है। C और A के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, जो किसी एक छोर पर बैठा है।  J, किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है।  L, B के बायें से किसी एक स्थान पर बैठा है, जो C की ओर उन्मुख नहीं है। F, H के दायें से किसी एक स्थान पर बैठा है। न तो L न ही B, A की ओर उन्मुख हैं।  C, उस व्यक्ति का पड़ोसी है, जो G की ओर उन्मुख है। J और B के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। H, किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। H और F के बीच एक से अधिक व्यक्ति बैठे हैं।  
Q1.  निम्नलिखित में से कौन B की ओर उन्मुख है? 
I
F
C
D
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2.  निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन-सा युग्म I के निकटतम निकटतम पड़ोसी को दर्शाता है?
C, H
F, C
C, A
D, A
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3.  निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बन्धित है, ज्ञात कीजिये कि कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
E
F
C
B
H
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. एक निश्चित रूप से A, E से सम्बन्धित है, C, B से सम्बन्धित है, तो निम्नलिखित में से कौन G से सम्बन्धित है?
A
F
C
H
  इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5.  निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है, जो L के दायें से तीसरे स्थान पर है?
A
F
I
C
 कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्न में, यदि सभी कथन सत्य हैं, तो दिए गए तीनों निष्कर्षों में से सत्य निष्कर्ष ज्ञात कीजिये तथा उत्तर दीजिये।  
Q6.
 कथन: N ≥ A, X = N, W<A
निष्कर्ष:   I. A < X  II. W ≤ N    III. W > X 
केवल I सत्य है। 
I और II सत्य हैं। 
I और III सत्य हैं।
II और III सत्य हैं। 
कोई भी सत्य नहीं है। 
Solution:
(I) A < X (False) (II) W ≤ N(False) (III) W > X(False)
Q7. कथन: P = H, T > C, P ≤ T
निष्कर्ष: I. C < P     II. T ≥ H         III. C < H  

 केवल I सत्य है। 

 I और II सत्य हैं। 
 I और III सत्य हैं।
 II और III सत्य हैं। 
 कोई भी सत्य नहीं है। 
Solution:
(I) C < P (False) (II) T ≥ H (True) (III) C < H (False)
Q8. कथन:   O < R , Q ≤ T, O < T
निष्कर्ष: I. R > T     II. R ≤ T    III. Q < O 
केवल I सत्य है। 
या तो I या II सत्य हैं।
या तो II या III सत्य है।
कोई सत्य नहीं है।
केवल III सत्य है।  
Solution:
(I) R > T (False) (II) R ≤ T (False) (III) Q < O (False)
Q9.कथन:  M < R, T ≤ J, R > T 
निष्कर्ष: I. J > R  II. M < T III. M < J
कोई सत्य नहीं है।
केवल I सत्य है।
केवल II सत्य है।
II और III सत्य हैं।
I और II सत्य हैं।
Solution:
(I) J > R (False) (II) M < T (False) (III) M < J (False)
Q10. कथन: Z = K , J ≥ M, M < Z
निष्कर्ष: I. J > Z      II. J > K         III. K > M 
केवल I सत्य है।
केवल II सत्य है।
I और II सत्य हैं।
केवल III सत्य है।
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
(I) J > Z (False) (II) J > K (False) (III) K > M (True)
Directions (11-12): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये। 
छह डिब्बे अर्थात्- A, B, C, D, E और F हैं, जिनका भार अलग-अलग है और कोई भी दो डिब्बे समान भार के नहीं है। डिब्बा-F से केवल दो डिब्बे भारी हैं। डिब्बा-A, डिब्बा-E और डिब्बा- D दोनों से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है। डिब्बा-A भार में 25 किग्रा का है। डिब्बा-F, 25 किग्रा के डिब्बे से भारी है। डिब्बा-B, डिब्बा- F से भारी है लेकिन सबसे भारी नहीं है।  
Q11. यदि डिब्बा-B का भार 32 किग्रा है, तो डिब्बा-F का सम्भावित भार क्या होगा?
23 किग्रा
29 किग्रा 
24.5 किग्रा
33 किग्रा
35 किग्रा
Solution:
C > B > F > A (25kg) > E/D >E/D
Q12.  निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा सबसे हल्का है?
C
D
F
E
या तो (b) या (d)
Solution:
C > B > F > A (25kg) > E/D >E/D
Q13.  यदि  संख्या 783219 के अंकों को संख्या में बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अंक समान स्थान पर रहेंगे जैसे संख्या में संक्रिया को लागू करने से पहले थे?
कोई नहीं
एक
 दो
तीन
तीन से अधिक 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q14.  एक कक्षा में, अतुल शीर्ष से 21वें स्थान पर है। अजय का स्थान आशीष से नीचे इस प्रकार है कि वह नीचे से 14 वें स्थान पर है। यदि अमन का स्थान अतुल और अजय के ठीक बीच में है तथा अतुल और अजय के बीच केवल पांच व्यक्ति हैं, तो ज्ञात कीजिये कि कक्षा की कुल संख्या कितनी है?
39
38
40
41
42
Solution:
Aman rank from the bottom is 17th from the bottom and his rank from top is 24th. So total strength of the class is= (24+17-1)= 40 students
Q15.  40 विद्यार्थियों की एक कक्षा में रोहन नीचे से 21 वें स्थान पर है और अरुण रोहन के नीचे से दूसरे स्थान पर है, तो शीर्ष से अरुण किस स्थान पर है?
21
22
25
24
20
Solution:
Arun’s rank from the top is 22.
               




You may also like to Read:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_10.1Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 12th December IN HINDI | Latest Hindi Banking jobs_11.1


Print Friendly and PDF