Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po
Directions
(1-3):
दिए गए प्रत्येक प्रश्न में
पांच कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है
. ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है
| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है

Q1. कथन: कुछ मैन फेमस है. कोई फेमस वाइट नहीं है. सभी वाइट ब्लैक है. कुछ ब्लैक काऊ है. सभी काऊ काइंड है.
निष्कर्ष
(a)
कुछ काइंड ब्लैक है.
                         (b) सभी काइंड के वाइट होने की सम्भावना है.
                         (c) सभी मैन के वाइट होने की संभावना है.
                         (d) सभी फेमस के ब्लैक होने की संभावना है.
                         (e) कुछ मैन वाइट नहीं है.

Q2. कथन: सभी वायलेट ऑरेंज है. कुछ ऑरेंज टाइम है. कुछ टाइम वीमेन है. कोई वीमेन बॉय नहीं है. सभी बॉय एप्पल है.
निष्कर्ष
(a)
सभी वायलेट के वीमेन होने
की संभावना है
.
                         (b) कुछ टाइम बॉय नहीं है.
                         (c) कुछ वायलेट वीमेन है.
                         (d) सभी वीमेन के ऑरेंज होने की संभावना है.
                         (e) सभी टाइम के वायलेट होने की सम्भावना है.

Q3. कथन: सभी वाइल्ड एनिमल है. कुछ एनिमल फारेस्ट है. कोई फारेस्ट फायर नहीं है. कुछ फायर एंड है. कोई एंड लाइफ नहीं है.
निष्कर्ष
(a)
सभी एनिमल के लाइफ होने की
संभावना है
.
                         (b) सभी वाइल्ड के फारेस्ट होने की संभावना है.
                         (c) सभी फारेस्ट के लाइफ होने की संभावना है.
                         (d) सभी एंड के फारेस्ट होने की संभावना है.
                         (e) सभी फारेस्ट के एंड होने की संभावना है.

Directions
(4-5):
नीचे दिए गए प्रश्नों में
कुछ निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण पांच कथनों के सेट द्वारा होता है
. आपको कथनों के सही सेट को चुनना है जो निष्कर्ष
को या तो निश्चित रूप से या संभावित रूप से संतुष्ट करें. ज्ञात तथ्यों से अलग
होने पर भी, दिए गए कथन को आपको सत्य मानना है
.
Q4. निष्कर्ष: कुछ मैन काइंड है. कुछ काइंड क्रुएल है.
(a) सभी मैन एबल है. कुछ एबल बोल्ड है. कुछ बोल्ड काइंड है. कुछ काइंड क्रुएल है. सभी क्रुएल टायर्ड है. कुछ टायर्ड घोस्ट है.
(b) कुछ मैन घोस्ट है. सभी घोस्ट काइंड है. कुछ काइंड टायर्ड है. कुछ टायर्ड क्रुएल है. सभी क्रुएल बोल्ड है. कुछ बोल्ड एबल है.
(c) कुछ मैन घोस्ट है. सभी घोस्ट काइंड है. कुछ काइंड बोल्ड है. सभी बोल्ड क्रुएल है. कुछ क्रुएल टायर्ड है. कुछ टायर्ड एबल है.
(d) कुछ मैन एबल है. कुछ एबल काइंड है. सभी काइंड क्रुएल है. कुछ क्रुएल टायर्ड है. कुछ टायर्ड बोल्ड है. सभी बोल्ड घोस्ट है.
(e) इनमे से कोई नहीं.

Q5. निष्कर्ष: कोई विलेज सिटी नहीं है. सभी सिटी डिस्ट्रिक्ट है.
कथन:
(a) सभी विलेज टाइम है. कोई टाइम ग्रीन नहीं है. सभी ग्रीन फील्ड है. कुछ फील्ड सिटी है. सभी सिटी डिस्ट्रिक्ट है. कुछ डिस्ट्रिक्ट ऑवर है.
(b) सभी विलेज टाइम है. सभी टाइम डिस्ट्रिक्ट है. कोई डिस्ट्रिक्ट सिटी नहीं है. कुछ सिटी ऑवर है. सभी ऑवर फील्ड है. कुछ फील्ड ग्रीन है.
(c) सभी विलेज ग्रीन है. सभी ग्रीन टाइम है. कोई टाइम फील्ड नहीं है. सभी फील्ड सिटी है. कुछ सिटी ऑवर है. सभी ऑवर डिस्ट्रिक्ट है.
(d) सभी विलेज ग्रीन है. सभी ग्रीन टाइम है. कोई टाइम सिटी नहीं है. सभी सिटी ऑवर है. सभी ऑवर डिस्ट्रिक्ट है.
कुछ डिस्ट्रिक्ट फील्ड है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions
(6-10):
एक शब्द और
संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट
पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में
पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित
, इनपुट और पुनर्व्यवस्था
चरणों का एक उदाहरण हैं
.
इनपुट: hot 15 air
fly 79 38 cat 98
चरण I: zri hot
fly 79 38 cat 98 52
चरण II: xzg zri
hot fly 79 98 52 84
चरण III: uob
xzg zri hot 98 52 84 98
चरण IV: slg uob xzg zri 52 84 98 90
और चरण IV उपरोक्त इनपुट के
पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों
में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार
, निम्नलिखित
प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये
.
प्रश्न के इनपुट
इनपुट: toy 85 star
17 26 moon earth 61 cat 53
Q6. निम्नलिखित में से अंतिम चरण कौन सा है?
(a) glb hgzi
nllm vzigs xzg 72 63 36 17 59
(b) hgzi
nllm vzigs xzg toy 85 72 63 36 17
(c) xzg toy
85 star 26 moon earth 61 53 72
(d) nllm
vzigs xzg toy 85 star 61 72 63 36
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. चरण III में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बायें से आठवें
स्थान पर स्थित है
?
(a) 72
(b)61
(c) 63
(d) 36
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बायें से तीसरे
तत्व के दायें से छठे स्थान पर स्थित है
?
(a) nllm
(b) vzigs
(c) 36
(d) 63
(e) 17
Q9. पुनः व्यवस्था के चरण IV में, एक निश्चित पैटर्न में यदि hgzi का संबंध 17 से है और nllm का संबंध 36 से है, तो समान पैटर्न में
निम्नलिखित में से किसका संबंध

xzg
से है?
(a) 85
(b)63
(c) 36
(d) 72
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंतिम से पहला चरण
है
?
(a) glb hgzi
nllm vzigs xzg 72 63 36 17 59
(b) vzigs
xzg toy 85 star moon 61 53 72 63         
(c) xzg toy
85 star 26 moon earth 61 53 72
(d) hgzi
nllm vzigs xzg toy 85 72 63 36 17
(e)इनमे से कोई नहीं
Direction(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
सात पशुओं बाघ, शेर, हाथी, फॉक्स, घोड़ा, पांडा और चीता को भारतीय संग्रहालय के एक सप्ताह के शो में
अलग-अलग भारतीय जंगलो से पकड़ा गया है
. यह पशु अलग-अलग खतरनाक
जंगलो
अर्थात कुटिल वन, काला वन, रता वन, भूत वन, ओत्ज़र्रेता वन, हल्लेर्बोस वन और सिंगी वन से सम्बंधित है और सभी सातो जानवरों को सप्ताह
के अलग-अलग दिन, सोमवार से रविवार को प्रदर्शन किया जायेगा
और सभी पशु अलग-अलग देशो के राष्ट्रीय पशु है अमेरिका, चीन, भारत, अफ्रीका, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
हाथी, कुटिल वन से
सम्बंधित है परन्तु उसका प्रदर्शन मंगलवार को नहीं होगा
. चीता का प्रदर्शन सोमवार को होगा परन्तु वह रता
वन और सिंगी वन से सम्बंधित नहीं है
. पांडा का संबंध ओत्ज़र्रेता वन से है. वह पशु जो कुटिल वन से सम्बंधित है, वह स्पेन का
राष्ट्रिय पक्षी है
. शेर का सम्बन्ध भुत वन से है और उसका प्रदर्शन
बुधवार को किया जायेगा
. दो पशुओ का प्रदर्शन, स्पेन और फ्रांस के
राष्ट्रिय पशुओं के प्रदर्शन के बीच किया जायेगा
. लोमड़ी, जोकि फ्रांस की राष्ट्रिय पशु है वह कुटिल वन और
रता वन से सम्बंधित नहीं है और उसका प्रदर्शन घोड़े के प्रदर्शन के अलगे दिन होगा
जोकि हल्लेर्बोस
वन से सम्बंधित है. वह पशु जो अफ्रीका का राष्ट्रीय पशु है उसका हाथी के प्रदर्शन से एक दिन पहले
प्रदर्शन होगा और तीन पशुओं का प्रदर्शन, अमेरिका और जर्मनी के राष्ट्रिय पशुओं के
प्रदर्शन के बीच प्रदर्शन किया जायेगा
. वह पशु जो चीन का राष्ट्रिय
पशु है उसका प्रदर्शन, अमेरिका के राष्ट्रिय पशु के प्रदर्शन से ठीक पहले होगा
. वह जो भारत का राष्ट्रिय पशु है उसका प्रदर्शन,
अमेरिका के राष्ट्रिय पशु के ठीक बाद प्रदर्शन होगा
.
11.निम्नलिखित में से कौन सा युग्म पशु-जंगल-दिन-और
देश का युग्म सही है
?
(a) चीता-काला वन-बुधवार- भारत             
(b) बाघ- काला वन -सोमवार -अमेरिका      
(c) चीता-रता वन – सोमवार- स्पेन               
(d) चीतासिंगी वन-रविवार-फ्रांस
(e) इनमे से कोई नहीं
12.भारतीय संग्राहलय में हाथी किस दिन प्रदर्शित
किया जायेगा
?
(a)  शनिवार                
(b) रविवार                                    
(c) मंगलवार   
(d) गुरूवार                     
(e) इनमे से कोई नहीं
13.दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित
आधार पर एक समूह का निर्माण करते है
. इनमे से कौन उस समूह से
सम्बंधित नहीं है
?
(a) चीता                                   
(b) काला जंगल                                
(c) रता वन
(d) पांडा
(e) ओत्ज़र्रेता वन
14.निम्नलिखित में से कौन सा पशु चीन का राष्ट्रिय
पशु है
?
(a) घोड़ा
(b) लोमड़ी       
(c) पांडा
(d) हाथी
(e) चीता
15.यदि चीता का संबंध हाथी से है और शेर का संबंध
घोड़े से है. और समान आधार पर हाथी किस से सम्बंधित है
?
(a) बाघ                       
(b) चीता
(c) पांडा                                               
(d) लोमड़ी
(e) इनमे से कोई नहीं
 Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1