Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_2.1


निर्देश(1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के
बीच संबंध को दर्शाया गया है, कथन का अनुसरण दो निष्कर्षो द्वारा किया जाता है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण
करता है
.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II
अनुसरण करता है
.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II
अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I या II दोनों
ही अनुसरण करते है.

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1















Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


















निर्देश (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये
:

U 9 P I % 1 8 R 4 $ M E 7 Q W 3 Z 5 T # A 2
J

Q6. निम्नलिखित में प्रश्न वाचक
चिन्ह के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा
?
1%R                    M$7            3WZ            ?
(a) #T2                                   
(b) T5#
(c) 2#J                                   
(d) ATJ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7.  निम्नलिखित में से दायें छोर के अंत से उन्नीसवें तत्व के
दायीं ओर ग्यारहवें स्थान पर कौन स्थित है
?
(a) 1                                       
(b)
(c) 7                                       
(d) %
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. उपरोक्त दी गयी व्यवस्था
में कितने तत्व ऐसे है जिनके ठीक पहले व्यंजन है और ठीक बाद में स्वर है
?
(a) कोई नहीं                                       
(b) एक
(c) दो                                     
(d) तीन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. यदि दायें छोर से पंद्रहवें स्थान
के तत्व को उल्टा करने पर
, निम्न में से कौन सा तत्व
बायें छोर के अंत से पंद्रहवे स्थान पर स्थित है
?
(a) 5                                       
(b) $
(c) W                                     
(d) Z
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. उपरोक्त दी गयी व्यवस्था
में कितने तत्व ऐसे है जिनके ठीक बाद व्यंजन है और ठीक पहले स्वर है
?
(a) एक                                  
(b) दो
(c) तीन                                 
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

निर्देश (11 – 15): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन सावधानीपूर्वक कीजिये और
प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:

आठ व्यक्ति J, K, L, M, N, O, P और Q दो सामानांतर रेखाओं में
बैठे है जिनमे प्रत्येक में चार व्यक्ति बैठे है
. रेखा-I में  सभी व्यक्ति दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है और रेखा-II में सभी व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. दी गयी बैठने की व्यवस्था में पहली रेखा में बैठे व्यक्ति
दूसरी रेखा में बैठे व्यक्तियों की ओर मुख करके बैठा है
.
वह जो P  की ओर मुख करके बैठा है वह M के दायीं ओर तीसरे स्थान पर स्थित है, जोकि दक्षिण की ओर
मुख करके बैठा है
. P ओर Q के मध्य केवल एक व्यक्ति
स्थित है
. J, M का निकटम पडोसी नहीं है और रेखा के दोनों छोरों के अंत में
नहीं बैठा है और वह जो
N की ओर मुख करके बैठा है वह L के ठीक दायें बैठा है. J उत्तर की ओर मुख करके नहीं बैठा है. O ओर N के मध्य केवल एक व्यक्ति स्थित है. K का मुख उत्तर की ओर नहीं है.

Q11. P ओर O के बीच कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) एक
(b) दो
 (c) कोई नहीं
 (d) या तो (b) या
(c)
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से M की ओर मुख करके बैठने वाले व्यक्ति ठीक बायें बैठा है?
(a) Q
(b) L
(c) N
(d) J
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा समूह दक्षिण की ओर मुख करके बैठा
है
?
(a) L, N, P, M
(b) P, N, Q, K
(c) K, J, O, Q
(d) K, J, L, M
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) N, Q के ठीक बायें बैठा है और रेखा-II में बैठा है.
(b) J, L और K के बीच में रेखा-I में बैठा
है.
(c) Q, O और M के बीच में रेखा-II में बैठा है.
(d) केवल (a) ओर (b)सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q15. निम्नलिखित में से कौन O  की ओर मुख करके बैठे
व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है
?
(a) Q
(b) L
(c) N
(d) J
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

SOLUTIONS

1. Ans.(b)
2. Ans. (b)
3. Ans.(a)
4. Ans.(e)
5. Ans.(d)
6. Ans.(a)
7. Ans.(b)
8. Ans.(b)
9. Ans.(a)
10. Ans.(c)
11. Ans.(b)
12. Ans.(a)
13. Ans.(d)
14. Ans.(d)

15. Ans.(b)

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1