Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for RBI assistant mains...

Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017


Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. M, N, P,
Q
और T ने एक विषय में अलग-अलग अंक
प्राप्त किये है,
N ने केवल P और T से अधिक अंक प्राप्त किये है. Q, ने M से कम अंक प्राप्त किये है. इनमे से किसने सबसे कम अंक प्राप्त किये है?
(a) P
(b) T
(c) P or T
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. शब्द PRODUCE  में कितने ऐसे वर्णों के युग्म है जिनके बीच में
अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार वर्ण आते है
?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. संख्या 4251698 में ऐसे कितने अंक
है जिनमें से प्रत्येक आरम्भिक संख्या से उतने ही दूर होंगे जितना वह संख्या के
अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर होंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक


Q4.
यदि शब्द SHAREHOLDING के पहले, तीसरे, और पांचवे और आठवें अक्षर से
अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाना संभव है, तो निम्न में से कौन उस शब्द का दूसरा अक्षर
होगा? यदि कोई शब्द नहीं बनता है तो
‘X’ उत्तर दीजिये और यदि एक से
अधिक शब्द बनते है तो
‘Y’ उत्तर दीजिये
(a) L
(b) E
(c) S
(d) X
(e) Y
Q5. EARN का सम्बन्ध RANE से है और BOND का सम्बन्ध NODB से है तो उसी तरह TEAR का सम्बन्ध __________ से होगा.
(a) AERT
(b) ATRE
(c) ARET
(d) REAT
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10):
दिए गए प्रत्येक
प्रश्नों में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या
I और II दिए गए हैं| आपको यह निर्णय करना है
कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
| दोनों कथनों को पढ़िए और
उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन
II की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन
I की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ
प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है
.
Q6. F, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
कथन:
I. F, N की बहन है जोकि R की माता है.
II. M के भाइयो में से एक R है.
Q7. मार्च की किस तारीख पर प्रवीन के पिता का
जन्मदिन है
?
कथन:
I. प्रवीन को ठीक से याद है कि उसके पिता का
जन्मदिन
14 के बाद परन्तु 19 मार्च से पहले है.
II. प्रवीन की बहन को ठीक से याद है कि उसके पिता का
जन्मदिन
17 के बाद परन्तु 21 मार्च से पहले है.
Q8. M, N, T,
R
और D में से प्रत्येक की अलग-अलग आयु है इनमे से कौन
सबसे युवा है
?
कथन:
I. इनमे से N केवल D से छोटा है.
II. T, R से बड़ा है और M से छोटा है.
Q9. गाव D, गाव H की किस दिशा में स्थित है?
कथन:
I. गाव H, गाव A के दक्षिण में स्थित है
जोकि गाव
D के दक्षिण-पूर्व में स्थित है.
II. गाव M, गाव D के पूर्व में स्थित है और
गाव
H के उत्तर-पूर्व में स्थित है.
Q10. ‘food’ किस प्रकार कूट भाषा में स्थित है?
कथन:
I. एक कूट भाषा में ‘Always eat good food’ को ‘ha na pa ta’ लिखा गया है.
II. एक कूट भाषा में ‘Enjoy eating good food’ को ‘ni ha ja pa’ लिखा गया है.
Directions
(11-15):
निम्नलिखित
प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन संख्या
(a)  और (b) दिए गए हैं| यह दो कथनों के कारण और
प्रभाव हो सकते हैं
| ये दो कथन एक ही कारण के
प्रभाव हो सकते हैं या स्वतंत्र कारण हो सकते हैं
| दिए गए कथन किसी संबंध के बिना भी स्वतंत्र कारण हो सकते
हैं
| प्रत्येक प्रश्नों में
दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दें
(a) यदि कथन (a) कारण है और कथन (b) उसका प्रभाव है.
(b) यदि कथन (b) कारण है और कथन (a) उसका प्रभाव है.
(c) यदि कथन (a) और (b) दोनों स्वतंत्र कारण हैं.
(d) यदि कथन (a) और (b)  दोनों स्वतंत्र कारण के
प्रभाव हैं
.
(e) यदि कथन (a)  और (b)   दोनों सामन्य स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं.
Q11. (a) सरकार द्वारा व्यावसायिक
पाठ्यक्रमों की फीस संरचना पर नियुक्त की गयी समिति ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए
ली जाने वाली फीस को पिछले वर्ष ली गयी फ़ीस की तुलना में काफी कम कर दिया है
.
(b) व्यावसायिक पाठ्यक्रमों
में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के माता-पिता ने उच्च व्यावसायिक संस्थानों पर
अधिक फ़ीस लेने का आरोप और गंभीर आंदोलन किया और नारेबाजी की थी और
इसके कारण प्रवेश प्रक्रिया में काफी देरी हुई।.
Q12. (a) किसानों ने सरकारी
एजेंसियों के विरुद्ध उनकी खरीफ फसलों की बिक्री के लिए फैसला किया है
.
(b) सरकार ने पिछले महीने से
अगले छह महीने तक शुरू खरीफ फसलों की खरीद की कीमत कम कर दी है
.
Q13. (a) भारतीय रिजर्व बैंक ने
हाल ही में देश में कुछ छोटे बैंकों पर प्रतिबंध लगा दिया है
.
(b) भारत में निजी और सहकारी
क्षेत्र के छोटे बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र में बड़े बैंक के साथ प्रतियोगिताओं में सामना
नहीं कर पाते हैं
.
Q14. (a) हाल ही में आयोजित ओलंपिक
में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन देश की उम्मीद के स्तर तक नहीं पहुंच सका
.
(b) पिछले एशियाई खेलों में
भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक किसी भी पिछले मैचों की तुलना में बेहतर था
.
Q15. (a) निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की बड़ी संख्या को सुरक्षित स्थानों पर
पिछले कुछ दिनों के दौरान निकाल लिया गया है
.

(b) सरकार ने
प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए राहत सामग्री प्रदान की जाएगी. 



Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Questions for RBI assistant mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1