Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. शब्द ‘SUBSTANCE’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म है जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी
वर्णमाला में आते हैं
(दोनों आगे और पीछे की ओर) ?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q2. शब्द ‘STEADFAST’ के तीसरे, पांचवें,
सातवें और नौवें वर्णों से बिना पुनरावर्ती के ऐसे कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा
सकते हैं जिनके अंत में D नहीं आता है?
(प्रत्येक वर्ण को बायें से
दायीं ओर गिनिये)
?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘BASKET’ को ‘5$3%#1’ और ‘TRIED’ को, ‘14*#2’ लिखा जाता है. उस कूट भाषा में ‘SKIRT’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 3%*41
(b) 3*%41
(c) 3%#41
(d) 3#4%1
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4.
संख्या 937862541 के चौथे, सातवे और नौवें अंक का प्रयोग करके ऐसी
कितनी 3-अंकों वाली संख्याएं बनाई जा सकती हैं जो पूर्णत: 7 से विभाजित है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q5. बिंदु R, बिंदु A से उत्तर में 10मीटर की दूरी पर है. बिंदु K बिंदु R और बिंदु A के ठेक मध्य में है.बिंदु N, बिंदु A के 7 मीटर पूर्व में स्थित है. बिंदु M बिंदु K के 7मीटर पूर्व है. बिंदु S बिंदु M के 6मीटर उत्तर में है.बिंदु S और बिंदु N के मध्य कितनी दूरी है?  
(a) 13 मीटर
(b) 16 मीटर
(c) 11 मीटर
(d) 12 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. एक निश्चित कूट भाषा में ‘he was not absent’ को ‘ja si fe ra’; ‘absent case was not’ को ‘ga fe ja
ra’;
और ‘no one was absent’ को ‘da ge ra fe’ लिखा जाता है. ‘si’ का अर्थ क्या है?
(a) was
(b) not
(c) one
(d) he
(e) case
Q7. एक निश्चित राशि को छ: व्यक्तियों– A, B, C, D, E और F के मध्य बाटा गया. B को केवल A से अधिक प्राप्त हुआ. F को B से अधिक प्राप्त हुआ. F को C से कम प्राप्त हुआ. E, C से अधिक प्राप्त हुआ लेकिन उसको सबसे अधिक नहीं
मिला
. उनमें से किसे C से कम प्राप्त हुआ?
(a) A, F
(b) A, B
(c) B, F
(d) A, B, F
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions
(8-9):
निम्नलिखित जानकारी को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
P + Q का अर्थ P, Q की बहन है
P # Q का अर्थ P, Q का पति है
P $ Q का अर्थ P, Q की बेटी है
P % Q का अर्थ P, Q की माँ है
P @ Q का अर्थ P, Q का भाई है
Q8. दिए गए समीकरण में प्रश्न वाचक चिन्ह के स्थान
पर क्या आना चाहिए जिससे की यह सिद्ध हो जाए कि
B, K का बच्चा है?
T % K # F %
L + N ? B
(a) केवल %
(b) या तो + या @
(c) केवल #
(d) या तो @ या %
(e) केवल +
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण यह दर्शता है
कि
J, F की पत्नी है
?
(a) P $ J %
R + K % F
(b) F @ R +
K + P % J
(c) J % P +
K @ R $ F
(d) J % P #
K + R $ F
(e) R @ P +
K $ F @ J
Directions
(10-11):
निम्नलिखित जानकारी को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
छ: Each of the six friends P, Q, R,
S, T
और U छ: मित्रों में से प्रत्येक का अलग भार है. R, T से भारी है लेकिन U से हल्का है. Q केवल P से हल्का है. T सबसे हल्का नहीं है, T का भार 50 कि.ग्रा. है. वह जो तीसरा सबसे भारी है वह 63कि.ग्रा का
है
.
Q10. किसका भार संभवत: 49 कि.ग्रा हो सकता है?
(a) S
(b) Q
(c) P
(d) R
(e) U
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा भार सही रूप से R का संभव भार हो सकता है?
(a) 65 कि.ग्रा
(b) 48 कि.ग्रा
(c) 67 कि.ग्रा
(d) 61 कि.ग्रा
(e) 63 कि.ग्रा
Directions
(12-15):
दिए गए प्रश्नों में, आपको
दिए गए कथनों को सत्य मानना है
.
आपको I, II, III और IV दिए गए निष्कर्षों में से
उस निष्कर्ष का चयन करना है जो निश्चित रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q12. कथन: S > M D > H R T < W
निष्कर्ष:                  I. S > H                  II. W > H        III.
R < W       IV. M > T
(a) केवल I, II और III सत्य हैं.
(b) केवल II सत्य है.
(c) केवल I और II सत्य हैं.
(d) केवल I और या तो II या IV सत्य है.
(e) सभी I, II, III और IV सत्य हैं.
Q13. कथन: M > U
> L

N; L ≥ Y > A
निष्कर्ष:                  I. Y < N                 II. M>N           III.
N = Y        IV. M > A
(a) केवल या तो II या III सत्य है.
(b) केवल IV और या तो I या III सत्य है.
(c) केवल IV सत्य है.
(d) केवल II सत्य है.
(e) केवल III सत्य है.
Q14. कथन: J A > D = E; L < A < M
निष्कर्ष:                  I. M < J                  II. J > L           III.
D > L        IV. E < M
(a) केवल II सत्य है.
(b) केवल I और III सत्य हैं.
(c) कोई सत्य नहीं है.
(d) केवल II और IV सत्य है.
(e) केवल I और II सत्य है.
Q15. कथन: Y > F ≤ O ≤ P; F ≥ U <
T
निष्कर्ष:                  I. Y > P                  II. T < F          III.
O > T         IV. P < U
(a) केवल I सत्य है.
(b) केवल II सत्य है.
(c) केवल III सत्य है.
(d) कोई सत्य नहीं है.
(e) केवल I और IV सत्य हैं.


Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *