Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IPPB Mains 2017

Reasoning Questions for IPPB Mains 2017

Reasoning Questions for IPPB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions
(1-5):
नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथन दिए गए हैं
, जिसका अनुसरण चार
निष्कर्षों
I, II, III और IV द्वारा किया गया है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है
| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है
|
उत्तर दीजिये

Q1. कथन:
सभी कैमरा बॉक्स है.
कुछ बॉक्स जग है.
कोई जग प्लेट नहीं
है
.
कुछ प्लेट टेबल है.
निष्कर्ष:
I. कुछ टेबल बॉक्स है.
II. कुछ प्लेट कैमरा है.
III. कोई टेबल बॉक्स नहीं है.
IV. कुछ जग कैमरा है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल IV अनुसरण करता है
(e) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
Q2. कथन:
कुछ कॉइन हेयर है.
सभी हेयर पॉट्स है.
सभी पॉट्स मैजिक है.
कुछ मैजिक बस है.
निष्कर्ष:
I. कुछ बस हेयर है.
II. कुछ मैजिक कॉइन है.
III. कोई बस हेयर नहीं है.
IV. कुछ मैजिक हेयर है.
(a) केवल I, II और IV अनुसरण करता है
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या III और II अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या III और IV अनुसरण करता है
(e) केवल या तो I या III, II और IV अनुसरण करता है
Q3. कथन:
सभी लड़के इमानदार है.
सभी इमानदार टाइगर
है
.
कुछ टाइगर लायन है.
कुछ लायन मोंक है.
निष्कर्ष:
I. कुछ टाइगर इमानदार है.
II. कुछ मोंक लड़के है.
III. कुछ टाइगर लड़के है.
IV. कुछ मोंक इमानदार है.
(a) केवल I और III अनुसरण करता है
(b) केवल I, II और III अनुसरण करता है
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(d) सभी I, II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं


Q4.
कथन:
कुछ बंडल वाच है.
सभी वाच हाउस है.
कुछ हाउस जंगल है.
सभी जंगल रॉक है.
निष्कर्ष:
I. कुछ रॉक बंडल है.
II. कुछ जंगल वाच है.
III. कुछ हाउस बंडल है.
IV. कुछ रॉक हाउस है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) केवल I और III अनुसरण करता है
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल II, III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. कथन:
कुछ स्टैंड लैंप है.
कुछ फ्लावर लैंप है.
कुछ लैंप डिज़ाइन है.
सभी डिज़ाइन शाइन है.
निष्कर्ष:
I. कुछ शाइन स्टैंड है.
II. कुछ शाइन फ्लावर है.
III. कुछ फ्लावर स्टैंड है.
IV. कुछ डिज़ाइन स्टैंड है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
दस व्यक्ति दो
समानांतर रेखाओ में, प्रत्येक में पांच सदस्य इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक आसन्न
बैठे व्यक्ति के बीच की दूरी समान है
. रेखा 1 में, P, Q, R, S और T बैठे है और उन सभी का मुख दक्षिण की ओर है. रेखा 2 में, V, W, X, Y और Z बैठे है और उन सभी का मुख
उत्तर की ओर है
. इस प्रकार, दी गयी बैठने की व्यवस्था
में
, रेखा में प्रत्येक सदस्य का मुख दूसरी रेखा में
बैठे सदस्य की ओर है
.
Y, V के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. P का मुख Y के निकटतम पडोसी की ओर है. R, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति Q और S के बीच में बैठा है. W और Z निकटतम पडोसी है. Z का मुख P और Q की ओर नहीं है.
Q6. कितने व्यक्ति Q और T के मध्य स्थित है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. निम्नलिखित दिए गए पांच में विकल्पों में से चार
एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित
नही है
?
(a) R
(b) S
(c) X
(d) T
(e) V
Q8. निम्नलिखित में से कौन रेखा के ठीक मध्य स्थित
है
?
(a) P, Z
(b) S, Y
(c) S, V
(d) V, R
(e) P, W
Q9. निम्नलिखित में से क्या W के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) V और X, W के निकटतम पडोसी है.
(b) W, रेखा के अंतिम छोर पर स्थित है.
(c) Q का मुख W की ओर है.
(d) T, W की ओर मुख करके बैठे व्यक्ति का निकटतम पडोसी
है
.
(e) Y, W के ठीक बायें बैठा है.
Q10. निम्नलिखित दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक
निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नही
है
?
(a) T – Z
(b) Q – X
(c) S – W
(d) R – V
(e) P – Y
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
आठ व्यक्ति – E, F, G, H, A, B, C और D – एक वृताकार मेज के
चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है
. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग
व्यवसाय से सम्बंधित है
सीए, मानव संसाधन, डॉक्टर, इंजीनियर, एकाउंटेंट, वकील, व्यवस्थापक और वैज्ञानिक, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. F, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. वैज्ञानिक, B का निकटतम पडोसी है. केवल तीन व्यक्ति वैज्ञानिक और E के मध्य स्थित है. केवल एक व्यक्ति इंजिनियर और E के बीच में बैठे है. मानव संसाधन, इंजिनियर के ठीक दायें बैठा है. D, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. H वैज्ञानिक है. G और A एक-दूसरे के निकटतम पडोसी है. न ही G A इंजिनियर है. अकाउंटेंट, F के ठीक बायें बैठा है. वकील, मानव संसाधन के दायें से दूसरे स्थान पर
स्थित है
. व्यवस्थापक, इंजिनियर का
निकटतम पडोसी है
. G, सीए के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है
.
Q11. निम्नलिखित में से कौन E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वकील
(b) G
(c) इंजिनियर
(d) F
(e) B
Q12. निम्नलिखित में से कौन व्यवस्थापक है?
(a) F
(b) C
(c) D
(d) B
(e) A
Q13. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित
आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है
?
(a)सीए– H
(b) D – डॉक्टर
(c) A – इंजिनियर
(d) अकाउंटेंट – C
(e) वकील – B
Q14. वैज्ञानिक के सन्दर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) दायें से तीसरा
(e) ठीक दायें
Q15. दिए गयी व्यवस्था के आधार
पर निम्न में से कौन सा कथन सत्य है
?
(a) वकील, डॉक्टर के बायें से दूसरे स्थान पर है.
(b) E, अकाउंटेंट का निकटतम पडोसी है.
(c) H, F और अकाउंटेंट के ठीक मध्य बैठा है.
(d) केवल चार व्यक्ति मानव संसाधन और F के मध्य स्थित है.
(e) दिए गए सभी कथन सत्य है.

Reasoning Questions for IPPB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning Questions for IPPB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1Reasoning Questions for IPPB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *