Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022-...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 24th November

Topic – Inequality, Blood Relation, Syllogism

Directions (1-5): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों के साथ कुछ निष्कर्ष भी दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उचित उत्तर चुनिए:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q1. कथन: C≥N≥Y>A<W<B=L>D
निष्कर्ष I: A<C II: D>W

Q2. कथन: D≥R=Q≤P≤F>E>I<L>C
निष्कर्ष I: R<F II: E>C

Q3. कथन: S≤N≤P>W=K≥I≥G=M
निष्कर्ष I: W=M II: M<W

Q4. कथन: Q>X>D=M>K≤L=E<C
निष्कर्ष I: M<C II: K<Q

Q5. कथन: G>K>Y≥D<M≤S=T>P≥L
निष्कर्ष I: D<G II: S>L

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c)यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e)यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q6. कथन: सभी मेरीगोल्ड जेस्मिन हैं
सभी जेस्मिन डेज़ी है
कोई मेरीगोल्ड टुलिप नहीं है
निष्कर्ष: I. सभी जेस्मिन मेरीगोल्ड है
II. सभी टुलिप के डेज़ी होने की सम्भावना है

Q7. कथन: केवल कुछ गिटार वायलिन है
सभी वायलिन म्यूजिक है
कोई वायलिन साउंड नहीं है
निष्कर्ष: I. सभी म्यूजिक के गिटार होने की सम्भावना है
II. कुछ म्यूजिक साउंड है

Q8. कथन: कुछ गोल्ड बेंगल हैं
सभी बेंगल एंकलेट हैं
सभी सिल्वर गोल्ड हैं
निष्कर्ष: I. सभी गोल्ड के सिल्वर होने की सम्भावना है
II. कुछ सिल्वर के एंकलेट होने की सम्भावना है

Q9. कथन: कुछ ब्लैक ग्रीन हैं
केवल कुछ ग्रीन कलर हैं
सभी कलर पर्पल हैं
निष्कर्ष: I. सभी ब्लैक पर्पल है
II. कुछ पर्पल ब्लैक नहीं है

Q10. कथन: केवल कुछ मूवी ड्रामा हैं
केवल म्यूजिक अवार्ड है
कोई ड्रामा म्यूजिक नहीं हैं
निष्कर्ष: I. कुछ मूवी के म्यूजिक होने की सम्भावना है
II. कोई अवार्ड ड्रामा नहीं है

Directions (11-14): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें
एक परिवार की तीन पीढ़ियों में नौ सदस्य हैं और परिवार में तीन विवाहित जोड़े हैं। परिवार में केवल चार पुरुष सदस्य हैं। Q, T का पुत्र है, T जो P की पुत्रवधू है। X, V का पिता है। R, S की माता है, S जो U का पिता है। S, W का दामाद है। V अविवाहित है और U की आंट है। X, R से विवाहित नहीं है।

Q11. निम्नलिखित में से X का दामाद कौन है ?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) U

Q12. R, Q से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) पिता
(c) बहन
(d) ग्रैंडमदर
(e) भाई

Q13. निम्नलिखित में से कौन V का नेफ्यू है ?
(a) Q
(b) S
(c) R
(d) P
(e) T

Q14. T के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) T, U की माता है
(b) P, T का ससुर है
(c) X, T की माता है
(d) T, V की बहन है
(e) सभी सत्य हैं

Q15. यदि एक परिवार में 5 सदस्य हैं, K, P की सास है। L, R का पिता है। O, P का पुत्र है। R अविवाहित महिला है। तो K, O से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पिता
(c) आंट
(d) ग्रैंडमदर
(e) बहन

Solutions:

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 24th November | Latest Hindi Banking jobs_30.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 24th November | Latest Hindi Banking jobs_40.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 24th November | Latest Hindi Banking jobs_50.1

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022- 24th November | Latest Hindi Banking jobs_60.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *