Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions In Hindi for IBPS...

Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk and RBI Assistant Prelims 2017

प्रिय पाठको,

 Reasoning Questions for IBPS Clerk and RBI Assistant Prelims 2017
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है.  reasoning question for bank examsके लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें. 
Directions (Q.1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए है जिनका अनुसरण चार निष्कर्षो I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी दिए गए कथन का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण करता है.
Q1.कथन:
a. कुछ शीट रोड है.
b. कोई शीट फॉयल नहीं है. 
c. सभी रोड मार्बल है. 
निष्कर्ष:
I.कोई फॉयल मार्बल नहीं है.
II.कुछ शीट मार्बल है.
III.कुछ रोड फॉयल है.
IV.कुछ रोड फॉयल नहीं है.
(a)केवल I अनुसरण करता है
(b)केवल II अनुसरण करता है
(c)या तो III या IV अनुसरण करता है
(d)केवल I और या तो III या IV अनुसरण करता है
(e)केवल II और IV अनुसरण करता है


Q2.कथन:
a. कुछ एम्एलए ऑनेस्ट नहीं है.
b. कुछ एम्एलए डिसऑनेस्ट है. 
c. कोई एम्एलए लीडर नहीं है. 
निष्कर्ष:
I.कुछ एम्एलए लीडर नहीं है.
II.सभी डिसऑनेस्ट ऑनेस्ट है.
III.कुछ डिसऑनेस्ट एम्एलए है.
IV.कोई लीडर डिसऑनेस्ट नहीं है. 
(a)केवल IV अनुसरण करता है
(b)केवल III और II अनुसरण करता है
(c)केवल I अनुसरण करता है
(d) केवल I और IV अनुसरण करता है
(e)इनमे से कोई नहीं

Q3.कथन:
a. कुछ स्टोन रोड नहीं है.
b.सभी रोड ब्लैक है. 
c. कोई ब्लैक क्रो नहीं है. 
निष्कर्ष:
I.कुछ क्रो रोड है.
II.कुछ ब्लैक स्टोन है.
III.कुछ क्रो ब्लैक है.
IV.कुछ स्टोन रोड है.
(a)केवल I अनुसरण करता है
(b)केवल II अनुसरण करता है
(c)केवल I और IV अनुसरण करता है
(d)केवल IV अनुसरण करता है
(e)इनमे से कोई नहीं

Q4.कथन:
a. कुछ गार्बेज मनी है. 
b. सभी पेपर गार्बेज है.  
c.सभी मनी कॉइन है.  
निष्कर्ष:
I.कुछ पेपर कॉइन है.
II.कुछ गार्बेज कॉइन है.
III.कोई मनी पेपर नहीं है.
IV.सभी कॉइन गार्बेज है.
(a)केवल I अनुसरण करता है
(b)केवल I और III अनुसरण करता है
(c)केवल III अनुसरण करता है
(d)केवल II और III अनुसरण करता है
(e)केवल II अनुसरण करता है

Q5.कथन:
a. कुछ पैन्ट्स शर्ट है. 
b. कोई फेस पेंट नहीं है. 
c. कोई पेंट फ्लोवर नहीं है.
निष्कर्ष:
I.कोई फ्लावर फेस नहीं है. 
II.कोई फेस फ्लावर नहीं है.
III.कुछ शर्ट फेस नहीं है.
IV.कुछ शर्ट पेंट्स है. 
(a)केवल I और II अनुसरण करता है
(b)केवल III और IV अनुसरण करता है
(c)या तो I या II अनुसरण करता है
(d)केवल IV अनुसरण करता है
(e)इनमे से कोई नहीं

Directions (Q.6-10): एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं
इनपुट:we again 36 early 17 morning in day 7 11
चरण I:again we 36 early 17 morning in day 7 11
चरण II:again 36 we early 17 morning in day 7 11
चरण III:again 36 early we 17 morning in day 7 11
चरण IV:again 36 early 7 we 17 morning in day 11
चरण V: again 36 early 7 in we 17 morning day 11
चरण VI:again 36 early 7 in 17 we  morning day 11
चरण VII: again 36 early 7 in 17 day we morning 11
चरण VIII: again 36 early 7 in 17 day 11 we morning 
चरण IX: again 36 early 7 in 17 day 11  morning we 
और चरण IX अंतिम चरण है. 

Q6.यदि निम्नलिखित इनपुट का चरण II है तो V चरण कौन सा होगा?
चरण II: After 89 she 38 wins 11 Olympic 22 the 7
(a)after 89 she 7 the 22 Olympic 11 wins 38
(b)after 89 Olympic she 38 wins 11 22 the 7
(c)after 89 Olympic 7 she 38 the wins 11 22
(d)after 89 Olympic 7 she 38 the 11 wins 22
(e)इनमे से कोई नहीं

Q7.इनपुट ‘eat 9 fast icecream 22 3 umbrella cat 5’ का निम्न में से अंतिम चरण कौन सा होगा?
(a)cat eat 9 fast 5 icecream 22 umberlla 3
(b)eat 22 icecream 3 umbrella 9 cat 5 fast
(c)eat 22 umbrella 3 icecream 9 cat 5 fast
(d)eat 22 icecream 3 umbrella 5 cat 9 fast
(e)इनमे से कोई नहीं

Q8.इनपुट  ‘elephant 17 free open 41 27 danger 15’ का निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम चरण होगा?
(a)IV
(b)V
(c)VI
(d)VII
(e)इनमे से कोई नहीं

Q9.उपरोक्त दिए गए प्रश्न संख्या  (8) में दिए गए इनपुट के चरण V में निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या बायें से चौथे स्थान पर स्थित है?
(a)41
(b)danger
(c)open
(d)15
(e)इनमे से कोई नहीं

Q10. उपरोक्त दिए गए प्रश्न संख्या  (8) में दिए गए इनपुट में चरण IV में “41” के दायें से तीसरे स्थान पर कौन स्थित है?
(a)open
(b)danger
(c)15
(d)17
(e)इनमे से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
दस व्यक्ति दो समानांतर रेखा में प्रत्येक में पांच व्यक्ति समान दूरी पर एक- दुसरे के आसन्न बैठे है. रेखा 1 में- E, F, G, H और I, दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है. रेखा 2 में T, U, V, W और Z, उत्तर की ओर मुख करके बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. दी गयी बैठने की व्यवस्था में एक रेखा में बैठे व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति के मुख की ओर है. वह व्यक्ति जो H का निकटतम पडोसी है W की ओर मुख करके बैठा है. F, रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. V और Z निकटतम पडोसी है. केवल एक व्यक्ति I और G के बीच में बैठा है. Z, उस व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है जिसका मुख I की ओर है. E का मुख उस व्यक्ति की ओर है जो Z के ठीक बायें बैठा है. T, रेखा के बायें अंत पर बैठा है. E और H निकटतम पडोसी नहीं है. 

Q11. निम्नलिखित में से कौन G और I के बीच में बैठा है? 
(a) H
(b) F
(c) E
(d) T
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किसका मुख G की ओर है? 
(a) U
(b) V
(c) H
(d) Z
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन U की ओर मुख करके बैठे व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर कौन बैठा है? 
(a) F
(b) I
(c) W
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. कितने व्यक्ति E और H के मध्य बैठे है? 
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करता है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 
(a) GZ
(b) FV
(c) WI
(d) UH
(e) EV


You May also like to Read:
Reasoning Questions In Hindi for IBPS Clerk and RBI Assistant Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1