Directions (1-2): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, चार कथन दिए गए हैं जो संबंध दर्शाते हैं, जिनके नीचे तीन कथन I, II और III दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात करना है की दिए गए कथनों में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है.
Q1. कथन: F ≥ M, M > A, R < A, E > R
निष्कर्ष: I. M > E
II. F ≥ E
III. F < E
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करते है
(c) केवल II और III अनुसरण करते है
(d) केवल या तो II या III अनुसरण करता है
(e) सभी अनुसरण करते हैं
Q2. कथन: A ≥ B, M > B, D < M, F = D
निष्कर्ष: I. B > D
II. B < A
III. M > F
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल II और III अनुसरण करता है
(d) केवल या तो II या III अनुसरण करता है
(e) केवल III अनुसरण करता है
Q3. राहुल पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता है 5कि.मी चलने के बाद वह X बिंदु पर पहुचता है, और फिर घडी की सुई की विपरीत दिशा में 135° मुड़ता है और और वहा से फिर घडी की सुई की दिशा में 225° मुड़ता है और वहां से वह 5कि.मी चलता है, तो अब आरंभिक और अंतिम स्थिति के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) √45
(b) √55
(c) 2√50
(d) 5√2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक महिला की ओर इशारा करते हुए, रूपा ने विनोद से कहा, कि वह मेरी माँ है और उसका इकलौता पुत्र तुम्हारे मामा है.” वक्ता विनोद के पिता से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) पत्नी
(c) सिस्टर
(d) माँ
(e) अंकल
Q5. राजन पश्चिम दिशा में चलना शुरू करते हैं और 8कि.मी चलता है, फिर वह दायें मुड़ता है और 5कि.मी चलता है फिर वह दोबारा दायें मुड़ता है और 2.5 कि.मी चलता है और अंत में वह दायें मुड़ता है और 5कि.मी चलता है, तो राहुल अपनी आरंभिक स्थिति से कितनी दूरी पर है?
(a) 5 कि.मी पश्चिम
(b) 5.5 कि.मी पूर्व
(c) 5 कि.मी पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 5.5 कि.मी पश्चिम
Directions (6-8): कुछ कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. आपको निर्धारित करना है कि नीचे दिए गए कथनों को में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है?
Q6. कथन: सभी सभी कार, ड्राईवर हैं.
कुछ ड्राईवर, इंजन हैं.
कोई इंजन कार्बोरेटर नहीं है
निष्कर्ष: (i) कुछ ड्राईवर, कार्बोरेटर नहीं हैं
(ii) कुछ ड्राईवर के कार्बोरेटर होने की संभावना है
(iii) कुछ कार, कार्बोरेटर नहीं हैं
(a) केवल (i) अनुसरण करता है
(b) केवल (ii) या (iii) अनुसरण करता है
(c) केवल (i) या (ii) अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: कुछ इंक पेन हैं.
कुछ पेन कॉपी हैं.
कोई कॉपी लिंक नहीं है.
सभी लिंक पेज हैं.
निष्कर्ष: I. कोई कॉपी पेज नहीं हैं.
II. कुछ पेन लिंक हैं.
III. कुछ पेज लिंक हैं.
(a) केवल (i) अनुसरण करता है
(b) केवल (iii) अनुसरण करता है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण करता है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन: कुछ डिस्क एम्प्टी हैं.
कुछ एम्प्टी फ्लॉपी हैं.
कुछ एम्प्टी गीगाबाइट है.
कोई गीगाबाइट हेक्साबाइट नहीं है.
निष्कर्ष: I. कुछ फ्लॉपी गीगाबाइट है.
II. कोई फ्लॉपी गीगाबाइट नहीं है.
III. कोई हेक्साबाईट एम्प्टी नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल (iii) अनुसरण करता है
(e) काल या तो I या II अनुसरण करता है
Directions (9-13): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति अजय, बिमल, श्याम, धीरज, अमन, फैसल, दुर्गेश और हरीश एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिससे उनमें से चार चारो कोनो पर बैठे हैं और उनका मुख केंद्र की ओर है जबकि जो व्यक्ति भुजाओं के मध्य में बैठे हैं उनका मुख केंद्र से बाहर की ओर है. उन सभी को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात नीला, काला, भूरा, लाल, पीला, गुलाबी, बैंगनी और हरा लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
बिमल को नीला रंग पसंद है और वह अजय जिसे गुलाबी या लाल रंग पसंद नहीं है उसके दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. श्याम कोने पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह हरा रंग पसंद करने वाले के विपरीत बैठा है. फैसल को लाल रंग पसंद नहीं है. फैसल दुर्गेश जिसे कला रंग पसंद है उसके दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. हरीश को भूरा रंग पसंद है और उसका मुख केंद्र से बाहर की ओर है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह भूरा रंग पसंद करने वाले के ठीक बाएं बैठा है. वह व्यत्की जिसे पीला रंग पसंद है वह बैंगनी रंग पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q9. निम्नलिखित मे से किसे गुलाबी रंग पसंद है?
(a) अमन
(b) अजय
(c) धीरज
(d) दुर्गेश
(e) बिमल
Q10. फैसल को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) लाल
(e) गुलाबी
Q11. नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ एक निश्चित प्रारूप का अनुसरण करते हैं ज्ञात कीजिये की कौन उस प्रारूप का अनुसरण नहीं करता है?
(a) अमन-बिमल
(b) धीरज -दुर्गेश
(c) अजय -हरीश
(d) बिमल- अजय
(e) सभी सही हैं
Q12. यदि अमन नीले से संबंधित है और उसी प्रकार धीरज काले से संबंधित है तो उसी प्रारूप का अनुसरण करते हुए बिमल किस से संबंधित है?
(a) नीला
(b) हरा
(c) गुलाबी
(d) भूरा
(e) लाल
Q13. निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति फैसल के बारे में सत्य है?
(a) फैसल का मुख केंद्र से बाहर की ओर है
(b) फैसल को लाल रंग पसंद है
(c) फैसल अजय के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(d) सभी सही हैं
(e) फैसल अमन के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
Q14. 30 छात्रों की एक कक्षा में यदि शिखा का स्थान नीचे से 18वां है और राजन का स्थान शीर्ष से 17वां है और ऋतू इन दोनों के ठीक मध्य में है तो ऋतू का स्थान ज्ञात कीजिये?
(a) शीर्ष से 15वन
(b) शीर्ष से 16वां
(c) नीचे से 18वां
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) दोनों a और b
Q15. 45 छात्रों की एक कक्षा में रोहित का स्थान बाएं से 29वां है और रमन का स्थान दायें से 36वां है तो उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 19
(b) 17
(c) 16
(d) 20
(e) 18