Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016

Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये
और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
A, B, C, D,
E, F, G
और H एक गोलमेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. H, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और E के बायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
. B, H या C का निकटम पडोसी नहीं है. F, D के दायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है और
C का निकटम पडोसी है. G, E का पडोसी नहीं है
.

Q1. निम्नलिखित में से कौन C
के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) G
(c) F
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन H
और E के निकटम पडोसी है?
(a) A
(b) D
(c) C
(d) G
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन से युग्म में दूसरा व्यक्ति, पहले
व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है
?
(a) A, H
(b) C, D
(c) G, H
(d) E, H
(e) F, C


Q4.
निम्नलिखित में से कौन B के बायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
?
(a) C
(b) H
(c) F
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन D के विपरीत बैठा है?
(a) A
(b) G
(c) H
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
सात पडोसी A, B, C, D, E, F और G एक सात मंजिला ईमारत के एक से सात अलग-अलग तल पर रहते है. (इसमें सबसे नीचे की मंजिल,
पहला तल है और उस से उपर का तल दूसरा तथा इसी प्रकार, और सबसे उपर का तल सातवाँ है
.) G और F के बीच में केवल
तीन व्यक्ति रहते है
. F, A के उपर के तल पर
रहता है
, जोकि एक विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है.
B
न तो विषम संख्या वाले तल पर रहता है और न ही
सबसे उपर के तल पर रहता है
. G, प्रथम तल पर नहीं रहता. दो व्यक्ति E और A के बीच में रहता है. D न तो पहले तल पर रहता है और न ही चौथे तल पर रहता है. D, E के ठीक उपर रहता है. केवल एक व्यक्ति D और B के बीच में रहता है
.
Q6. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक उपर रहता है?
(a) C
(b) B
(c) D
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. C और B के बीच कितने व्यक्ति रहते है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म क्रमशः पहले तल पर रहता है
और कौन सबसे उपर के तल पर रहता है
?
(a) C, D
(b) D, B
(c) G, D
(d) C, G
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. निम्नलिखित में से कौन सबसे उपर के तल पर रहता है?
(a) G
(b) D
(c) B
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) प्रथम तल, – A
(b) चौथा तल – E
(c) तीसरा तल – F
(d) छठा
तल – G
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है.
इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग विषय पसंद है, अर्थात अंग्रेजी, हिंदी, गणित, जीव विज्ञान,
भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन एवं अकाउंट, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
वह व्यक्ति जो अकाउंट पढता
है वह
V के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. R, V के ठीक बायें बैठा
है
. वह व्यक्ति जो गणित
पढता है वह
R के बायें दूसरे स्थान स्थित है. Q, W के दायें से दूसरे
स्थान पर स्थित है जोकि न तो अकाउंट पढता है और न ही गणित पढता है
. केवल दो व्यक्ति R और भौतिक विज्ञानं पढने
वाले व्यक्ति के बीच में बैठा है
. P और U निकटम पडोसी है और दोनों ही अकाउंट नहीं पढ़ते है. वह व्यक्ति जो
अंग्रेजी पढता है वह
P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. S और हिंदी पढने वाले
व्यक्ति के बीच केवल दो व्यक्ति स्थित है
. S को अकाउंट पसंद नहीं है.
वह व्यक्ति जिसे मनोविज्ञान पसंद है, वह अकाउंट
पढने वाले व्यक्ति का निकटम पडोसी है
. वह व्यक्ति जो भौतिक विज्ञानं पढता है वह P के बायें से दूसरे
स्थान पर रहता है
. वह व्यक्ति जो रसायन विज्ञानं पढता है वह V
का निकटम पडोसी है. S रेखा के अंतिम छोर
पर बैठा है
.
Q11. निम्नलिखित में से किसे जीव विज्ञानं पसंद है?
(a) P
(b) W
(c) Q
(d) S
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन U के ठीक बायें स्थित है?
(a) R
(b) P
(c) S
(d) T
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से
कौन सा विषय
R को पसंद है?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेज़ी
(c) मनोविज्ञान
(d) जीव विज्ञानं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. P और W के कितने व्यक्ति स्थित है?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. रसायन विज्ञानं पढने
वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में
Q की क्या स्थिति है?
(a) बायें से दूसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बायें से चौथा
(e) इनमे से कोई नहीं
Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for IBPS Clerk mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *