प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे है कि इनमे से चार मेज के चारो कोनो पर बैठे है जबकि शेष चारो मेज की चारो साइड मध्य भाग पर बैठे है. वह व्यक्ति जो मेज के चारो कोनो पर बैठे है उनका मुख केंद्र की ओर है जबकि जो व्यक्ति मेज के मध्य भाग पर बैठे है उनका मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है.
दो महिला सदस्य मेज के मध्य भाग पर बैठी है और दो कोनो पर बैठी है. A, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. G, मेज की एक साइड मध्य भाग पर बैठा है. C, उसकी पत्नी के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है और उसकी पत्नी, A या G की निकटतम पडोसी नहीं है. B, अपने पति के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. B, मेज के किसी भी कोने पर नहीं बैठी है. केवल D, sits B और H के मध्य बैठा है. H, A का पति है. E, पुरुष है.
Q1. निम्नलिखित में से क्या बैठे की व्यवस्था के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) कोई भी दो पुरुष सदस्य एक-दूसरे के निकटतम पडोसी नहीं है
(b) G और H, बैठेने की व्यवस्था में एक-दूसरे की ओर मुख करके नहीं बैठे है
(c) E और D एक- दुसरे के निकतम पडोसी है
(d) F, पुरुष है और E के तिरछे विपरीत बैठा है
(e) A, वर्गाकार मेज के एक साइड मध्य भाग में बैठा है
Q2. निम्नलिखित में से कौन B का पति है?
(a) C
(b) H
(c) E
(d) F
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q3. कितने व्यक्ति B और C के मध्य बैठे है यदि B से शुरू करते हुए घडी की सूइयो की विपरीत दिशा में गणना करते है?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q4. निम्नलिखित में से कौन C की पत्नी है?
(a) D
(b) F
(c) B
(d) A
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. C के सन्दर्भ में E की क्या स्थिति है?
(a) ठीक बायें
(b) बायें से दूसरे स्थान पर
(c) दायें से तीसरे स्थान पर
(d) ठीक दायें
(e) दायें से दूसरे स्थान पर
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘manager should go office’ को ‘la ta ja sa’ लिखा गया है.
‘ontime at sharp manager’ को ‘ja pa ra da’ लिखा गया है.
‘Professional should go ontime’ को ‘da ta fa la’ लिखा गया है.
Q6. ‘office’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) sa
(b) da
(c) ja
(d) la
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. ‘manager ontime professional’ को कोडित किया जा सकता है-
(a) sa ja ra
(b) fa ja da
(c) da ra ta
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. ‘at’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) ra
(b) pa
(c) या ra या pa
(d) da
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कोड ‘professional’ के लिए प्रयुक्त है?
(a) ta
(b) da
(c) la
(d) fa
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. ‘ta’ से क्या तात्पर्य है?
(a) manager
(b) office
(c) professional
(d) ontime
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15) : निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग विषय के प्रोफेसर है जैसे गणित, भौतिकी, हिंदी, अंग्रेजी, भूविज्ञान, जूलॉजी, वनस्पति विज्ञान और इतिहास. इनमे से प्रत्येक की अलग-अलग आदते है जैसे राइडिंग, संगीत, कविता, शायरी, चित्रकारी, राफ्टिंग, कुकिंग और तैराकी, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. A जोकि कुकिंग पसंद करता है वह न तो इतिहास न ही भूविज्ञान का प्रोफ़ेसर है. B, अंग्रेजी का प्रोफ़ेसर है और वह या तो राइडिंग या कविता पसंद नही करता है. वह व्यक्ति जो गणित का प्रोफ़ेसर है उसे शायरी पसंद है. वह व्यक्ति जो तैराकी पसंद करता है वह भौतिकी का प्रोफेसर है और वह व्यक्ति जो वनस्पति विज्ञान का प्रोफसर है उसे संगीत पसंद है. H को चित्रकारी पसंद नहीं है. E और F को संगीत और राफ्टिंग पसंद है, आवश्यक नहीं इसी क्रम में पसंद हो. D को तैराकी पसंद है. G, जूलॉजी का प्रोफसर है और उसे राइडिंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो भूविज्ञान का प्रोफ़ेसर है उसे राफ्टिंग पसंद है. C, इतिहास का प्रोफ़ेसर नहीं है. वह व्यक्ति जो हिंदी का प्रोफ़ेसर है उसे कविता या चित्रकारी पसंद नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से किसे राइडिंग पसंद है?
(a) A
(b) B
(c) D
(d) H
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12.निम्नलिखित में से कौन इतिहास का प्रोफेसर है?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) H
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. C, निम्न में से किस विषय का प्रोफसर है?
(a) गणित
(b) भूविज्ञान
(c) जूलॉजी
(d) हिंदी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से सही है?
(a) C-गणित-संगीत
(b) F-वनस्पति विज्ञान- संगीत
(c) D- जूलॉजी -राइडिंग
(d) B-अंग्रेजी -चित्रकारी
(e) कोई भी सही नहीं है
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन गलत है?
(a) D-तैराकी
(b) A-हिंदी
(c) G-राफ्टिंग
(d) C-शायरी
(e) इनमे से कोई नहीं