Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning For BOB/IBPS Exams

Reasoning For BOB/IBPS Exams

Reasoning For BOB/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1

निर्देश (1-5):  दी गयी
जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:

नौ मित्र J, K, L, M,
N, O, P, Q
और R  एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ते है वे तीन अनुभागों XA, XB और XC में बांटा जाता है. प्रत्येक अनुभाग में केवल तीन छात्र ही है.
J अनुभाग XA में पढता है. Q अनुभाग XC में पढता है. L और M एक ही अनुभाग में पढ़ते है लेकिन वह R के साथ नहीं है. J और एक अनुभाग में नहीं
है
. N, R  के अनुभाग में नहीं है लेकिन नहीं अनुभाग  XB में है. O उस अनुभाग में है जिसमे या तो Q या तो K है या दोनों है. R
और Q एक अनुभाग में नहीं है. O ना ही N के साथ ना ही R के साथ है.
Q1. M निम्नलिखित में से किस अनुभाग में पढता है?
(a) XC
(b) XB
(c) XA या XC में से कोई एक
(d) निर्धरित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन सा समूह अनुभाग  XC में पढता है?
(a) LMO
(b) KOM
(c) KOQ
(d) LOJ
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) L अनुभाग XC में पढता है.
(b) K अनुभाग XB में पढता है.
(c) O अनुभाग XA में पढता है.
(d) R अनुभाग XA में पढता है.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. O
निम्नलिखित में से किस अनुभाग में पढता है?
(a) XA या XB में से कोई एक
(b)  XC या XB में से कोई एक
(c) XC
(d) निर्धरित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किस अनुभाग में पढ़ता है ?
(a) K, N
(b) L, M
(c) K, O
(d) P, R
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
निर्देश (6-10): दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
:
आठ छात्र आकाश, अक्षय, अनामिका, अनिल, अतुल्य, आकांक्षा, आदित्य और आरती स्कूल में सुबह प्रार्थना के
लिए एक सीधी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके खड़े है,
लेकिन जरूरी नहीं कि वे एक ही क्रम में है अक्षय
अनामिका के बाईं ओर से छठे स्थान पर है
आदित्य अनिल के निकटतम दायें स्थान पर है. अतुल्य  आरती के या तो दायें
या बाएं से छठे स्थान पर है
. आकांक्षा अनिल के दायें स्थान पर नहीं है. न तो आरती और न
ही अतुल्य
अक्षय के निकटतम बाएं स्थान पर ,है जो आकांक्षा के
बाईं ओर से दूसरे स्थान पर नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन आदित्य के दायें से
तीसरे स्थान पर है?
(a) आरती
(b) अतुल्य
(c) आकाश
(d) कोई भी आदित्य के दायें
से तीसरे स्थान पर नहीं है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. आकांशा की अनामिका से क्या स्थिति है ? 
(a) बाएं से तीसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) बाएं से चौथा
(d) निर्धरित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. आकाश और अक्षय के बीच में कुल कितने लोग बैठें है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. यदि आरती अनामिका के निकटतम दायें स्थान पर है तो निम्नलिखित
में से कौन रेखा के छोर पर बैठा है?
(a) अतुल्य, अक्षय
(b) आदित्य, अक्षय
(c) अक्षय, आरती
(d) आरती, अतुल्य
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
                                                                                                                                                                                               
Q10. निम्नलिखित में से कौन अतुक्य के बाएं से चौथे स्थान पर है?
(a) अनिल
(b) आदित्य
(c) आकांशा
(d) निर्धरित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
निर्देश (11-15): दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
:
यशिता, शुभम, साहिल, स्वाति और पूजा IBPS PO Mains परीक्षा 2016  के लिए पांच उम्मीदवार है, और IBPS PO Mains परीक्षा 2016 20 वीं नवंबर, 2016 को आयोजित की जाएगी. वे पाँच विभिन्न शहरों से हैं. इन शहरों में से एक आगरा है. वे अलग-अलग विषयों
में अव्वल हैं.
इन विषयों में से एक अंकगणित है  वे पीओ के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए
हैं लेकिन कोई भी समान बार उत्तीर्ण नहीं  है
और कोई भी पांच बार से अधिक उत्तीर्ण नहीं है
नोट : उनमें से एक ने पांच बार उत्तीर्ण हुआ है.
(i) स्वाति, जिसने तीन बार PO की लिखित
परीक्षा उत्तीर्ण की है
, जो व्यक्ति भागलपुर से है, वह डीआई में अच्छा है और जो व्यक्ति पटना से है परीक्षा हॉल में बैठे थे.
(ii) यशिता मौखिक तर्क में अच्छी है. स्वाति दिल्ली से है.
(iii) साहिल, जो चंडीगढ़ से है, दिआई में अच्छा नहीं है और योग्य 3 बार उत्तीर्ण हुआ है.
(iv) पूजा ने केवल एक बार लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की
है
.
(v) वह जो भागलपुर से है चार बार लिखित परीक्षा में
उत्तीर्ण हुआ है और मौखिक तर्क पर अच्छा
.
(vi) एक जो दिल्ली से है अंग्रेजी में अच्छा है.
(vii) एक जो परीक्षा में दो बार उत्तीर्ण हुआ है है
जनरल अवेयरनेस में अच्छा है
(viii) एक जो पटना से है
जनरल अवेयरनेस में अच्छा है
.
Q11. निम्न में से कौन अंकगणित में अच्छा है?
(a) पूजा
(b)साहिल
(c) स्वाति
(d) निर्धरित नहीं किया जा सकता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. किसने पूजा से अधिक बार
पीओ परीक्षा
उत्तीर्ण की है?
(a) शुभम
(b) साहिल
(c) स्वाति
(d) सभी लोग
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से
कौन पटना से है
?
(a) स्वाति
(b) यशिता
(c) शुभम
(d) पूजा
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. कितनी बार स्वाति ने पीओ परीक्षा में उत्तीर्ण की है?
(a) 4
(b) 2
(c) 3
(d) 5
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से
कौन आगरा से है
?
(a) साहिल
(b) पूजा
(c) यशिता
(d) स्वाति
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(b)
2. Ans.(c)
3. Ans.(d)
4. Ans.(c)
5. Ans.(d)
6. Ans.(d)
7. Ans.(a)
8. Ans.(b)
9. Ans.(c)
10. Ans.(d)
11. Ans.(b)
12. Ans.(d)
13. Ans.(c)
14. Ans.(d)
15. Ans.(b)


Reasoning For BOB/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Reasoning For BOB/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Reasoning For BOB/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_6.1



Reasoning For BOB/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_7.1
Reasoning For BOB/IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_8.1