Dear Readers,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं. (प्रत्येक संख्या दो अंको की संख्या है और सभी संख्याओं की व्यवस्था उनके मान के अनुसार किसी तर्क के आधार पर की गयी है.)
इनपुट: stronger 48 banks 39 gaining 74 market 56 share 27
चरण I: market stronger 48 banks gaining 74 56 share 27 39
चरण II: banks market stronger gaining 74 56 share 27 39 48
चरण III: stronger banks market gaining 74 56 share 39 48 27
चरण IV: gaining stronger banks market 74 share 39 48 27 56
चरण V: share gaining stronger banks market 39 48 27 56 74
चरण V उपरोक्त इनपुट के व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: India 54 Will 15 Remain 77 Fair 39 Fastest 28
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) remain fair fastest india will 54 15 39 28 77
(b) remain fair fastest india 54 will 3915 28 77
(c) remain fair fastest india 54 will 39 28 7715
(d) remain fair fastest india 54 will 15 39 28 77
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. चरण IV में दायें अंत से कौन सा शब्द/संख्या छठे स्थान पर स्थित है?
(a) India
(b) 54
(c) 39
(d) fastest
(e) 28
Q3. उपरोक्त इनपुट को पूर्ण करने के कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) पांच
(c) छ:
(d) सात
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. किस चरण में तत्व ’15 39 28 ’ समान क्रम में प्राप्त होता है?
(a) चरण V
(b) चरण IV
(c) चरण I
(d) चरण II
(e) चरण III
Q5. चरण II में में कौन सा तत्व ‘15’ और ‘77’ के ठीक मध्य स्थित है?
(a) remain
(b) fair
(c) 39
(d) 28
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H एक आयताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे है कि आयताकार मेज के चारो कोनो पर चार व्यक्ति बैठे है जबकि चार व्यक्ति मेज की प्रत्येक मध्य साइड बैठे है. वह व्यक्ति जो मेज के चारो कोनो पर बैठे है उनका मुख मेज के केंद्र की ओर है जबकि वह व्यक्ति जो मेज की मध्य साइड बैठे है उनका मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग रंग पसंद है अर्थात, लाल, नीला, गुलाबी, पीला, बैंगनी, नारंगी, सफेद और काला रंग परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. C, काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो काला रंग पसंद करता है उसका मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. C और H के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है, H के ठीक बायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसे बैगनी रंग पसंद है, G के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. G, न तो H न ही C का निकटतम पडोसी है. G को काला रंग पसंद नहीं है. केवल एक व्यक्ति A और बैंगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. D, नारंगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. G को नारंगी रंग पसंद नहीं है. E को सफ़ेद रंग पसंद है. E, A का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है, E का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है, F का निकटतम पडोसी है.
Q6. G के सन्दर्भ में, नारगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का स्थान कौन सा है?
(a) बायें से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बायें से चौथा
(d) दायें से दूसरा
(e)बायें से तीसरा
Q7. निम्नलिखित में से कौन बैगनी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पडोसी का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) B, F
(b) C, E
(c) B, E
(d) D, F
(e) F, H
Q8. निम्नलिखित में से कौन H और B के ठीक मध्य बैठा है?
(a) C
(b) वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है
(d) G
(e) A
Q9. निम्नलिखित में से क्या B के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) B, D का निकटतम पडोसी है.
(b) वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है वह B का निकटतम पडोसी है.
(c) B, H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(d) B को सफ़ेद रंग पसंद है.
(e) B, लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
Q10. निम्नलिखित में से कौन लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछे विपरीत बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है
(b) D
(c) A
(d) वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है
(e) वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसदं है
Directions (11–15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात छात्र, A, B, C, D, E, F और G है. और इन सभी को अलग-अलग विषय पसंद है अर्थात. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और कला परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी अलग-अलग खेल खेलते है अर्थात. लूडो, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, कैरम और खो-खो परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी नॉएडा के अलग-अलग सेक्टर से सम्बंधित है अर्थात. नोएडा सेक्टर -37, नोएडा सेक्टर -62, नोएडा सेक्टर -58, नोएडा सेक्टर -12, नोएडा सेक्टर -44, और नोएडा सेक्टर -19. प्रत्येक विषय को कम से कम एक छात्र द्वारा पसंद किया जाता है केवल दो छात्रों को छोड़ कर जोकि दो छात्रों द्वारा पसंद किये जाते है. केवल दो छात्र ऐसे है जो समान स्थान (सेक्टर) से सम्बंधित है. निम्नलिखित जानकारी इनके संबंध में है. A को अंग्रेजी विषय पसंद है. E को कला विषय पसंद है और वह क्रिकेट खेलता है. वह छात्र जो बैडमिंटन खेलता है नॉएडा सेक्टर -44 से सम्बंधित है. D और F को समान विषय पसंद है. केवल एक छात्र नॉएडा सेक्टर -37 से सम्बंधित है और लूडो खेलता है. B या तो चेस या कैरम खेलता है. F का संबंध नॉएडा सेक्टर -19 से है. वह व्यक्ति जो नॉएडा सेक्टर -12 से सम्बंधित है फूटबाल खेलता है और उसे अंग्रेजी विषय पसंद नहीं है और न ही वह D है. न तो B न ही F को संस्कृत पसंद है. वह व्यक्ति जो hindi विषय पसंद करता है, नॉएडा सेक्टर -58 से सम्बंधित है और वह किसी भी मामले में D नहीं है. वह छात्र जो खो-खो खेलता है संस्कृत पसंद करता है. C और E का संबंध नॉएडा के समान सेक्टर से है. यहाँ दो छात्र संस्कृत विषय को पंसद करते है. A का संबंध नॉएडा सेक्टर -37 से सम्बंधित नहीं है और C को फूटबाल पसंद नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा छात्र नॉएडा सेक्टर -62 से सम्बंधित है?
(a)C
(b)G
(c)E
(d)A
(e)दोनों (a) और (c)
Q12) निम्नलिखित में से कौन सा छात्र कैरम खेलना पंसद करता है?
(a)B
(b)F
(c)D
(d)A
(e)या तो (a) या (b)
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा छात्र नॉएडा सेक्टर -44 से सम्बंधित है?
(a)D
(b)C
(c)G
(d)F
(e)A
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) A क्रिकेट पसंद है
(b) C को हिंदी विषय पसंद है
(c) E को लूडो पसंद है
(d) B को हिंदी विषय पंसद है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15). निम्नलिखित में से किसे अंग्रेजी विषय पसंद है?
(a)E
(b)A
(c)D
(d)F
(e)G
You May also like to Read: